राशन कार्ड यूनिट कैसे चेक करे 2021
राशन कार्ड में यूनिट कैसे चेक करें,राशन कार्ड का यूनिट कैसे चेक करें,Ration Card Unit Kaise Check Kare,राशन कार्ड यूनिट कैसे देखे ,राशन कार्ड में यूनिट चेक करने का तरीका-नमस्कार दोस्तों क्या आप भी एक राशन कार्ड धारक है ,तो आज का ये पोस्ट राशन कार्ड यूनिट कैसे चेक करे या राशन कार्ड यूनिट में अपना नाम कैसे देखे,आपके बहुत काम आने वाली है ,क्योकि कई बार ऐसा होता है आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम Ration Card List से हट जाता है ,फिर आपको उसे दोबारा यूनिट में शामिल करने के लिए आवेदन करना पड़ता है ,ऐसे में सदस्य का नाम राशन कार्ड में नाम शामिल हुआ कि नही ये पता लगाने के लिए बार बार आपको खाद्य विभाग की ऑफिस जाना पड़ता है
विषय -सूची
ऐसे में आज का ये पोस्ट राशन कार्ड में यूनिट कैसे चेक करे या Ration Card Unit Add Kaise Kare ,Ration card Unit List कैसे देखे आपकी पूरी सहायता करेगा,मैंने इस पोस्ट में राशन कार्ड यूनिट चेक करने का तरीका,राशन कार्ड में यूनिट कैसे जोड़े .सभी के बारे विस्तार से बात करेंगे .तो चलिए शुरू करते है .
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में यूनिट कैसे चेक करते है- Up Ration Card Unit Check
आज राशन कार्ड एक अहम दस्तावेज बन चूका है ,आज के समय में जिसका भी नाम राशन कार्ड लिस्ट में शामिल नही है ,उसे शायद ही कोई सरकारी सहायता,राशन,इत्यादि मिल सके ,आज भी बहुत से ऐसे लोग है जिनके परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड में शामिल नही है या फिर राशन कार्ड लिस्ट से नाम गायब हो गया है ,ऐसे में उन्हें कोई सरकारी सहायता,जैसे राशन,पीएम आवास योजना जैसे योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है,ऐसे में राशन कार्ड धारको को जरुरत पड़ती है राशन कार्ड यूनिट चेक करने की कि उनका नाम राशन कार्ड यूनिट में शामिल है की नही .
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश राज्य की राशन कार्ड में यूनिट चेक करने का तरीका बताया है ,आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके से अपने राज्य जैसे कि बिहार राशन कार्ड यूनिट,झारखण्ड,दिल्ली,राजस्थान,मुंबई,गुजरात,छत्तीसगढ़,तमिलनाडु,आंध्रप्रदेश,केरल,पंजाब,चंडीगढ़,मध्यप्रदेश,कर्नाटक इत्यादि राज्यों का राशन कार्ड यूनिट चेक कर सकते है
राशन कार्ड यूनिट में नाम शामिल होने के फायदे
आज लगभग हर परिवार चाहता है कि उसका नाम राशन कार्ड सूची में शमिल है ,क्योकि राशन कार्ड में नाम शमिल होने से उनको लगभग सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल जाता है
- Ration Card List में नाम होने से राशन कार्ड धारक को हर महीने 5 किग्रा./यूनिट के हिसाब से राशन मिलता है
- जबकि अन्त्योदय योजना के अंतर्गत 35 किलोग्राम राशन मिलता है
- देश भर में इस समय कोरोना की महामारी चल रही है ,जिससे सरकार राशन कार्ड धारको को फ्री राशन दे रही है
- Ration Card Soochi में नाम शामिल होने से आपको सरकारी योजनाओ जैसे पीएम आवास योजना,पेंशन योजना, इत्यादि का लाभ आसानी से मिल पाता है.
इसे भी जाने :-
- यूपी प्रवासी मजदूर सहायता योजना का पैसा कैसे चेक करे
- जनधन खाते का बैलेंस कैसे चेक करे
- पीएम किसान योजना की छठवीं क़िस्त कब आएगी
राशन कार्ड यूनिट से नाम कट जाने की वजह
आपने देखा होगा पहले राशन कार्ड में सभी सदस्यों का नाम शमिल होता है ,लेकिन फिर किसी वजह से राशन कार्ड से नाम गायब हो जाता है ,ये आपको तब पता चलता है जब आप कोटेदार के यहाँ राशन लेने जाते है , जाने ऐसा क्यों होता है राशन कार्ड यूनिट से नाम क्यों कट जाता है
- अगर एक ही व्यक्ति का नाम दो परिवार में जुड़ जाता है
- अगर राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक नही है तब भी आपका नाम राशन लिस्ट से गायब हो सकता है
राशन कार्ड में नए सदस्यों का नाम कैसे शमिल करे /राशन कार्ड यूनिट में नाम कैसे जोड़े
अब बात आती है ,अगर राशन कार्ड से नाम गायब हो जाये या कट जाए तो उसे दोबारा यूनिट में शमिल कैसे करे ,तो चलिए इसे भी जान लेते है ,राशन कार्ड यूनिट में नाम कैसे जोड़े या Ration Card Unit Kaise Add kare
राशन कार्ड यूनिट में नाम जोड़ने के लिए आपको अपने नजदीकी खाद्य विभाग की ऑफिस जाना होगा,अगर आप किसी ग्रामीण एरिया से है तो खाद्य विभाग की ऑफिस कलेक्ट्रेट ऑफिस में होगा ,आपको आधार कार्ड की कॉपी और एक एप्लीकेशन लिखकर खाद्य विभाग की ऑफिस में जमा करना होगा ,जहाँ पर कुछ शुल्क लेकर आपके राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम शामिल कर दिया जाएगा,ध्यान रखे राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने में करीब 2 से 3 दिन लगते है .
राशन कार्ड यूनिट में नाम कैसे चेक करे
अब बात आती है राशन कार्ड यूनिट चेक करने का तरीका क्या है ,ऑनलाइन राशन कार्ड यूनिट कैसे चेक करे,Ration card Unit Check Online तो चलिए ये भी जान लेते है .
राशन कार्ड में यूनिट चेक करने का सबसे अच्छा तरीका कि आप अपने राज्य के राशन कार्ड विभाग की offcial Site से ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर ले ,फिर उसमे आप यूनिट चेक कर ले
अगर आप Ration Card List Download करना नही जानते तो आप किसी जन सेवा केंद्र पर जाकर राशन कार्ड की प्रति डाउनलोड कर ले ,फिर उसमे परिवार के सदस्यों का नाम चेक कर ले ,तो चलिए इसे स्टेप by स्टेप सीख लेते है
Up Ration Card Unit Check Kaise Kare
- दोस्तों मैं उत्तर प्रदेश से हु तो मैं यहाँ पर उत्तर प्रदेश राशन कार्ड यूनिट कैसे चेक करे उसका उदाहरण देकर आपको समझाने का प्रयास कर रहा हु ,अगर आप किसी दुसरे राज्य से है तो आप अपने राज्य के offcial site पर जाकर अपना राशन कार्ड यूनिट चेक कर सकते है
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड यूनिट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Upfcs.nic.in लिंक पर जाना होगा
- इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर जाना होगा
- आप चाहे जहां से डायरेक्टली जा सकते हैं
- इस लिंक पर जाने के बाद आपके सामने यह नया पेज खुलेगा जहा पर आपको एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची पात्रता सूची पर क्लिक करना है (स्क्रीनशॉट देखे )
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट होगी आपको आपको अपना जिला चुनना है
- यह पर उदाहरण के तौर पर को चुन रहा हु .
- जिला चुनने बाद आप अगर आप किसी शहर में निवास करते है यानी नगर में निवास करते है तो आपको नगर वाले आप्शन में चुनना है
- लेकिन अगर आप किसी ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको निचे ग्रामीण वाले कालम से अपना ब्लाक चुनना है .
यह पर मै ग्रामीण क्षेत्र से हु तो मै ग्रामीण वाले कालम से KATEHARI ब्लाक को चुन रहा हु .
- अब आपके सामने अपने ब्लाक में आने वाले सभी गाँव व् ग्राम पंचायत की लिस्ट खुलेगी जहा पर आपको अपने ग्राम अथवा ग्राम पंचायत का चुनाव करना है .जैसे यह पर मैंने चुना है .
- आपके सामने एक नई लिस्ट खुलेगी जहा आप बारी-बारी से पात्र गृहस्थी वाले कॉलम फिर अंतोदय वाले कालम में अपना नाम ढूंढ सकते हैं नाम ढूंढने के बाद जब आपको अपना नाम मिल जाए तो राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करके अपने परिवार की राशन कार्ड लिस्ट की सारी डिटेल्स देख सकते हैं .
दोस्तों इस तरह आप किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश देख सकते है .आप चाहे तो पूरे गाँव कि पूरी राशन कार्ड लिस्ट निकल सकते है .और उसे प्रिंट कर सकते है
दोस्तों आज का यह पोस्ट राशन कार्ड यूनिट में अपना नाम कैसे चेक करें या राशन कार्ड में यूनिट कैसे चेक करे कैसी लगी जरूर बताएं और अगर आपका इसको लेकर कोई सवाल है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द ही आपके सवालो जवाब देंगे .