हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

जनधन खाते का बैलेंस कैसे चेक करे-Jan Dhan Account Balance

जनधन खाते का बैलेंस कैसे चेक करे

जनधन खाते का बैलेंस चेक करने का तरीका :पूरे देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से आम आदमी का जन जीवन काफी प्रभावित हो रहा है,जिसके चलते केंद्र सरकार जनधन खातों में पैसा ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है. ज्यादातर खाताधारक (jan dhan bank account holders) अभी भी बैलेंस पता करने के लिए अपने बैंक के ब्रांच जाते हैं. लेकिन लॉकडाउन की स्थिति में और कोरोना वायरस के खतरे को देखकर लोगों का बैंक जाना संभव नहीं है. ऐसे में आप सिर्फ एक मिस कॉल (Missed call) करके भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.तो आज के पोस्ट में यही जानकारी देने वाले है,जनधन खाते का बैलेंस कैसे चेक करे ,जन धन खाते में पैसा आया की नही कैसे पता करे,घर बैठे अकाउंट बैलेंस की जानकारी कैसे करे 

Jan Dhan Account Balance kaise Check Kare
Jan Dhan Account Balance kaise Check Kare

जनधन खाते का अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे 

जन धन खाते का बैलेंस चेक करने के बहुत सारे तरीके है ,मैं इस पोस्ट में सभी तरीको से Jan Dhan Bank Account Balance चेक करने का तरीका बताऊंगा,आपको जो भी तरीका पसंद आता है या आपके अकाउंट में जो भी तरीका काम करता है ,उसक इस्तेमाल करके आप जन धन खाते का बेलेन्स चेक कर सकते है .ये तरीका आपके अकाउंट पर निर्भर करता है तो चलिए जान लेते है प्रधानमंत्री जनधन खाते का बैलेंस कैसे चेक करे 

  • अगर आपका मोबाइल नंबर आपके  Bank Account से लिंक है या रजिस्टर है तो आपके खाते में जन धन का पैसा आने पर आपको उसका तुरन मैसेज मिल जाएगा आपको कहीं पर आने जाने की जरूरत नही है ध्यान रखे अगर आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक नही है तो आपको Jan Dhan Bank Account Balance की जानकारी massage से नही मिल पाएगी
  • यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है और आपके पास ATM Card  है तो आप किसी भी नजदीकी एटीएम पर जाकर अपना (Jan Dhan Khata Balance Check Kare) अकाउंट का बेलेन्स चेक कर सकते हैं
  • अगर आपके बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक है तो आप नजदीकी जन सेवा केंद्र,Common Service Center से जनधन का पैसा चेक कर सकते है

 

  • अगर आपके पास Internet Banking है तो आप उसके जरिये भी अपने लैपटॉप या मोबाइल पर लॉग इन करके अपना पीएम जन धन खाते का बैलेंस चेक कर सकते है
  • अब बात आती है अगर आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से जुड़ा हुआ है और आपका पता नही है कि आपको जनधन खाते का पैसा मिला है की नही तो  बैंक के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल दीजिये आपका जो भी बैंक बैलेन्स होता है वो SMS के जरिये आपके मोबाइल पर आ जाता है.
  • बैंक के अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए बैंक के Toll free नंबर गूगल पर सर्च कर सकते हैं.
  • आप चाहे तो अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल करके जनधन योजना का पैसा या Account Balance Check कर सकते है इसके लिए बस आपको कस्टमर केयर अधिकारी को अपने खाते से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करनी होती है ,जिसके बाद वह आपके खाते की बैलेंस की जानकारी आपको दे देता है

अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए बैंक का टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर 

SBI ग्राहक ऐसे चेक करें बैलेंस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए ये खास सुविधा शुरू की है. कोई भी जनधन खाताधारक 18004253800 या फिर 1800112211 पर कॉल करके अकाउंट का बैलेंस जान सकता है. ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करना होगा. कॉल करने के बाद आपको अपने खाते के बैलेंस के अलावा आखिरी 5 ट्रांजेक्शन के बारे में भी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 पर कॉल करके भी ये सभी जानकारियां ले सकते हैं.

PNB अकाउंट होल्डर्स ऐसे चेक करें बैलेंस
PNB खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस कॉल दे सकते हैं. इस नंबर पर मिसकॉल देने के बाद आपके खाते का बैलेंस का मैसेज आपके पास आ जाएगा. इसके अलावा आप BAL (space) 16 डिजिट का अंकाउंट नंबर लिखबर 5607040 पर एसएमएस भी करके इस बारे में जानकारी ले सकते हैं.

 Account Balance चेक करने के लिए सभी बैंको के Missed Call  Number

यहाँ पर मैंने सभी बैंको के Account Balance Check करने का Tollfree Number की जानकारी प्रदान की है ,आप निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करके अपने Bank Account Balance की जानकारी ले सकते है,लेकिन ध्यान रहे है आपको उसी नंबर से मिस्ड कॉल करना है जो आपके Bank Account से लिंक हो

  • Punjab National Bank : Missed Call Service- toll free number : 1800 180 2223 and 0120-2303090 
  • HDFC Bank : You can check your account balance:Call us on : 1800 270 3333 to get your account balance on SMS
  • Bank of India (BOI) : Account balance enquiry number is : 09015135135
  • UCO Bank : Balance Enquiry Toll Free Number: 1800 274 0123 Or 09278792787
  • Union Bank of India (UBI) :Missed Call Service: Balance Enquiry by Giving a Missed call to : 09223008586
  • Bank of Baroda (BoB) : Account Balance Check Missed Call Service : 8468001111 
  • ICICI Bank Account Balance9594612612
  • Canara Bank Account Balance Check : Enquire the Account Balance : 09015483483
  • Andhra Bank Balance Enquiry Number : 09223011300
  • Kotak Mahinda Bank : Account holders of Kotak Mahindra Bank can give a missed call : 18002740110
  • Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank Tollfree Balance Inquiry Number: 9986454440

 

दोस्तों आप ऊपर बताये गए तरीको में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है अगर आपका मोबाइल नंबर बंक्क में रजिस्टर्ड है तो अपने बैंक के टोल फ्री नंबर मिस्ड कॉल कीजिये 5 सेकंड के अंदर ही आपको आपके खाते के बैलेंस की जानकारी sms से आपको मिल जायेगी .

दोस्तों आज की ये पोस्ट जनधन खाते का बैलेंस कैसे चेक करे या पता करे आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये,साथ ही अगर आपका कोई सवाल या सुझाव  है तो कमेंट के जरिये भेज सकते है,ब्लॉग पर आने के लिए शुक्रिया !

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.