यूपी गन्ना पेमेंट स्टेटस कैसे देखे 2025
यूपी गन्ना भुगतान : उत्तर प्रदेश गन्ना किसान भाइयो का हमारे ब्लॉग Techutips.com पर स्वागत है ,जैसा कि मैंने आपको पहले ही आपको Caneup Ganna Parchi Calender कैसे देखे, की जानकारी प्रदान की थी ,अब किसान भाई गन्ना तौल करा चुके है अब उन्हें इन्तजार है Up Ganna Payment 2025 का ,तो आज के इस पोस्ट में मैंने Up Ganna Payment कैसे चेक करे,UP Ganna Payment Kaise Check Kare,उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान कैसे देखे ,जो भी किसान भाई गन्ना तौल कर चुके है तो इस तरह से आप Up Ganna Payment 2025 चेक कर सकते है .
विषय -सूची
उत्तर प्रदेश गन्ने का पैसा कैसे चेक करे,आया की नही
आज के पोस्ट उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकारी प्रदान करेंगे -अगर आप भी गन्ना तौल कर चुके है तो पोस्ट को लास्ट तक पढ़े ,आज के पोस्ट में गन्ना भुगतान से सम्बन्धित जैसे कि Up Ganna Payment कैसे चेक करे ,गन्ने का पैसा आया कि नही ,उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकारी,Ganna Payment Status ,Uttar Pradesh Ganna Payment 2025 Kaise Check Kare के बारे में सभी जानकारी प्रदान की जायेगी .आप चाहे तो गन्ना भुगतान की जानकरी के लिए सीधे बैंक भी जा सकते है ,फिलहाल मैं आपको ऑनलाइन गन्ना भुगतान –Up Ganna Payment कैसे चेक करे 2025 के बारे में बताऊंगा .
आप चाहे तो निचे दिए गए विडियो को देख कर स्टेप By स्टेप आसानी से समझ सकते है |
गन्ना भुगतान कब तक होगा 2025
Up Ganna Payment कैसे चेक करे 2025 :- अगर आप जानना चाहते है कि आपके गन्ना का भुगतान आखिर कब तक होगा .तो आपको बता दे ,जैसे ही आप गन्ना मिल पर गन्ना तौल कर देते है ,उसके 10 से 15 दिन बाद गन्ना मिल आपके गन्ने का पैसा आपके खाते में ट्रान्सफर कर देगा ,जिसकी जानकारी आप घर बैठे मिल जायेगी आप चाहे तो अपनी मोबाइल से इस पोस्ट में बताये गए तरीके से आसानी से UP Cane Payment Status चेक कर सकते है .
इसे भी जाने :-
उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान UP Cane Ganna Payment status की जानकरी कैसे देखे
दोस्तों उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकारी चेक करना या पता करना बहुत आसान है ,इसके लिए बस आपको अपनी मिल के Offcial गन्ना वेबसाइट पर जाना है ,उसके बाद आपको किसान कोड और ग्राम कोड के द्वारा वहां पर लॉग इन करना है ,फिर गन्ना भुगतान के आप्शन पर क्लिक करना है ,आपको आपके Ganna Payment की जानकारी मिल जायेगी .चलो इसे स्टेप By स्टेप सीखते है .
- सबसे पहले आपको गन्ना सूचना प्रणाली (sis) पर जाना है ,आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके जा सकते है
- फिर आपको दाये साइड में दिए गए आप्शन किसान भाई अपनी मिल को चुने वाले आप्शन पर क्लिक करना है (मोबाइल को डेस्कटॉप मोड में कर ले )
नोट-अगर आप अपनी मिल के Offcial Site के बारे में जानते है तो डायरेक्टली जा सकते है ,जैसे मेरे पास का गन्ना मिल का वेबसाइट http://www.bcmlcane.in तो मैं इसे गूगल में सर्च करके इसे ओपन करूँगा,आप भी गूगल में अपनी मिल के साईट पर जा सकते है या फिर ऊपर बताये गए आप्शन से जाए
- अपनी गन्ना किसान मिल को चुनने के लिए अपना जिला और गन्ना मिल का चयन करे
- चयन करने के बाद आपके सामने आपकी गन्ना मिल से सम्बन्धित साईट खुल जायेगी
- अब आपको किसान/अधिकारी लॉगइन वाले आप्शन का चुनाव करना है
- फिर आपको किसान चयन को चुनना है
- इसके बाद आपको ग्राम कोड और कृषक कोड डालकर लॉग इन करना है
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने आपके गन्ना खाते से सम्बंधित सभी जानकारी ओपन हो जायेगी .
- आपको गन्ना भुगतान वाले आप्शन को चुनना है
- आप देखेंगे अगर आपका गन्ना भुगतान-Ganna Payment हुआ है तो वहां पर उसकी जानकारी मिल जाएगी .
- आप चाहे तो स्क्रीन शॉट में उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकारी देख सकते है .
- दोस्तों इस तरह से आप अपने गन्ना भुगतान की जानकारी , Up Ganna Payment कैसे चेक करे मिल जायेगी .
दोस्तों मैंने आज की पोस्ट में उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकरी कैसे देखे ,Up Ganna Payment कैसे चेक करे के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिस की ,फिर अगर आपको उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान से सम्बन्धित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट कर सकते है ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !
Bulandshahr m post Shikarpur village Bhatola ka ganna payment 2020 ka kB aayega
2020 ka hai bhai to aap mil pr sampark kare