हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

E Aadhar Download Kaise Kare-ई आधार डाउनलोड करें

E Aadhar Download Kaise Kare-ई आधार डाउनलोड करें

E Aadhar Download Kaise Kare

E Aadhar Download Kaise Kare:अगर आपने यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के पास  Aadhar Card  के लिए आवेदन किया है और अभी तक आपके पास Aadhar Card नहीं पहुंचा है तो ऐसे में आप क्या करेंगे ,अगर किसी कारण से आपका आधार कार्ड खो गया है तब आप क्या करेंगे? आज हम इस पोस्ट इसी समाधान के बारे में बात करेंगे,आज के इस पोस्ट में E Aadhar Download Kaise Kare,ई आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते है या इन्टरनेट से ई आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे के बारे में विस्तार से बात करेंगे

E Aadhar Card Download Kaise Kare

E Aadhar Card Download Kaise Kare

दोस्तों आप ने देखा होगा जब आप आधार के लिए आवेदन करते हैं तो आधार प्रक्रिया पूरा होने में 15 दिन का समय लग जाता है. सफलतापूर्वक वेरीफिकेशन होने के बाद आपका आवेदन यूआईडीएआई से स्वीकृत हो जाता है और इसका अपडेट आपके मोबाइल पर आ जाता है.

ई आधार क्या है ,ई आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

जैसा कि आप सभी जानते है कि जब हम आधार कार्ड के लिए आवेदन करते है या फिर कोई अपडेट ,जैसे कि नाम पता जन्मतिथि इत्यादि में बदलाव करते है तो डाक द्वारा घर तक आधार कार्ड पहुचने में 10 से 15 दिन लगते है ,आपने ये भी देखा होगा कभी कभी तो Adhar card घर तक लेट लपेट पहुच भी जाते है और कभी कभी तो किन्ही वजहों से पहुच भी नही पता है ,जिसकी वजह से Aadhar card धारक को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ,ऐसे में उसे इन्टरनेट से E Aadhar Card Download करने की जरुरत पड़ती है ,इस पोस्ट में मैंने ई आधार कार्ड से सम्बन्धित सभी जानकारी प्रदान करने की कोशिस की है जैसे कि- मोबाइल से E Aadhar Card Download Kaise Kare

Also Read:-

E Aadhar Card Download कैसे करते है 

दोस्तों आपको बता दे इन्टरनेट से आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है ,आप दो तरीके से इन्टरनेट से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है मैं यहाँ पर आपको दोनों तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बताने वाला हु .

आधार कार्ड नंबर या एनरोलमेंट नंबर से ई आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

दोस्तों बता दे इन्टरनेट से ई आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर इन दोनों में से किसी एक की जानकरी होनी जरुरी है तभी आप Internet Se E Aadhar Card Download कर सकते है   तो चलिए जान लेते है E Aadhar Card Download Kaise Kare

  • Internet से E Aadhar Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको  e-Aadhaar वेबसाइट पर जाना होगा
  • आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके E-Aadhaar Download की वेबसाइट पर जा सकते है 
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • अब यहाँ पर Enrolment ID या आधार नंबर से ई आधार कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प चुनें.
  • अगर आपने एनरोलमेंट आईडी सेलेक्ट किया है तो आधार के डीटेल्स डालें. जैसे 28 अंक का एनरोलमेंट नंबर या एकनॉलेजमेंट नंबर, नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड भरें.
E Aadhar Card Download Kaise Kare

E Aadhar Card Download Kaise Kare

  • अगर आपने आधार का ऑप्शन चुना है तो 12 अंक का आधार नंबर और दूसरी जानकारी भरें.
  • अगर आपने वर्चुअल आईडी बनाया है तो 16 अंक का वर्चुअल आधार आईडी डालें. ओटीपी पासवर्ड के लिए क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार वैलिडेट करने के लिए ओटीपी भेज दिया जाएगा. इसे भरकर वैलिडेट और डाउनलोड पर क्लिक करना होगा.
  • आपके कंप्यूटर पर या मोबाइल पर  ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. यह पासवर्ड से सुरक्षित होगा  इसे आप डिजिटल प्रारूप में सेव कर सकते हैं या इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
E Aadhar Card Pdf File को Open कैसे करे 

e-Aadhaar PDF फाइल को खोलने के लिए आपके मोबाइल या स्मार्टफोन में एक PDF Viewer होना अनिवार्य है. इस  App के बिना आप कोई  पीडीएफ फाइल ओपन नही कर सकते है

आधार कार्ड जोकि एक पीडीऍफ़ फार्मेट में होता है  Desktop या Laptop  Users के लिए अपने कंप्यूटर में कोई PDF Software जैसे Adobe Reader, Foxit Reader इत्यादि Install करना होगा. बिना कोई सॉफ्टवेयर के ई आधार कार्ड को ओपन नही किया जा सकता

मान लेते है आपके मोबाइल या लैपटॉप में पीडीऍफ़ viewer एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर है ,अब जब अपना download ई आधार कार्ड ओपन करते है तो आपसे पासवर्ड मांगता है

ध्यान रखें कि आधार कार्ड की डाउनलोड की गई फाइल का पासवर्ड 8 कैरेक्टर्स का होगा. जोकि आपका नाम और जन्मतिथि से मिलकर बनता है

पासवर्ड आधार कार्ड में दिये गये नाम के पहले 4 लेटर्स और उसके बाद अपना जन्म का वर्ष लिखना होगा. उदहारण के तौरअगर आपका नाम राधिका (RADHIKA) है और आपके जन्म का साल 1996 है तो आपका पासवर्ड RADH1996 होगा. इस तरह से नाम और जन्मतिथि का कॉम्बिनेशन होता है आधार कार्ड का पासवर्ड ,आशा है आप समझ गए होंगे कि ई आधार कार्ड को ओपन कैसे करते है .

 

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में इन्टरनेट से E Aadhar Download Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने की कोशिस की ,आशा है आपको पसंद आई होगी,इन्टरनेट से जुड़े कुछ और बेहतरीन टिप्स के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहे,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !

COMMENTS (1)