WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
pubg भी हुआ भारत में बंद

बड़ी खबर-PUBG भी हुआ भारत में बंद|PUBG Ban In India

PUBG  भी हुआ भारत में बंद ,युवा वर्ग निराश 

PUBG भी हुआ भारत में बैन :भारत सरकार लगातार विदेशी अप्प को बैन करने में लगी है ,अभी कुछ समय पहले TIKTok समेत कई चीनी अप्प्स को भारत में बैन कर दिया है .इसी तरह आज फिर युवाओ को सबसे चहेता एप्लीकेशन PUBG Game को भारत में बैन कर दिया है ,इस तरह कुल मिलाकार 118 मोबाइल एप्लीकेशन को बैन कर दिया गया है

सरकार की तरफ़ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है की ये ऐप भारत के लिए ख़तरा हो सकते हैं.118 ऐप्स में पबजी सहित कई पॉपुलर ऐप्स भी शामिल हैं. PUBG पर इससे पहले भी डेटा लोकलाइजेशन को लेकर सवाल उठ रहे थे. हालाँकि हाल ही में कंपनी ने अपनी पॉलिसी में भी बदलाव किए थे. आपको बता दे PUBG Mobile Lite भी बैन कर दिया गया है. ये PUBG  मोबाइल का लाइट वर्जन था.

इन सभी ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और आईओएस से बैन किया जा रहा है. यानी एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में ही ये ऐप्स नहीं काम करेंगे. अभी ये ऐप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर देखे जा सकते हैं.

pubg भी हुआ भारत में बंद
pubg भी हुआ भारत में बंद

जाने PUBG क्यों बंद हुआ  – PUBG Ban Reason In India 

अब जानते है कि आखिर PUBG को बंद हुआ ,pubg के बंद करने के क्या कारण है, PUBG Game को बंद करने के सम्बन्ध में सरकार की तरफ़ से जारी  बयान में  कहा गया है की ये PUBG समेत 118 मोबाइल  ऐप भारत के सुरक्षा लिए ख़तरा हो सकते हैं.इससे पहले भी सरकार  PUBG पर डेटा लोकलाइजेशन को लेकर सवाल उठ रहे थे. साथ ही जारू बयान में कहा ,गया है कि हाल ही में कंपनी ने अपनी पॉलिसी में भी बदलाव किए थे.जो यूजर की डाटा की सुरक्षा के लिए ठीक नही थे .

फिलहाल सरकार को जो सही लगा उसने किया ,लेकिन इससे pubg गेम को पसंद करने वाले युवा काफी परेशान दिखे .

सवाल :-क्या मोबाइल में इंस्टाल PUBG Game काम करेगी ?

हो सकता है ,कि उपरोक्त हेडिंग आपका सवाल हो तो मैं आपको बता दू ,कि अभी हो सकता है कि मोबाइल में इंस्टाल PUBG Apps काम करे ,लेकिन आने वाले 1 से 2 दिनों में आपके मोबाइल में इंस्टाल PUBG भी बंद हो जाए ,वो काम करना बंद कर देगी

अब सरकार पर डिपेंड करता है कि वो ऐप्स का फंक्शन बंद करेगी या नहीं. ऐसी स्थिति में सरकार टेलीकॉम कंपनियों और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के जरिए ऐप्स का फंक्शन ब्लॉक करा  सकती है. डेटा लोकलाइजेशन का जहां तक सवाल है पबजी की तरफ़ से ये साफ़ कर दिया गया था कि भारत का डेटा भारत में ही स्टोर किया जाता है.

भारत में बैन एप्लीकेशन कैटेगिरी में एंटी वायरस, कैमरा ऐप, क्लीनर ऐप, मेमोरी बूस्टर, ऐप लॉक और वीपीएन शामिल हैं.ये हैं वो ऐप्स जिन्हें बैन कर दिया गया है..

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.