हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है ?

विश्व का सबसे अमीर आदमी कौन है ?

विश्व का सबसे अमीर आदमी कौन है 2020,भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है,दुनिया का सबसे अमीर आदमी 2020,दुनिया के सबसे अमीर आदमी 2020,दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी,दुनिया के 100 सबसे अमीर लोग List.एशिया का सबसे अमीर आदमी

दोस्तों आज के इस पोस्ट हम  दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन है ?भारत का सबसे अमीर आदमी  कौन है,एशिया का सबसे अमीर आदमी कौन है , दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी के बारे में जानेंगे क्योकि परीक्षाओ और जनरल नॉलेज में अक्सर ये सवाल पूछे जाते है,और हमे भी दुनिया के सबसे अमीर आदमी के बारे में पता लोग भी इन्टरनेट पर ऐसे सवाल पूछते रहते है .कि विश्व का सबसे धनी व्यक्ति कौन है ?2020 में दुनिया सबसे अमीर आदमी कौन है ?तो आज के पोस्ट में कुछ ऐसे ही लोगो के बारे जानकारियां उपलब्ध कराने वाले है .

दुनिया का सबसे अमीर आदमी बने जेफ़ बेजोसदुनिया का सबसे अमीर आदमी बने जेफ़ बेजोसदुनिया का सबसे अमीर आदमी बने जेफ़ बेजोस
दुनिया का सबसे अमीर आदमी बने जेफ़ बेजोस

दुनिया का सबसे अमीर आदमी  की सूची 2020

दोस्तों  दुनिया के सबसे अमीर आदमी के बारे में बताने से पहले आपको बता दे ,अमीर आदमियों की लिस्ट हर दुसरे तीसरे महीने में बदलती रहती है ,फिलहाल वर्तमान की स्थिति के अनुसार दुनिया या विश्व का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है उसके बारे में जान लेते है

आपको बता दे  कुछ समय पहले दुनिया के सबसे अमीर आदमी MicroSoft के संस्थापक बिल गेट्स थे ,लेकिन हाल में ही बिल गेट्स को पछाड़ कर दुनिया के सबसे अमीर आदमी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस बन गए ,जिनकी कुल संपत्ति-187 अरब डॉलर बताई गयी है ,इस बार इनकी  संपत्ति में इजाफा  करीब 72.1 अरब डॉलर की हुई  और अब  दूसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, जिनकी कुल संपत्ति-121 अरब डॉलर है .इस साल इनकी संपत्ति में इजाफा 7.5 अरब डॉलर की हुई

जबकि तीसरे स्थान पर फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग, जिनकी कुल संपत्ति-102 अरब डॉलर है . इस साल संपत्ति में इजाफा 23 अरब डॉलर का हुआ है

वही पर टेस्‍ला के सीईओ एनल मस्‍क अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। उन्‍होंने भारत के मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ यह स्‍थान हासिल किया है। हाल में ही  टेस्‍ला इंक के शेयर में को 11 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया और इससे एलन मस्‍क की संपत्ति में 7.8 अरब डॉलर (लगभग 58,350 करोड़ रुपए) का इजाफा हो गया। यह रिपोर्ट 8 अगस्त 2020 का जोकि indiatv की वेबसाइट से लिया गया है

इसके साथ ही एलन मस्क अब दुनिया के चौथे सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। पहले यह स्‍थान मुकेश अंबानी के पास था। मुकेश अंबानी अब छठे स्‍थान पर आ गए हैं।

दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी की लिस्ट 

दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की मैंने यहाँ पर फोटो डाल दी  है ,इसमें आप टॉप 10 अमीर लोगो की लिस्ट देख सकते है

दुनिया के सबसे अमीर आदमी 2020
दुनिया के सबसे अमीर आदमी 2020
 एशिया का सबसे अमीर आदमी कौन है ?

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को पछाड़कर अलीबाबा के संस्थापक जैक मा एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। एशिया के सबसे अमीर आदमी में पहले नंबर पर खड़े मुकेश अंबानी वैश्विक शेयरों के साथ तेल की कीमतों में गिरावट के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

एशिया के सबसे अमीर आदमी जैक मा
एशिया के सबसे अमीर आदमी जैक मा

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक जैक मा एशिया के सबसे अमीर आदमी बने। एशिया के सबसे अमीर आदमी में गिने जाने वाले  जैक मा अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के संस्थापक हैं। उन्होंने 44.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया, जो अंबानी से $ 2.6 बिलियन अधिक है।

भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है ?

बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में इस साल भी मुकेश अंबानी 47.3 अरब डॉलर यानी करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये की दौलत के साथ टॉप पर हैं. बता दें कि मुकेश अंबानी लगातार 11वें साल भारत के टॉप अमीर के पायदान पर काबिज हैं. आइए बताते हैं कि इस साल मुकेश अंबानी की दौलत कितनी बढ़ी और उनके अलावा इस लिस्ट में और कौन से भारतीय शामिल हैं.

bharat ke sabse amir aadmi mukesh ambani

  1.  मुकेश अंबानी कुल दौलत— 47.3 अरब डॉलर 1 साल में बढ़ी— 9.3 अरब डॉलर
  2. Wipro के चेयरमैन अजीम प्रेमजी कुल दौलत— 21 अरब डॉलर 1 साल में बढ़ी— 2 अरब डॉलर
  3. आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन व सीईओ लक्ष्मी निवास मित्तल कुल दौलत— 18.3 अरब डॉलर 1 साल में बढ़ी— 1.8 अरब डॉलर
  4. हिंदुजा ब्रदर्स कुल दौलत— 18 अरब डॉलर
  5.  पालोनजी मिस्त्री कुल दौलत— 15.7 अरब डॉलर
  6.  शिव नादर कुल दौलत— 14.6 अरब डॉलर
  7.  गोदरेज फैमिली कुल दौलत— 14 अरब डॉलर
  8. दिलीप सांघवी कुल दौलत— 12.6 अरब डॉलर
  9. कुमार मंगलम बिड़ला कुल दौलत— 12.5 अरब डॉलर
  10. गौतम अडानी कुल दौलत— 11.9 अरब डॉलर

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.