हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

मोदी के मन की बात पर फूटा लोगो का गुस्सा-जाने विस्तार से

मोदी के मन की बात पर फूटा लोगो का गुस्सा-जाने विस्तार से

युवा अब रोजगार मांगता ,बहुत हो गयी मन की बात अब करो काम की बात 

मोदी सरकार को सत्ता में आये करीब 6 साल बीत गए है ,मोदी जी हर महीने अपने देश वासियों से मन की बात कार्यक्रम अपने मन की बात करते है ,लोगो को बताते है ,कि उनकी सरकार क्या कर रही है ,देश के लोगो को बताते है कि देश को बेहतरीन बनाने के लिए लोगो को क्या किया जाना चाहिए ,लोग भी हर महीने उनकी इन बातो को सुनते थे ,लेकिन इस बार कुछ उल्टा हो गया ,इस बार लोगो को जिनमे से खासकर युवा वर्गों को मोदी की मन की बात पसंद नही आयी ,

मोदी के मन की बात पर फूटा लोगो का गुस्सा

मोदी के मन की बात पर फूटा लोगो का गुस्सा

और आएगी भी क्यों ,मोदी सरकार हर महीने मन की बात कार्यक्रम करती है ,लेकिन उनके इस कर्यक्रम के दौरान देश में जो चल रहा है ,जो जरुरी मुद्दा है ,उसकी बात वो अपने कार्यक्रम में नही करते .इसी बात को लेकर युवाओ में गुस्सा है ,जिसका परिणाम है ,कि

Youtube पर उनके ऑफिसियल Youtube चैनल के विडियो पर Like से ज्यादा Disliked है ,उसके बाद कमेंट सेक्शन में युवाओ ने जी भर के मोदी सरकार के खिलाफ कमेंट किया .

आईये जानते है किस बात का गुस्सा है युवाओं में मोदी सरकार के ऊपर 

हम लोगो की नाराजगी का पता उनके कमेंट पढ़कर लगाये है ,जिसमे युवा ,वर्ग ,खासकर ऐसे युवा वर्ग जो  नौकरी की तलाश में तैयारी कर रहे है ,जिन्होंने पिछले साल RRB NTPC ,RRB Group D का फार्म भरा था ,जिसका अभी तक न कोई Exam Date आई है ,और न ही परीक्षा कराने के लिए किसी एजेंसी का चुनाव हुआ है ,इसके साथ ही स्टूडेंट गुस्सा है SSC Exam को लेकर ,साथ ही इस कोरोना के दौरान कराये जाने वाले एग्जाम Neet और JEE को लेकर भी गुस्सा है ,

कि सरकार आखिर कब तक करोडो छात्रो को धोखा देगी ,कब रेलवे का पेपर होगा ,कब रिजल्ट निकलेगा ,vacancy कब आएगी , सरकार कब किसानो और स्टूडेंट के बारे में सोचेगी ,सरकार कब मन की बात में छात्रो के विषय पर बात करेगी

हुआ ये कि प्रधान मंत्री मोदी कभी अपने कार्यक्रम के दौरान रोजगार की बात नही की ,नौकरियां कम हो रही है ,बेरोजगारी बढ़ रही है ,इस पर बात नही की ,और न ही कोई मिडिया इन बेरोजगार छात्रो की बात करती है ,इसलिए सभी तैयारी करने वाले छात्र मोदी सरकार के सारे विडियो पर dislike करना शुरू कर दिया .यह खबर आग की तरह फ़ैल गयी ,फिर क्या हर स्टूडेंट जो रोजगार चाहता है ,वो आता गया ,video को न पसंद करता गया .मैंने यहाँ पर कुछ पॉइंट दिए जिसकी बातो को लेकर बेरोजगार युवा वर्ग गुस्सा में है .

इसके साथ ही गुस्सा है लोग मीडिया जो फ़ालतू के डिबेट कराते रहते है ,लेकिन कभी बेरोजगारी,अर्थव्यवस्था,परीक्षा,इत्यादि मुद्दों की बात अपने समाचार चैनल पर नही करते है ,इस समय बहुत तेजी से दो hashtag के साथ video और पोस्ट शेयर किये जा रहे है

  • रोजगार की बात नही करते
  • अर्थव्यस्था की बात नही करते है
  • लगातार नौकरिया कम करते जा रहे है ,
  • परीक्षाएं 2 साल में भी नही करा पाते
  • रिजल्ट भी देने में देरी

विडियो यहाँ से देख सकते है :-

COMMENTS