प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2019|किसान पेंशन योजना 2019|किसान पेंशन योजना|प्रधान मंत्री किसान पेंशन योजना 2019 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म| pm kisan pension yojana 2019| pradhan mantri kisan pension yojana online apply|पीएम किसान पेंशन योजना|मोदी किसान पेंशन योजना PMKPY
विषय -सूची
अभी हाल में ही मोदी सरकार ने एक बार फिर सत्ता में आई ,मोदी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में कई योजनाओ जैसे प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना ,प्रधानमंत्री शौचालय योजना,प्रधान मंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी ,जो देश हित में काफी सराहनीय रही ,इस तरह से आज कई योजनाये देशभर में संचालित हो रही है .
दोस्तों क्या आप जानते है कि प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभी हाल में ही एक नयी योजना की शुरुआत की है .जिसका नाम Pradhanmantri Kisan Pension Yojana या Pm Kisan Pension Yojana (प्रधानमन्त्री किसान पेंशन योजना) रखा गया है .तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Pm Kisan Pension Yojana के बारे पूरी जानकारी देने वाले है कि जैसे कि Kisan Pension Yojana Kya Hai, Pm Kisan Pension Yojana Online Application , Pm Kisan Pension Yojana Form,प्रधानमन्त्री किसान पेंशन योजना की पात्रता,प्रधानमन्त्री किसान पेंशन योजना आवेदन कैसे करे .तो चलिए विस्तार से जानते है Pm Kisan Pension Yojana के बारे में .
इन्हें भी जाने :
- [नई सूची] प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2019 में अपना नाम कैसे देखे
- उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे।How to Check Electricity Bill
- Paytm Se Online Bijli Bill Kaise Jama Kare
- Uttar Pradesh Ration Card List 2019 में अपना नाम कैसे देखे
प्रधानमन्त्री किसान पेंशन योजना 2019 क्या है ( Pm Kisan Pension Yojana)
Pm Kisan Pension Yojana देश के किसानो के हित में शुरू की गयी एक महत्वाकांक्षी योजना है ,जिसके तहत 60 वर्ष के किसानो को 3000 रूपये/माह पेंशन के रूप में दिया जाएगा.इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान की उम्र 18 से 40 के बीच होना चाहिए.
जानकारी के लिए बता दे इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले आपको इस योजना के अंतर्गत पहले आपको इसका प्रीमियम भरना होगा ,जो उम्र के अनुसार होगा जैसे इस योजना में 18 वर्ष के किसानो को 55 रूपये/माह का प्रीमियम भरना होगा .जबकि 29 साल के किसानो को 100 रूपये/माह का प्रीमियम भरना होगा .प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना (PMKPY) योजना को चुनने वाले किसानों को 60 साल की आयु पूरा होने पर 3,000 रुपए मासिक की पेंशन मिलेगी।इसका प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) करेगा।
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना (PMKPY) आवेदन हेतु पात्रता
- प्रधानमन्त्री किसान पेंशन योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के किसान ले पाएंगे.60 वर्ष पूरा करने के पश्चात 3000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरुरी है
- Pm Kisan Pension Scheme देश भर के सभी छोटे और सीमांत किसानों के लिए शुरू की गयी योजना है
- Pm किसान योजना का लाभ लेने के लिए पहले 18 साल के किसान को 55 रुपया मासिक अंशदान करना होगा जिसके बाद ही वो इस योजना का लाभ उठा पाएंगे
- PM Kisan pension Yojna की सबसे खास बात यह है कि इसका मासिक प्रीमियम आप सीधे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जमा कर सकते है.
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया व एप्लीकेशन फॉर्म
- दोस्तों यहा पर बताना चाहुगा कि केंद्र सरकार ने अभी सिर्फ इस योजना का ऐलान किया है .फिलहाल अभी प्रधान मंत्री किसान पेंशन योजना के लिए कोई भी ऑनलाइन,ऑफलाइन ,एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की सुविधा प्रारंभ नही कीई गयी है (pm kisan pension scheme 2019 उम्मीद है केंद्र सरकार जल्द ही किसान पेंशन योजना 2019 का ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो जायेगा .
- केंद्र सरकार जैसे ही कोई Pm kisan Yojana pension Yojana से सम्बन्धित कोई लिंक या वेबसाइट जारी करती है आपको अपडेट करा दिया जायेगा .तब तक के लिए हमारे वेबसाइट-Techutips.com के साथ बने रहे
दोस्तों आज के इस पोस्ट में PM Kisan Pension Yojana के बारे में दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी ,कमेंट करके बताये ,साथ ही अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे,धन्यवाद !
सर मै किसान सम्मान योजना की रासी मध्यप्रदेश में कब मिलेगी या और भी इन्तजार करना होगा
प्रकाश गिरी जी उत्तर प्रदेश और बाकि और राज्य में तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ मिलने लगा है,हो सकता है आपके राज्य में भी मिल रहा हो लेकिन आपकी कुछ गड़बड़ी की वजह से इस योजना का लाभ न मिल रहा हो अतः एक बार आप अपने फार्म की जांच करा ले .