Paytm Se Bijli Bill Kaise Bhare-पूरी जानकारी

Paytm Se Bijli Bill Kaise Jama Kare 

हेल्लो दोस्तों ! आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है  Paytm Se Bijli Bill Kaise Bhare.How To  Pay Electricity Bill Online Using Paytm .आज भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नही है  कि बिजली घर जाकर BIjli Bill Payment करे .वैसे भी आज चाहे Online Bijli Bill Payment  करना हो या electricity Bill Check करना हो या फिर ऑनलाइन गैस सब्सिडी की जानकरी लेनी हो ये सब काम  घर बैठे मात्र एक फ़ोन से हो जाते है .So Guys आज के इस पोस्ट Paytm Se Electricty Bill Payment Kaise Kare से आप सभी  को घर बैठे बिजली देखे और भुगतान करने के तरीके के बारे में बताने वाला हु.

Paytm se bijli bill jama kaise kare
Paytm se bijli bill jama kaise kare

Paytm Kya Hai Paytm Ka Use Kaise Kare ?

How To Pay Electricity Bill Pay Online Using Paytm को जानने से पहले हमे paytm के बारे में जानना होगा .Digital India के इस दौर शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Paytm का नाम न सुना हो .जो भी आज इन्टरनेट से जुड़ा है .वहा paytm के बारे में कुछ न कुछ जरुर जानता  है.फिर भी  मैं यहाँ पर paytm के बारे में थोड़ी जानकरी दे देता हु.

दोस्तों Paytm एक मोबाइल वॉलेट app है .जिसमे आपको अपने debit card या Credit card से आपको balance add करना पड़ेगा जिससे बाद आप  घर बैठे Movie Tickets,Bus/Train Ticket,Money Transfer ,Mobile Recharge,Online Shoiping etc आप आसानी से कर सकते है .वैसे paytm का इस्तेमाल इन सबके  अलावा भी और भी स्थान पर किया जाता है .जिसमे से एक Online Electricity Bill Check /Payment करना भी है . 

 Paytm से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरे 

दोस्तों paytm से बिजली बिल चेक व जमा भी कर सकते है .Online Electricity Bill Check /Payment paytm के माध्यम से करना बेहद आसान है.आप बस कुछ ही मिनटों आप paytm से Online Electricity Payment कर सकते है .तो चलिए जानते है .Paytm से Online Bijli Bill Kaise jama kare 

  • Electricity सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको अपना स्टेट (राज्य ) चुनना है (उदाहरण के तौर पर मै उत्तर प्रदेश choose कर रहा हु.)
  • अब राज्य चुनने के बाद आपको Electricity Board चुनना है जैसे मैंने Uttar pradesh Power Corporation Ltd(UPPCL) को चुना है .
  • अब आपको अपना डिस्ट्रिक्ट चुनना है जहा पर अगर आप ग्रामीण से है तो Rural अगर शहरी से है Urban चुनेंगे
    अब अपना Account id/Consumer Number लिखे और Procced पर क्लिक करे
    Procced पर क्लिक करते ही आप देखेंगे आपकी सारी डिटेल्स दिखने लगेगी .

  • जिसमे सबसे निचे आप देख सकते है की आपका बिजली बिल कितना बकाया है जैसे मेरा 2704 बिजली बिल अभी बकाया है .
    अब आप Electricity bill payment करने के लिए दोबारा procced पर क्लिक करे .
  • आप चाहे तो उचित Promocode चुनकर आप कैशबैक भी पा सकते है अब आप Procced To Pay पर क्लिक करे
    आप के सामने Debit card से Electricity bill payment के आप्शन आ जायेंगे .आप यहाँ पर अपना Debit Card डिटेल्स भरकर Pay Now पर क्लिक करे और सभी प्रक्रियाये पूरी कर अपना बिजली बिल Payment कर दे .

आप चाहे तो निचे किसी और आप्शन से जैसे Net Banking,Credit Card Etc भी बिजली बिल जमा कर सकते है .Paytm Se Online Electricity Bill Payment कैसे करे ?

दोस्तों ये थी मोबाइल फ़ोन से Online Electricity Bill Payment कैसे करे या Paytm Se Bijli Bill Kaise Bhare के बारे में जानकारी .अगर इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते .है .हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे.अगर पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.Thanks For Read !