WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Photo Lab Se Photo Edit Kaise Kare

Photo Lab से Painting वाली Photo कैसे बनाये|खुद का कार्टून फोटो बनाये

Photo Lab से फोटो एडिटिंग कैसे करे -कार्टून फोटो कैसे बनाये 

Photo Lab से Painting वाली Photo कैसे बनाये:-आज कल आपने सोशल मीडिया पर पेंटिंग वाली फोटो जरुर देखी होगी ,पेंटिंग फोटो के साथ साथ आपने Cartoon Photo भी देखी होगी,तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि Painting वाली Photo कैसे बनाये ?Photo Lab से Painting वाली Photo कैसे बनाये,बेहतरीन फोटो एडिटिंग कैसे करे ,आसान तरीका 

Photo Lab Se Photo Edit Kaise Kare
Photo Lab Se Photo Edit Kaise Kare

Photo Lab क्या है ,Photo Lab से फोटो एडिट कैसे करे ?

Photo Lab एक एंड्राइड एप्लीकेशन है ,जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से फोटो एडिट कर सकते है ,आपने फोटो एडिटर Faceapp,Beautiplus etc मोबाइल एप्लीकेशन का नाम तो सुना होगा ,जो बड़ी आसानी से आपकी फोटो most Creative Beautiful बना देते है ,ठीक इसी तरह से Photo Lab एप्लीकेशन की मदद से आप एक बेहतरीन फोटो बना सकते है ,बस आपको जिस तरह फोटो बनाना है उसका चुनाव करके अपनी फोटो को सेलेक्ट करना है 2 से 4 सेकंड में आपका फोटो बनकर तैयार हो जाएगा ,जिसे आप अपनी गैलरी में सेव कर सकते है ,तो चलिए इसे हम स्टेप By स्टेप में सीख लेते है .

एंड्रॉयड और आइओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर यह ऐप काफी समय से मौजूद है और अब ट्रेंड में आ गया है. इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप में 850 से ज्यादा अलग-अलग फिल्टर्स और इफेक्ट्स दिये गए हैं. गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. 21 लाख से ज्यादा रिव्यू के साथ इस ऐप को 4.4 स्टार की रेटिंग मिली है. साथ ही, इसे वेब पर भी एक्सेस किया जा सकता है.

क्या फोटो लैब  का इस्तेमाल करना सुरक्षित है ?

ऐपल iOS पर चेक से पता चलता है कि इस ऐप को बनाने वाली कंपनी VicMan है और ऐंड्रॉयड पर इसे Linerock Invesments ऑफर कर रहा है। ये दोनों ही Pho.to नाम की वेबसाइट से जुडे़ हैं, जो 10 साल के एक्सपीरियंस और 16 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का दावा करती है। ऐप केवल फोटो सिलेक्ट और सेव करने के लिए गैलरी का ऐक्सेस मांगता है और पुराना होने के चलते इसे सिक्यॉर माना जा सकता है।

Photo Lab से कार्टून फोटो या पेंटिंग फोटो कैसे बनाये ?

आपको बता दे Photo lab का इस्तेमाल जायदातर कार्टून फोटो या पेंटिंग वाली फोटो बनाने में इस्तेमाल किया जाता है ,लेकिन आपको बता दे Photo lab से आप पेंटिंग वाली फोटो के अलावा भी कई तरह के फोटो एडिट कर सकते है ,तो चलिए हम जानते है Photo Lab एप्लीकेशन से फोटो एडिट कैसे करते है

Photo Lab Se Photo Editing Kaise Kare 
  • इसके लिए आपको प्ले स्टोर से आपको Photo Lab एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा
  • आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके भी इंस्टाल कर सकते है .
  • इंस्टाल होने के बाद Photo Lab को ओपन करे
  • फोटो लैब एप्लीकेशन के ओपन होने के बाद हो सकता है कोई विज्ञापन आये उसे क्रॉस कर दे
  • उसके बाद ऊपर Trending के आप्शन पर क्लिक करे
  • trending के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कई तरह के पहले से एडिट किये हुए फोटो दिखाई देंगे ,आप भी इन्ही के तरह अपना फोटो बना सकते है

Photo Lab

  • आपको फोटो की जो भी एडिटिंग पसंद आती है ,या फिर आपको जिस तरह की फोटो बनानी है उस पर क्लिक करे
  • क्लिक करने के बाद आपने फ़ोन से अपनी किसी फोटो का चुनाव करे
  • उसके बाद अगले page पर फोटो  के पार्ट सही से सेट करे
  • उसके बाद दिए गए तीर के निशान पर क्लिक कर दे
  • अब अगले page पर कुछ समय तक प्रोसेसिंग होने के बाद आपको आपकी चुनी हुई फोटो एडिट हो चुकी होगी .
Photo Lab Editing
Photo Lab Editing
  • आप निचे डाउनलोड की बटन पर क्लिक करके उसे अपने मोबाइल की Gallery में सेव कर सकते है
  • दोस्तों इस तरह से Photo Lab में हजारो फोटो के सैकड़ो फ़िल्टर है,आप अपनी फोटो किसी भी तरह Edit कर सकते है

दोस्तों उम्मीद करता हु ,आपको Photo Lab Appliaction के बारे में पूरी व सही जानकारी मिली होगी कि फोटो लैब क्या है ,फोटो लैब से एडिटिंग कैसे करते है,या cartoon फोटो कैसे बनाये ,फिर भी अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट के जरिये पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद …!

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.