हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

Delhi E Ration Card Download Kaise Kare

दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

सभी दिल्ली वासियों का हमारे ब्लॉग Techutips.com पर स्वागत है ,आज के इस पोस्ट हम Delhi E Ration Card Download  के बारे में बात करेंगे,जैसे कि Delhi E Ration Card Download Kaise Kare,दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे चेक करे,Ration Card Status In Delhi सभी के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी देंगे.

Delhi E Ration Card Download की पूरी जानकारी 

जैसा कि आप सभी जानते है ,हर एक राज्य में  अपने नागरिको को राशन कार्ड वितरण करता है  ,जिसे हम सरकारी राशन की दुकान पर दिखाकर प्रत्येक महीने राशन खरीदते है ,केंद्र ने जब से देश भर में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू किया ,तब से देश के प्रत्येक नागरिक को राशन देने का प्रावधान किया गया

आज सरकार ने गरीब लोगों को 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल प्रदान कर रही है. जो प्रति व्यक्ति 5 KG दिया जाता है अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ भी आसानी से ले सकते है ऐसे अगर आप जानना चाहते हैं आप राशन कार्ड लिस्ट में शामिल है कि नहीं शामिल है तो इस आर्टिकल के माध्यम से मोबाइल पर अपनी राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह भी जान पाएंगे ले

Also Read:-

आज Delhi E Ration Card में नाम होना बहुत ही जरुरी है अगर आपका नाम दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2020 में नहीं तो आप सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित हो सकते है .क्योकि आज सरकार गरीबो के लिए बहुत से योजनाये कि शरुआत की है .वो चाहे स्वच्छता अभियान के तहत बनने वाले शौचालय हो,या फिर प्रधान मंत्री आवास योजना इन सभी योजना का लाभ उठाने के लिए आपका नाम  राशन कार्ड लिस्ट 2018 में नाम हो न जरुरी है .

अगर आपके पास अभी भी राशन कार्ड नहीं है तो आप किसी जनसेवा केंद्र पर जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है .जिसके कुछ समय बाद है आपका राशन कार्ड बन जाएगा .
तो दोस्तों आज हम बताने वाले है दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2020 कैसे डाउनलोड करे

Delhi E Ration Download Kaise Kare 

    • Delhi Ration Card 2020 Download करने या दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2020 में नाम देखना बहुत ही आसान है
    • आप बड़ी आसानी से Delhi E Ration Card Download कर सकते है
    • Delhi E-Ration Card Download करने के लिए आपको सबसे पहले https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/E_RationCard.aspx लिंक पर जाना होगा
    • आपके सामने एक फार्म खुलेगा जहाँ पर आपको कुछ जानकारी भरनी होगी
    • इस फार्म में आपको राशन कार्ड संख्या,घर के मुखिया का नाम,घर के मुखिया का आधार नंबर,घर के मुखिया का वाईओबी और पंजीकृत मोबाइल नंबर इत्यादि भरना होगा
    • जिसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको परिवार के अन्य सदस्यों की आधार संख्या दर्ज करनी होगी।
    • जिसके बाद आपको PDF फाइल के रूप में आपको दिल्ली ई-राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए मिलेगा जिसका आप प्रिंटआउट भी ले सकते है।
    • दोस्तों इस तरह से आप बड़ी आसानी से Nfs Delhi E Ration Card Download कर सकते है

आशा करता हु आपको ये दिल्ली ई राशन डाउनलोड कैसे करे -Delhi E Ration Card Download Kaise Kare पोस्ट पसंद आयी होगी ,फिर भी अगर आपको दिल्ली राशन डाउनलोड,nfs.delhi.gov.in ration card status,nfs delhi ration card  में कोई समस्या आती है तो आप कमेंट में पूछ सकते है ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.