हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

Delhi Electricity Bill कैसे चेक करे-दिल्ली बिजली बिल देखे

दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से 

दिल्ली बिजली बिल देखे 2020:सभी दिल्ली वासियों का Techutips.com पर स्वागत है ,आज हम इस पोस्ट दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करे या दिल्ली बिजली बिल कैसे देखे के बारे में बात करेंगे ,आज लगभग सभी के घरो में बिजली कनेक्शन है ,लेकिन शायद ही सभी को बिजली बिल कैसे चेक करते है मोबाइल से ,इसके बारे में पता हो .तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी Delhi Electricity Bill Check करने का आसान तरीका बताऊंगा .

delhi Bijli bill Kaise Dekhe
delhi Bijli bill Kaise Dekhe

Delhi Electricity Bill कैसे देखे मोबाइल पर 

आप सभी जानते है आज इतने महगाई के समय हमे अपने बजट का पूरा ध्यान रखना पड़ता है ,बजट के एक हिस्से में बिजली का बिल,पानी का बिल ,कमरे का किराया ये सभी आते है .अगर समय रहते इनको चुकाया न जाए तो कुछ समय बाद इनको एक साथ चुकाना मुसीबत बन जाता है ,ऐसे में ज़रूरी है हम समय रहते है बिजली बिल और बाकि अन्य बिलों का भुगतान कर दे ताकि हमारे घर का बजट न बिगड़े

कई बार लोगो के साथ ऐसा भी होता है कि वो  बिजली बिल भुगतान करना चाहते है लेकिन उन्हें बकाया बिजली बिल की जानकारी ही नही होती है तो ऐसे में चाहने के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नही हो पाता है .

इसे भी जाने :-

आप सभी जानते है आज लगभग सभी बिल ऑनलाइन जमा होने लगे वो चाहे गैस का बिल हो या पानी का या फिर बिजली बिल हो .आप बड़ी आसानी से घर बैठे मोबाइल द्वारा इन सभी का बिल चूका सकते है .फिलहाल मैं आपको बिजली बिल चेक करने व जमा करने की जानकारी दे रहा हु .

नई दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली  कंपनियों के नाम 

  • BSES Rajdhani-Delhi
  • BSES Yamuna-Delhi
  • New Delhi Muncipal Counciil(NDMC)
  • Tata Power-DDL

दिल्ली बिजली बिल चेक करने के लिए किन किन चीजो की जरूरत पड़ती है

  • दोस्तों ध्यान दे हमे घर बैठे बिजली बिल चेक करने के लिए दो चीजो की आवश्कता होती है
  • पहला एक Paytm App और दूसरा बिजली Consumer Number
  • अगर ये दोनों आपके पास है तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपना बिजली बिल चेक कर सकते है और जमा भी कर सकते है
  • Paytm App क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करते है ये तो आप पहले से जानते होंगे ,अगर नही जानते है तो थोड़ी सी जानकरी यहाँ पर दे देता हु .
  • Paytm एक Mobile Wallet Apps है जो Online Transition करने ,एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसे भेजने ,रेल टिकट बुक करने ,ऑनलाइन shoping करने तथा online Payment करने के काम आती है ,आप चाहे तो आप इस लिंक पर जाकर Paytm के बारे में विस्तार जान सकते है ,.अब चलिए जानते है बिजली Account Number के बारे में जिसके बिना आप बिजली बिल नही निकाल सकते .

बिजली Consumer Number क्या है ,इसे कैसे प्राप्त करे .

  • बिजली Consumer Number बिजली उपभोक्ता को प्रदान किया जाने वाला एक यूनिक number होता है ,जिसकी सहयता से बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली चेक कर सकता है और ऑनलाइन बिजली बिल जमा भी कर सकता है ,बिजली Account id/Consumer Number  सामान्यता 12 से 14 अंको का होता है अब बात आती है बिजली Consumer Number कैसे पाए ?तो चलिए वो भी जान लेते है
  • बिजली Consumer Number प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी बिजली केंद्र पर जाना होगा क्योकि इसके लिए अभी तक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नही करायी गयी है .या फिर आप अपने बिजली कम्पनी के टोल फ्री कस्टमर केयर पर अपना कनेक्शन नंबर की जानकारी देकर बिजली Account id/Consumer Number  के बारे पता कर सकते है ,अगर फिर भी नही बिजली Account Number नही प्राप्त होता तो आप नजदीकी बिजली केंद्र पर संपर्क करके अपना बिजली Account id/Consumer Number पता कर सकते है .
  • बस आपको घर बैठे अपनी Electricity Bill Check करने के इन्ही दोनों की आवश्यकता थी पहला Paytm aap,और दूसरा बिजली Account Number ,दोनों हमे प्राप्त हो चुकी है ,अब चलिए जान लेते है घर बैठे बिजली बिल कैसे देखे ,बिजली बिल कैसे चेक करे 
दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करे जाने स्टेप By स्टेप
  • दोस्तों हम बिजली बिल चेक करने के लिए Paytm app का Use करेंगे .जोकि मैंने पहले ही बताया है
  • Paytm app के बारे में आप तो जानते ही होंगे
  • Paytm app से अपना बिजली check भी कर सकते है साथ ही जमा भी कर सकते है .
  • अगर आपके मोबाइल में Paytm app न हो तो playstore से इंस्टाल कर ले या इस लिंक पर क्लिक करके Paytm app इंस्टाल कर सकते है .
  • अब paytm को Open करे
  • Paytm को ओपन करने के बाद Electricity के आप्शन पर क्लिक करना होगा

  • Electricity सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको अपना स्टेट (राज्य ) चुनना है (उदाहरण के तौर पर मै New Delhi को  choose कर रहा हु.)
  • अब राज्य चुनने के बाद आपको Electricity Board चुनना है जैसे मैंने BSES Rajdhani-Delhi को चुना है .
  • इसके बाद आपको District/Type को चुनना है
  • अब आपको अपना Consumer Number टाइप करके Procced पर क्लिक कर देना है
    Procced पर क्लिक करते ही आप देखेंगे आपकी सारी डिटेल्स दिखने लगेगी .

  • जिसमे सबसे निचे आप देख सकते है की आपका बिजली बिल कितना बकाया है जैसे मेरा 2704 बिजली बिल अभी बकाया है .
    अब आप Electricity bill payment करने के लिए दोबारा procced पर क्लिक करे .
  • आप चाहे तो उचित Promocode चुनकर आप कैशबैक भी पा सकते है अब आप Procced To Pay पर क्लिक करे
    आप के सामने Debit card से Electricity bill payment के आप्शन आ जायेंगे .आप यहाँ पर अपना Debit Card डिटेल्स भरकर Pay Now पर क्लिक करे और सभी प्रक्रियाये पूरी कर अपना बिजली बिल Payment कर दे .

  • आप चाहे तो निचे किसी और आप्शन से जैसे Net Banking,Credit Card Etc भी बिजली बिल जमा कर सकते है .
  • Paytm से बिजली बिल कैसे जमा करते है स्टेप by step  प्रोसेस जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़े –Paytm Se Online Electricity Bill Payment कैसे करे ?

दोस्तों ये थी मोबाइल फ़ोन से दिल्ली बिजली बिल कैसे चेक करे  के बारे में जानकारी .अगर इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते .है .हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे.अगर पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.Thanks For Read !

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.