WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बच्चो का आधार कार्ड कैसे बनवाये

बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं

बच्चो का आधार कार्ड कैसे बनता है ?

बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं,बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनता है,बच्चो का आधार कार्ड कहाँ बनता है,आधार कार्ड किस बैंक में बन रहा है,बच्चो के आधार कार्ड के लिएज़रूरी दस्तावेज,बच्चे का आधार कार्ड कब बनता है .

बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं :-आज बड़ो के साथ साथ बच्चो का आधार कार्ड बनवाना जरुरी हो गया ,ऐसे में अगर परिवार में कोई बच्चा है तो उसका आधार कार्ड जरुर बनवाये .तो आज के इस पोस्ट से हम जानेंगे कि बच्चो के आधार कार्ड से सम्बन्धित जानकारी देने वाले है जैसे कि बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं,बच्चों का आधार कार्ड  कहाँ बनता है,बच्चों का आधार कार्ड बनवाने में कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है , सभी के बारे में डिटेल्स  बात करेंगे .

बच्चो का आधार कार्ड कैसे बनवाये
बच्चो का आधार कार्ड कैसे बनवाये

मौजूदा समय में आधार (Aadhaar) कार्ड जीवन में काफी अहम हो गया है. पैन कार्ड, बैंक खातों, मोबाइल नंबर से आधार (Aadhaar) जोड़ना अनिवार्य है.अब स्कूल में दाखिले के दौरान बच्चों का भी आधार (Aadhaar) मांगा जा रहा है. बच्चे का आधार (Aadhaar) नहीं होने पर स्कूल एक निश्चित समय के अंदर आधार बनवाने को कह रहे हैं.

इसलिए बच्चे का आधार (Aadhaar) कार्ड जल्द बनवाने में ही समझदारी है. अगर आपने अभी तक अपने बच्चों का आधार (Aadhaar) नहीं बनवाया है तो जितनी जल्द हो सके आपको बनवा लेना चाहिए.

सरकारी कार्यक्रमों से लेकर विदेशी में सरकार द्वारा छात्रवृत्ति हासिल करने तक, आधार (Aadhaar) कई चीजों को आसान कर देता है. स्कूल के अलावा बच्चों के बचत खातों के लिए भी Aadhaar जरूरी है.

बच्चो का आधार कार्ड कहाँ बनता है .

बच्चो के आधार कार्ड के लिए आपको नजदीकी आधार कार्ड सेण्टर जैसे कि डाकघर,बैंक इत्यादि पर जाना होगा.जहाँ पर कुछ डॉक्यूमेंट लगेंगे ,एक आधार एनरोलमेंट का फार्म लेकर उसमे जरुरी जानकारी भरकर आधार सेण्टर पर दे .जिसके बाद वो आपके बच्चे व आपका डाटा लेकर आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर देगा ,और आपको उसका एक रिसीविंग दे देगा .

बच्चो का आधार कब बनता है 

यदि बच्चे की उम्र 5 साल से कम है,
1. पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आपको सिर्फ आधार (Aadhaar) कार्ड पंजीकरण केंद्र में जाकर उसके नाम का फॉर्म भरना होगा.

इसके साथ ही आपको बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और अपने आधार (Aadhaar) कार्ड की कॉपी भी देनी होगी. ध्यान रखिए कि इस दौरान अपने अपना असली आधार (Aadhaar) कार्ड भी अपने साथ रखना जरूरी है.

2. यदि आवेदनकर्ता की उम्र पांच साल से कम है, तो Aadhaar बनाने के लिए उसकी बायोमैट्रिक जांच नहीं होगी.यानी उसके फिंगर प्रिंट और रेटिना का स्कैन नहीं लिया जाएगा. ऐसे आवेदनकर्ताओं की सिर्फ फोटो ही काफी है.

इस स्थिति में बच्चों का आधार (Aadhaar) कार्ड उनके माता-पिता के आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा. बच्चे के 5 साल का होने पर अपनी दसों उंगलियों के फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ देनी अनिवार्य है. 4. यदि आवेदन कर्ता की उम्र पांच साल से कम है और उसके माता-पिता के पास आधार (Aadhaar) कार्ड नहीं है. तो ऐसी स्थिति में उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

यदि बच्चे की उम्र 5 साल से अधिक है, 

पांच साल से अधिक आयु वाले बच्चों के Aadhaar के लिए पंजीकरण फार्म भरना अनिवार्य है. इसके साथ ही उनसे जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी और स्कूल का पहचान पत्र जमा कराना अनिवार्य है.

स्कूल का आईडी नहीं होने पर स्कूल के लेटर हेड पर लिखित रूप से घोषणा पत्र जमा करवाना होता है. हालांकि, यदि उस समय बच्चा स्कूल या किसी भी शिक्षा संस्थान का हिस्सा नहीं है, तो माता-पिता का आधार (Aadhaar) कार्ड पर्याप्त माना जाएगा, बशर्ते उसे किसी राजपत्रीय अधिकारी या क्षेत्र के तहसीलदार द्वारा सत्यापित करवा लिया गया हो.

हालांकि, सभी मामलों में बच्चे का प्रमाण पत्र अनिवार्य ही रहेगा. एड्रेस प्रूफ के लिए राजपत्रीय अधिकारी/क्षेत्री सांसद या विधायक/तहसीलदार/ग्राम पंचायत या उसके बराबर प्राधिकरण द्वारा जारी प्रमाण पत्र (तस्वीर सहित) ही मान्य होगा. इसके अलावा कोई भी अन्य एड्रेस प्रूफ स्वीकार्य नहीं होगा.

बच्चों के आधार कार्ड के लिए ज़रूरी बिंदु 

बच्चों के आधार कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ ज़रूरी बाते पता होनी चाहिए:

  • नवजात शिशुओं का भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है.
  • आधार कार्ड के लिए पाँच वर्ष से कम के बच्चों का बायोमेट्रिक डाटा नहीं लिया जाता है, क्योंकि उनकी बायोमेट्रिक जानकारी उम्र के साथ बदल जाती है.
  • बच्चे के पाँच वर्ष का होने के बाद उसकी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे, फिंगरप्रिंट, आयरिश स्कैन ली जाएगी.
  • जो आधार नंबर मिलता है वो कभी नहीं बदलता.
  • जब बच्चा 15 वर्ष का होता है तो उसकी बायोमेट्रिक जानकारी फिर से अपडेट (बदली) जाती है और फिर हमेशा वहीं जानकारी आधार में रहती है.
बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए बहुत ज़्यादा दस्तावेजों की ज़रूरत नहीं है। माता-पिता को इसके लिए 4 दस्तावेज देने की आवश्कता है:

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र.
  • बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड की जानकारी.
  • बच्चे के माता-पिता के पते का प्रमाण पत्र.
  • बच्चे के माता-पिता के पहचान पत्र.
आधार कार्ड किस बैंक में बन रहा है

अब आपको नया आधार कार्ड बनवाने या फिर अपने आधार कार्ड में बदलाव के लिए भटकना नहीं होगा, बल्कि ये सुविधाएं आपको पोस्ट ऑफिस और कुछ चुनिंदा बैंको में मिल रही हैं. आइए जानें कैसे आप इनके एड्रेस पता कर सकते हैं.

 UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in की मदद से आप घर बैठे नजदीकी आधार सेंटर को ढूंढ सकते हैं. अब चाहे प्राइवेट हो या बैंक या पोस्ट ऑफिस हर तरह के आधार सेंटर का पता आपको इस वेबसाइट से मिल जाएगा.
(1) अगर आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक में मौजूद आधार सेंटर्स का पता करना है तो UIDAI की साइट पर जाकर ‘आधार इनरॉलमेंट सेक्शन में इनरॉलमेंट एंड अपडेट सेंटर्स इन बैंक्स एंड पोस्ट ऑफिस’ पर क्लिक करें.

(2) इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां आपको सर्च करने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे. यहां आप राज्य, पिन कोड और सर्च बॉक्स के हिसाब से आधार सेंटर सर्च कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े –नजदीकी आधार कार्ड सेंटर का पता कैसे लगाए

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.