हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

आधार कार्ड चेक करना है बना है या नहीं-ऐसे करे पता

आधार कार्ड चेक करना है बना है या नहीं-ऐसे करे पता

आधार कार्ड चेक करना है बना कि नहीं

आधार कार्ड चेक करना है बना या नहीं,आधार कार्ड पता करना,आधार कार्ड चेक करना है कैसे करे,आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक करना है,आधार कार्ड चेक करना है कैसे करें,आधार नंबर से नाम, पता करना,आधार कार्ड चेक करना है बय नाम,आधार कार्ड देखे नाम से

आधार कार्ड चेक करना है बना है या नहीं:आप सभी जानते है कि  Aadhar Card Apply करने के बाद या Aadhar Card Update होने में कम से कम 10-15  दिन का वक्त लगता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की वेबसाइट पर ‘अक्सर पूछे जाने वाले सवालों’ (एफएक्‍यू) में यह जानकारी दी गई है.लेकिन क्या आप जानते है आप ऑनलाइन Uidai.gov.in aadhar status चेक कर सकते है .और जान सकते है आपका आधार कार्ड बना या नही या फिर आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ कि नही

आधार कार्ड चेक करना है बना है या नहीं

आधार कार्ड चेक करना है बना है या नहीं

जाने कैसे पता करे कि आपका आधार कार्ड बना या नही 

Uidai.gov.in aadhar status
  • आपको अपना Aadhar Enrollment Id डालना होगा. यह आईडी 14 अंकों की होती है.
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Check Status पर क्लिक करें.

Uidai.gov.in aadhar status

  •  आधार जेनरेट हो गया है तो आप इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर फोन नंबर आधार डेटा के साथ रजिस्टर है तो इसे अपने मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Uidai.gov.in  से Aadhar Card Status Check Kare 

दोस्तों वेबसाइट के अलावा अपने आधार को चेक करने का एक और तरीका है. एनरोलमेंट के बाद आप यूआईडीएआई की हेल्पलाइन 1947 पर कॉल कर सकते हैं. इस पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करते रहें. अपनी एनरोलमेंट आईडी को तैयार रखें. क्योकि जानकारी देने के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी. आधार जनरेट हो जाने पर हेल्पलाइन आपको अपना आधार नंबर बता देती है ,जिसके बाद उसे ऑनलाइन डाउनलोड कर लीजिये

अगर Acknowledgement Slip  गुम हो जाए तो क्या करें

एकनॉलेजमेंट स्लिप खो जाने पर आप 28 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर दोबारा पा सकते हैं. इसके बाद अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक किया जा सकता है. हालांकि, इस सुविधा को पाने के लिए आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी आधार के एनरोलमेंट के वक्त रजिस्टर होना चाहिए.

  • यहां हम बता रहे हैं कि कैसे आप खोए एकनॉलेजमेंट नंबर को दोबार पा सकते हैं.
  •  www.uidai.gov.in पर जाएं.
  •  वेबसाइट में ‘ My Aadhar’ टैब के अंदर ‘Retrieve Lost Or Forgotten EID/UID’ को चुनें.
Uidai.gov.in aadhar status
  • वेबसाइट आपको नए पेज पर ले जाएगी. यहां आपको ‘एनरोलमेंट नंबर (EID)’ का विकल्प चुनना है.
    विवरण दर्ज करें. नाम जैसा कि आधार एनरोलमेंट फॉर्म में दर्ज है. ईमेल या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड जैसा कि वेबसाइट में है.
  • Send OTP’ पर क्लिक करें. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
Uidai.gov.in aadhar status
  • ओटीपी दर्ज करें और ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करें.
  • वेरिफिकेशन हो जाने पर आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एनरोलमेंट नंबर भेजा जाएगा.
  • फोन पर एनरोलमेंट नंबर मिलने पर आधार स्टेटस को चेक करने के लिए ऊपर बताई गई प्रक्रिया को अपनाएं.
अगर आपने आधार कार्ड में कोई अपडेट किया है तो इस तरह करे चेक 

अगर आपने हाल में अपना Aadhar Card Update किया है और Adhar Card Upadate Status Check करना चाहते है तो मैंने स्टेप by स्टेप Uidai.gov.in aadhar status चेक करने का तरीका बताया है ,उसे फालो करे 

Adhar Card Upadate Status Check कैसे करे 
अगर आपने Adhar Card Upadate के लिए Request कर दिया है .तो आप इस तरह से उसे ट्रैक कर सकते है कि आपके द्वारा किया गया ऑनलाइन सुधार Update हो गया है की अभी पेंडिंग में है .ज्यादातर सुधार किये सभी प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी कर ली जाती है .
  • आधार कार्ड अपडेट status चेक करने के लिए आप इस लिंक https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/check-status पर जाए और वहा पर अपना आधार card नम्बर और URN Number या SRN Number  डालना होगा .
  • उसके बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर Get Status पर क्लिक कर दे .URN Number या SRN Number आपको आपके ऑनलाइन अपडेट करते समय लास्ट में मिला होगा.
  •  इस तरह आपको आपके ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट की जानकरी मिल जायेगी .
दोस्तों ये थी आज की पोस्ट आधार कार्ड चेक करना है बना है या नहीं या आधार कार्ड में नाम पता जन्मतिथि कैसे बदले के बारे में जानकारी .आपको ये जानकारी कैसी लगी .कमेंट करके जरुर बताये साथ ही अगर आपको इस पोस्ट रिलेटेड कोई सवाल पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है .धन्यवाद !

COMMENTS