WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाये

Plastic Aadhaar Card Kaise Banaye | PVC Aadhar Card

PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare

Plastic Aadhaar Card Kaise Banaye,प्लास्टिक वाला आधार कार्ड कैसे बनाये,प्लास्टिक वाला आधार कार्ड कैसे बनवाये,PVC आधार कार्ड कैसे बनवाये,प्लास्टिक वाला आधार कार्ड कैसे बनेगा,प्लास्टिक वाला आधार कार्ड आर्डर कैसे करे 

Plastic Aadhaar Card Kaise Banaye :- क्या आपको पता है , अब आप पैन कार्ड ,एटीएम कार्ड और वोटर कार्ड की तरह प्लास्टिक आधार कार्ड मतलब PVC Aadhar Card  भी बनवा सकते है ,यूं कहे कि आप Uidai के ऑफिसियल साईट से  प्लास्टिक आधार कार्ड के लिए आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते है ,इसके लिए आपको मात्र 50 रूपये खर्च करने होंगे .

तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानकारी  देने वाले कि प्लास्टिक वाला आधार कार्ड कैसे बनाये,प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कैसे करे,प्लास्टिक आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे

Plastic Aadhaar Card Kaise Banaye
Plastic Aadhaar Card Kaise Banaye

आपको बता दे अभी हाल में आधार कार्ड की ऑफिसियल साईट-https://uidai.gov.in/पर प्लास्टिक आधार कार्ड- PVC Aadhar Card बनाने की घोषणा की गयी ,जिसे आप बड़ी आसानी से आर्डर करके प्लास्टिक का आधार कार्ड अपने घर मंगा सकते है .

प्लास्टिक PVC आधार कार्ड क्या होता है -What Is PVC Aadhar Card 

आपने प्लास्टिक का बना एटीएम कार्ड,पैन कार्ड ,वोटर कार्ड इत्यादि तो देखा ही होगा ये प्लास्टिक के ही बने होते है ,इनकी खासियत होती है कि इन पर लिखे डाटा जल्दी खराब नही होते है ,और ये एक मानक आकार निश्चित साइज़ में बने होते है ,जिनका रख रखाव आसान होता है और आसानी से इनके साइज़ के आधार पर इनकी जांच हेतु मशीने भी बनी होती है .आप ऐसा कह सकते है ATM Card,Pan Card,Voter Card पूरी दुनिया में मान्य साइज़ के आधार पर बने होते है .इसी मानक साइज़ पर आपका आधार कार्ड प्लास्टिक कार्ड पर बनता है जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था  वेबसाइट -uidai.gov.in बनाती है , जो पूरे देश भर में मान्य है .

प्लास्टिक PVC आधार कार्ड मान्य है या नही 

हो सकता है आपके दिमाग में भी ये सवाल आये कि प्लास्टिक आधार कार्ड मान्य होगा कि नही तो आपको बता दे कि इस पोस्ट में जो तरीका बताया गया है ,अगर आप उस तरीके से आधार कार्ड की ऑफिसियल साईट  से प्लास्टिक आधार कार्ड-PVC Aadhaar Card  आर्डर करते है तो ये 100% मान्य होगा ,क्योकि ये प्लास्टिक कार्ड आधार कार्ड की सरकारी साईट के द्वारा बनाये जायेंगे .

प्लास्टिक आधार (PVC Aadhaar Card ) कार्ड के फायदे 

  प्लास्टिक आधार कार्ड-PVC Aadhar Card के कई सारे फायदे है जो निम्न लिखित है .

  • प्लास्टिक आधार कार्ड जल्दी खराब नही होता है
  • ये एक निश्चित आकार के बने होते है जिनका रख रखाव आसान होता है ,इसे आसानी से पर्स इत्यादि में रख सकते है.
  • मुड़ने या फटने का डर नही रहता है
  • पानी पड़ने पर खराब नही होता है
  • इस पर लिखे अक्षर,फोटो,बार कोड भी जल्दी खराब नही होते है

Also Read :-

PVC Aadhaar Card Order Kaise Kare

Uidai की मदद से प्लास्टिक आधार कार्ड बनवाना बहुत ही आसान है ,आप बड़ी आसानी से uidai.gov.in की वेबसाइट से प्लास्टिक आधार कार्ड-PVC Aadhar Card Order कर सकते है .इसके लिए आपको 50 रूपये का शुल्क देना होगा .PVC Aadhar Card Order करने के कुछ दिन बाद Speed Post के जरिये आपके घर पर पहुच जायेगा .अगर किसी कारणवश आपका प्लास्टिक आधार कार्ड घर नही पहुचता है तो आप उसका स्टेटस भी चेक कर सकते है तो चलिए  स्टेप By स्टेप सीख लेते है कि प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर कैसे करे 

Online PVC Aadhar Card Apply Kaise Kare 

Plastic Aadhaar Card Kaise Banaye

  • जहाँ पर आप से कुछ जानकारी मांगी जायेगी ,जिसे आपको पेज  में भरना होगा यहाँ पर आपको अपना Aadhar Card Number उसके बाद सामने दिया गया Security Code भरना होगा,फिर लास्ट में Send OTP के आप्शन पर क्लिक करना होगा

Plastic Aadhaar Card Kaise Banaye

  • Send OTP के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP Password जाएगा ,जिसे अगले पेज पर आपको ENTER OTP के स्थान पर भरना होगा
Plastic Aadhaar Card Kaise Banaye
Plastic Aadhaar Card Kaise Banaye
  • फिर Submit बटन पर क्लिक करना होगा

Plastic Aadhaar Card Kaise Banaye

  • जिसके बाद आपके आधार कार्ड की डाटा जैसे कि आपका फोटो ,पता सहित आपका आधार कार्ड का इमेज दिखाई देगा जिसमे आप अपना नाम,जन्मतिथि मिलान कर सकते है

Plastic Aadhaar Card Kaise Banaye

  • अब आपको अगले स्टेप में पेमेंट करना होगा इसलिए Make payment के आप्शन पर क्लिक करे
  • Make Payment के आप्शन पर क्लिक करते ही आपको एक नए पेज पर Redirect किया जाएगा ,जहाँ पर आपको 50 रूपये का पेमेंट करना होगा
  • यहाँ पर आपको Debit Card,Net Banking और UPI के जरिये भुगतान करने की सुविधा मिलेगी आप इनमे से किसी का भी इस्तेमाल करके 50 रूपये शुल्क जमा कर सकते है .
  • इस तरह से अब आपका प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर हो गया है जो 1 हफ्ते 10 दिन बाद आपके घर पहुच जाएगा .

 

दोस्तों इस तरह से आप ऑनलाइन प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर कर सकते है .घर बैठे आप प्लास्टिक आधार कार्ड बनवा सकते है .तो आपको आज की हमारी ये पोस्ट Plastic Aadhaar Card Kaise Banaye या प्लास्टिक वाला आधार कार्ड कैसे बनाये कैसी लगी ,कमेंट करके जरुर बताये साथ ही अगर प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाये से सम्बन्धित कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद……!

 

 

 

इसे भी जाने