WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Mobile Insurance क्या है

Mobile Insurance Kya Hai-Mobile Insurence क्यों है जरुरी ?

मोबाइल बीमा क्या है ?मोबाइल बीमा कराने के फायदे

Mobile Insurance Kya Hai:अगर आप भी महंगी महंगी फ़ोन चलाना पसंद करते है तो आपको Mobile Insurence के बारे में जानकारी होना जरुरी है कि Mobile Insurance क्या है ?,Mobile का Insurance कैसे कराते है ,Mobile Insurance के फायदे क्या है ?क्योकि अगर आपने अपने फ़ोन का बीमा( insurance)कराया है तो बहुत बड़े नुकसान  से बच सकते है

तो आज हम इस पोस्ट में मोबाइल Insurance के बारे पूरी जानकारी देने वाले है कि मोबाइल बीमा क्या होता है ,और मोबाइल का बीमा कैसे कराते है सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे .तो चलिए पहले बात कर लेते है -Mobile Insurance क्या है ?

Mobile Insurance Kya Hai
                                    Mobile Insurance Kya Hai

Mobile Insurance Kya Hai-मोबाइल बीमा क्या होता है 

मोबाइल Insurance ,जैसा कि नाम से पता चल रहा है मोबाइल का बीमा कराना ही mobile insurance कहलाता है ,जिस तरह हम कोई मोटर साइकिल ,कार इत्यादि खरीदते समय किसी दुर्घटना से हुए नुकसान से बचने के लिए उसका  insurance कराते है ,ठीक उसी प्रकार हम किसी मोबाइल के चोरी होने,खराब होने वाले नुक्सान से बचने के लिए हम मोबाइल का भी बीमा कराते है ,तो अब आप को पता चल गया होगा कि Mobile Insurance Kya Hai

Mobile Insurence के फायदे

भारत दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजारों में से एक है. भारत में लोग सिर्फ फोन ही नहीं, बल्कि फोन के लिए एक्सेसरीज जैसे फोन केस, हेडफोन, पावर बैंक आदि भी खरीदने का शौक रखते हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल फोन एक्सेसरीज का बाजार साल 2024 के आखिर तक 3.54 बिलियन डॉलर पहुंचने की उम्मीद है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह भारत में युवाओं की बड़ी आबादी है, जो इन एक्सेसरीज को स्टाइल स्टेटमेंट की तरह इस्तेमाल करती है जिसकी मदद से वो अपने फोन को दूसरों से अलग दिखाते हैं.

ऐसे में आपके मोबाइल के चोरी, स्क्रीन डैमेज, पानी से डैमेज आदि से होने वाले नुकसान की स्थिति में मोबाइल इंश्योरेंस भरपाई कर सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि किन तरीकों से आप मोबाइल इंश्योरेंस लेकर अपने फोन के चोरी, डैमेज आदि से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं.

मोबाइल का बीमा कैसे कराते है 

आप अपने फ़ोन को खरीदते वक्त इस बात का ज़रूर ध्यान दें कि उसी दौरान बीमा करवा लें। मोबाइल फोन खरीदने या फिर खरीदे गए फोन की बिलिंग के दिन से पांच दिन बाद तक बीमा पॉलिसी उस फ़ोन के लिए खरीदी जा सकती है। इंश्योरेंस का प्रीमियम खरीदे गए डिवाइस की कीमत पर निर्भर करता है। आपको बता दें कि बीमा कवर वैसे तो एक साल के लिए होता है वहीँ कुछ बीमा कपनियां इसे दो साल तक के लिए भी कवर देती हैं।

आपको बता दें कि फोन का बीमा करवाने के बाद मोबाइल फोन चोरी होने पर आपका नुकसान होता है तो बीमा कंपनी इसकी भरपाई करेगी। वहीँ अगर आप देश के बाहर हैं और ऐसे में आपके फ़ोन को नुक्सान पहुँचता है तो उस स्थिति में भी बीमा कंपनी इसकी भरपाई करेगी। इतना ही नहीं, Installation और सेट-अप के दौरान भी अगर फ़ोन में कुछ गड़बड़ी होती है तो भी आपको चिंता करने की ज़रुरत नहीं है, बीमा कंपनी इसकी भी भरपाई करेगी।

MOBILE INSURANCE किस तरीके से काम करता है ?

Mobile Insurance कंपनी के काम करने  तरीका सिम्पल है

  • जब भी आप कोई महंगा नया मोबाइल खरीदते है, और भविष्य में उसके सुरक्षा को लेकर चिंता रहती है ,कि कहीं फ़ोन चोरी हो गया,खो गया,टूट गया तो क्या होगा ,तो उसके लिए हम अपने मोबाइल फ़ोन का बीमा कराते है ,ताकि नुकसान से बचे रहे
  • मोबाइल बीमा का प्रीमियम आपके मोबाइल की कीमत पर आधारित होता है  उसी के अनुसार आपको हर साल बीमा का प्रीमियम भरना पड़ता है ,
  • इसके बाद बीमा कंपनी आपके साथ या तो फॉर्म भर कर या फिर ऑनलाइन ही बीमा कंपनी के एप्लीकेशन के द्वारा, आपके मोबाइल का बीमा कॉन्ट्रैक्ट कर लेती है,
  • इस कॉन्ट्रैक्ट में आपको बता दिया जाता है कि – आपको आपके मोबाइल के साथ होने वाली किस किस तरह के नुकसान से सुरक्षा (Insurance cover) मिलेगा,
  • इसके बाद अब अगर बीमा की जो टाइम पीरियड जैसे अगर १ साल का बीमा कवरेज है -तो एक साल के भीतर बीमा कवरेज के अन्दर आने वाले किसी भी तरह के नुकसान होने पर आप बीमा कंपनी को कॉल/ईमेल करके जानकारी दे सकते है,
  •  फिर बीमा कंपनी द्वारा उस नुकसान को चुकाया जाता है,
मोबाइल बीमा में किस प्रकार के नुकसान से सुरक्षा (INSURANCE COVER) मिलता है ?

Mobile Insurance के अंतर्गत आपको अलग अलग बीमा कंपनी से अलग अलग तरह के बीमा कवरेज मिलता है, जो निम्न है

  • अगर मोबाइल में पानी चला जाए
  • हार्डवेयर प्रॉब्लम जैसे – स्क्रीन काम नहीं करना, ,ईरफ़ोन जैक या फिर चार्जिंग प्रॉब्लम
  • आग से होने वाला नुकसान
  • मोबाइल ककी चोरी, /आग से होने वाला नुकसान
  • Riot, strike, terrorist activities से होने वाला नुकसान
  • स्क्रीन का टूटना/फूटना
  •  मोबाइल के अन्दर या बाहर किसी तरह का डैमेज या नुकसान

MOBILE INSURANCE में नहीं मिलने वाली बीमा सुरक्षा (कवरेज )

  • अगर मोबाइल फ़ोन गलत तरीके गायब हुआ या चोरी बताया गया है,
  • अगर मोबाइल किसी ऐसे जगह या गाड़ी से गायब हुआ है, जिसमे आप नहीं थे या जिस जगह आप नहीं गए थे,
  • अगर किसी तीसरे व्यक्ति के इस्तेमाल से नुक्सान हुआ या चोरी हुआ पाए जाने पर,
  • इसके आलावा आप बीमा कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट के अन्दर भी आपको इस बात की लिखीत जानकारी मिल जाती है कि – आपको किस तरह की बीमा सुरक्षा( कवर ) नहीं मिलने वाले है,

भारत में मोबाइल का बीमा करने वाली 5 मुख्य कंपनियां 

तो जवाब है – हां, आपको इसके मोबाइल ख़राब होने के 24 घंटे के अन्दर या बीमा कंपनी द्वारा तय समय सीमा के भीतर बीमा कंपनी को इस बात की सूचना देनी होगी, और फिर आप क्लेम ले सकते है, और अपना बीमा होने पर आप अपना मोबाइल रिपेयर करा सकते है.

आज के इस पोस्ट में मोबाइल बीमा के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिस की है कि मोबाइल बीमा क्या होता है ,मोबाइल बीमा क्यों कराना है जरुरी ?तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा Mobile Insurance Kya Hai,मोबाइल इंश्योरेंस के फायदे,मोबाइल का इंश्योरेंस कैसे कराते है, फिर अगर आपका Mobile Insurance से रिलेटेड कोई सवाल हो  कमेंट के जरिये पूछ सके है ,हम जल्द आपके सवालों का जवाब देंगे .

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.