हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

Jio TV Plus क्या है,Jio Tv Plus की पूरी जानकारी यहाँ देखे

Jio TV Plus क्या है,Jio Tv Plus की पूरी जानकारी यहाँ देखे

रिलायंस जियो टीवी प्लस क्या है? जाने इसके फायदे और फीचर्स 

आज मनोरंजन की दुनिया में रोजाना नए नए अविष्कार हो रहे है ,इसी बीच में अभी हाल में Reliance Jio Company ने अपने सेटटॉप बॉक्स यूजर्स के लिए एक बेहतरीन Service लांच की,उस Service का नाम Jio TV Plus है तो आज हम इस पोस्ट में Reliance Jio TV Plus के बारे में ही जानकारी देंगे कि Jio TV Plus क्या है,Reliance Jio TV  के फीचर्स.Jio Tv Plus के फायदे क्या है ,सभी के बारे में डिटेल्स में बात करेंगे .

Jio Tv Plus क्या है

Jio Tv Plus क्या है

Jio TV Plus Kya Hai ,Jio Tv Plus के फायदे 

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में अपनी 43वीं एजीएम में जियो सेटटॉप बॉक्स यूजर्स के लिए नये प्लेटफॉर्म Jio TV+ का ऐलान किया है. Jio TV Plus  के जरिये जियो सेटटॉप बॉक्स के यूजर्स एक ही बार लॉगिन करके 12 ग्लोबल ओटीटी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. नियमित सर्च को बदलते हुए कंपनी ने Jio TV Plus  के साथ Voice Search का ऐलान किया है. यानी अब आप बोलकर अपने टीवी पर कुछ भी सर्च कर सकेंगे.

Reliance ने बुधवार को एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 2020 के दौरान Jio TV+ की घोषणा की. Jio TV+ एक कंटेंट एग्रीगेटर है, जो ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स, टीवी चैनल्स, कई तरह ऐप्स और सर्विसेज को एक साथ अपने जियो सेट-टॉप बॉक्स यूजर्स को देता है.

AGM इवेंट के दौरान रिलायंस की ओर से आकाश अंबानी ने Jio TV+ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान आकाश ने  Jio TV+ के यूजर इंटरफेस (UI) को शोकेस किया.

Jio Tv Plus के बेहतरीन फीचर्स 

जियो टीवी प्लस में कंपनी ने नेटफ्लिक्‍स, अमेजन प्राइम, डिज्‍नी हॉटस्‍टार, सोनी लाइव, जी5, लायन्‍सगेट प्‍ले, जियो सिनेमा, शेमारू टॉप ग्‍लोबल ओटीटी प्‍लेटफॉर्म को एक साथ समेटा है। पहले इन अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग सब्स्क्रिप्शन और ऐप खोलना पड़ता था। लेकिन अब ये एक ही जगह मिलेंगी।

Jio TV+ की खास बातों में से एक बात ये भी है कि इसमें हर ऐप में अलग-अलग लॉग-इन करने की जगह सिंगल लॉग-इन जरूरत होगी. इसका वॉयस सर्च काफी हद तक Amazon Firestick के Alexa की तरह है.

जियो ने कहा है कि सेट-टॉप बॉक्स के जरिए जियो ऐप स्टोर से यूजर्स अलग-अलग जॉनर्स के कई ऑनलाइन ऐप्स को भी ऐक्सेस कर सकते हैं. वहीं, जियो डेवलपर्स प्रोग्राम के जरिए कोई ऐप डेवलपर ऐप डेवलप कर सकता है, लॉन्च कर सकता है और पैसे कमा सकता है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसके लिए डेवलपर्स http://developer.jio.com पर जा सकते हैं.

Jio TV+ का एक खास इंटरेक्टिव फीचर ये है कि यूजर्स इससे किसी रिएलिटी शो के दौरान अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए पोल या वोट में पार्टिसिपेट कर सकते हैं. साथ ही वोट का रियलटाइम कंपैरिजन भी स्क्रीन पर डिस्प्ले होने लगेगा. इसमें कई सारे चैनल्स का ऐक्सेस यूजर्स को मिलेगा.

COMMENTS