WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पीएम किसान योजना की पांचवी क़िस्त कब आएगी

पीएम किसान योजना की पांचवी क़िस्त कब आएगी

पीएम किसान योजना की पांचवी क़िस्त कब तक आएगी

पीएम किसान योजना की पांचवी क़िस्त कब आएगी:देश भर के सभी किसानो को आज लगभग पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है ,लेकिन आपको ये भी पता होगा कि कई किसानो को पीएम किसान योजना की पहली,दूसरी,तीसरी,चौथी किस्त मिल चुकी है लेकिन कुछ ऐसे भी किसान है जिन्हें अभी तक चौथी क़िस्त भी नही मिली है ,फिलहाल जिन्हें नही मिली है उन्हें कुछ दिनों में पीएम किसान योजना की चौथी क़िस्त भी मिल जायेगी .

अब जिसे भी पीएम किसान योजना की चौथी क़िस्त मिल चुकी है ,उन्हें इन्तजार है अब पीएम किसान योजना की पांचवी क़िस्त का ,तो दोस्तों आज के पोस्ट में हम इसी की जानकारी देंगे कि पीएम किसान योजना की पांचवी क़िस्त कब तक मिलेगी क्योकि लोग इन्टरनेट पर यही सवाल बार बार पूछ रहे है कि PM Kisan Yojana 5th Installment कब तक मिलेगी,पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पांचवी क़िस्त कब तक मिलेगी तो चलिए जान लेते है पीएम किसान योजना की पांचवी क़िस्त कब तक आएगी.लेकिन इससे पहले जान लेते है कि पीएम किसान योजना की चौथी क़िस्त कब मिली थी या कब तक आएगी .

आप चाहे तो पीएम किसान की विस्तार पूर्वक जानकरी के लिए हमारा ये विडियो देख सकते है,विडियो के Logo पर क्लिक करके चैनल को सब्सक्राइब भी करे 

                     

पीएम किसान योजना की चौथी क़िस्त मिली या कब तक मिलेगी 

ज्यादातर किसानो को जनवरी माह में ही पीएम किसान योजना की चौथी क़िस्त मिल चुकी है ,क्योकि प्रधानमन्त्री ने जनवरी माह में ही 1 साथ  2 January 2020 को पीएम किसान योजना की चौथी क़िस्त-4th Installment को एक साथ देश के करीब 6 लाख किसानो के खाते में ट्रान्सफर किया ,ज्यादातर किसानो के खाते में पीएम किसान योजना की चौथी किस्त जमा हो चुकी है .

कुछ और काम की पोस्ट :-

पीएम किसान योजना की पांचवी किस्त -5th Installment कब तक आएगी

अब बात करते है पीएम किसान योजना की पांचवी किस्त के बारे में कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पांचवी क़िस्त कब तक आएगी या कब मिलेगी,तो जैसा कि आपको पता है पीएम किसान योजना की चौथी क़िस्त सभी किसानो को जनवरी 2020 में मिली थी,और आपको ये भी पता होगा कि पीएम 500 महीने के हिसाब से जुड़कर चौथे महीने में 2000 रूपये के रूप में आपको मिलता है .तो आप जान सकते है ,जनवरी महीने के तीन महीने बाद यानी की मई में आपको पीएम किसान योजना की पांचवी किस्त मिलने की संभावना है .

दोस्तों आपको बता दे ,ये कोई ऑफिसियल जानकारी नही है ,हो सकता है आपको पीएम किसान योजना की पांचवी क़िस्त अप्रैल माह में मिल जाए या फिर मई के बाद जून में मिले ,लेकिन ज्यादातर सम्भावना मई में ही मिलने की है .क्योकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की प्रत्येक किस्त हर चौथे महीने ही मिलती है .

पीएम किसान योजना का पैसा आया है कि नही कैसे चेक करे 
  • Pm Kisan Yojana की कौन सी क़िस्त आपको मिली है कौन सी नही,ये चेक करने के लिए आपको Pm Kisan Portal- https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा 
  • फिर आपको वहां पर आपको Former Corner वाले आप्शन में BeneficiaryStatus को पर क्लिक करना होगा 
  • आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्टली जा कर चेक कर सकते है (लेकिन जाने से पहले से पूरा पढ़ ले वेबसाइट पर जाने के बाद कैसे क्या करना है )
  • Pm Kisan List Beneficiary Status  पर जाने के बाद एक नया वेबपेज खोला जाएगा।
  • किस्त की स्थिति की जांच करने के लिए आप को आधार नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक को चुनना होगा .
  • आप Account Number से चेक करे तो ज्यादा अच्छा होगा 
    अगर उससे आपको डाटा नही मिल रहा है तो दूसरा आप्शन सेलेक्ट करके चेक कर सकते है

  • विवरण दर्ज करने के बाद, “Get Data” बटन पर क्लिक करें।

  • अब, कुछ सेकंड के लिए प्रतीक्षा करें। आप पीएम किसान सम्मान निधि की स्थिति को आप मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर चेक कर पायेंगे (स्क्रीनशॉट देखे ) 
  •      आप देखेंगे आपके खाते में कितनी क़िस्त पहुची होगी तो लास्ट में उसकी पूरी डिटेल्स दी रहेगी ,जैसे कि Credit Date,UTR No.साथ ही लिखा रहेगा -4th Installment Done 
                     pm Kisan yojana 4th Installment

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त और पांचवी क़िस्त के बारे में जानकारी प्रदान करने की कोशिस की ,साथ ही मैंने ये भी बताया कि पीएम किसान योजना का पैसा कैसे चेक करे ,आशा है आपको पोस्ट पसंद आई होगी ,फिर अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !

 

 

 

इसे भी जाने

2 thoughts on “पीएम किसान योजना की पांचवी क़िस्त कब आएगी

    1. Akhilesh ji….Ha..Abhi bhi kuch logo ki 4thi kist nhi aayi …Jald hi aayegi…Lekin lockdown ki vajah se der bhi ho sakti hai… Comment ke liye dhanyawad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.