PM Kisan Beneficiary Status Kaise Dekhe-PM Kisan.Gov.in Status

PM Kisan Beneficiary Status Kaise Dekhe

PM Kisan Beneficiary Status Kaise Dekhe,Pm Kisan Gov In Beneficiary Status,Pm Kisan Beneficiary Status 2019,Pm Kisan Beneficiary Status 2020,Pm Kisan Gov In Beneficiary Status Check,Pm Kisan Beneficiary Status Check,Pm Kisan Beneficiary List,Pm Kisan Gov Beneficiary Status.

pm kisan beneficiary status कैसे देखे
Pm Kisan Beneficiary Status कैसे देखे

आज लगभग देश के सभी किसानो को PM Kisan Yojana 2020 का लाभ मिल रहा है,लेकिन देश भर कुछ ऐसे भी किसान है ,जिन्होंने PM Kisan Yojana में आवेदन किया था लेकिन ,अभी तक उन्हें PM Kisan Yojana का कोई भी क़िस्त नही मिला है ,या मिल भी है तो अभी सारे क़िस्त नही मिले है ,ऐसे में किसान परेशान है कि उनका आवेदन स्वीकार हुआ है कि नही ,या उनका PM Kisan Beneficiary  List 2020 में नाम शामिल है की नही .तो आज के पोस्ट में हम इसी के बारे में जानकारी देंगे ,PM Kisan Beneficiary Status Kaise Dekhe,PM Kisan Beneficiary Status Kaise Dekhe,PM Kisan.Gov.in Status Kaise Dekhe,Pm kisan portal .

Pm Kisan Gov In Beneficiary Status 2020

अगर आप ने भी पीएम किसान योजना के अंतर्गत आवेदन किया था ,और अभी तक आपके बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना का कोई भी क़िस्त नही पहुची है तो ये पोस्ट आपकी पूरी हेल्प करेगा ,इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan Beneficiary Status 2020 चेक करे ,ताकि पता चल सके कि वास्तव में क्या समस्या है कि आपका पीएम किसान योजना का पैसा क्यों नही आ रहा है.

क्यों नही मिल रहा है ,पीएम किसान योजना का पैसा ?

दोस्तों आपको बता दू पीएम किसान योजना का पैसा न मिलना सभी किसानो के लिए अलग अलग कारण हो सकता है ,क्योकि मैंने खुद कई लोगो के PM Kisan Yojana Payment Status चेक किया है ,लेकिन सबका पीएम किसान का पैसा न आने का कारण अलग अलग समस्या मिली ,उनमे से ज्यादातर समस्याए निम्न थी .

  • किसान द्वारा बैंक अकाउंट अथवा Ifsc Code  की गलत जानकरी प्रदान करना
  • किसान के दिए गए खतौनी,गाटा संख्या की गलत जानकरी देना
  • किसान के बैंक अकाउंट नाम और आधार कार्ड नाम का मिलान न होना 
  • आधार कार्ड से जुडी समस्या चेक करने के लिए –यहाँ पर क्लिक करे 
  • आधार नंबर की गलत जानकारी देना
  • आवेदन करते समय गलत जानकारी देना
  • किसान की उम्र 18 से कम होना

दोस्तों अगर आपको पीएम किसान योजना चौथी क़िस्त नही मिली या फिर कोई क़िस्त नही मिल तो,जिसके समाधान के लिए आप नजदीकी जनसेवा केंद्र ,CSC Center ,या फिर अपने ब्लाक से संपर्क कर सकते है .आप चाहे तो पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर -1800115526,155261 पर संपर्क कर सकते है

PM Kisan Beneficiary Status 2020 Kaise Check Kare
  •  दोस्तों PM Kisan Beneficiary Status 2020 या  PM Kisan.Gov.in Status Check करना बहुत ही आसान है
  • PM Kisan Beneficiary Status Check करने के लिए आपको पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट -Pmkisan.gov.in पर जाना होगा
  • आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके जा सकते है
  • Pmkisan.gov.in पर जाने के बाद आपको वहां पर Farmer Corner का एक आप्शन मिलेगा
  • Farmer Corner के आप्शन में ही आपको PM Kisan Beneficiary Status  Check करने का आप्शन मिलेगा
  • PM Kisan Beneficiary Status पर क्लिक करे
  • PM Kisan Beneficiary Status पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन आप्शन होंगे -मोबाइल नंबर,आधार नंबर,और अकाउंट नंबर ,आयेंगे

  • अब किस आधार पर Beneficiary Status सर्च करना चाहेंगे उसका चुनाव करे
  • यहाँ पर आप चाहे जिस आप्शन को चुन सकते है ,लें मैं तो कहूँगा आप Account Number का चुनाव करे
  • फिर आपको खली बाक्स में Account Number टाइप करके GET Data पर क्लिक कर दे

  • Get Data पर क्लिक करते ही आपका डाटा सामने आ जाएगा ,उसमे से आप सारे जानकारी का मिलान करले ,
  • देख ले कहीं पर कोई डाटा गड़बड़ न हो ,अगर कोई डाटा गड़बड़ होगा तो नीछे उसकी डिटेल्स दी रहेगी

pm Kisan yojana 4th Installment

आप उसमे सारे डाटा को चेक करे ,देखे कि उसमे क्या गड़बड़ी है ,उसके बाद जन सेवा केंद्र,CSC केंद्र पर जाकार उसका सुधार करवा ले .

दोस्तों इस तरह से आप Pm Kisan Beneficiary Status 2020 check कर सकते है ,आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये,साथ ही अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !

2 thoughts on “PM Kisan Beneficiary Status Kaise Dekhe-PM Kisan.Gov.in Status”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.