Whatsapp Par Live Location Kaise Send Kare
Whatsapp पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें,Whatsapp Par Live Location Kaise Bheje,Whatsapp पर लोकेशन कैसे सेंड करे,Whatsapp पर लोकेशन कैसे भेजते है,लाइव लोकेशन कैसे सेंड करे
विषय -सूची
आज हम जानेंगे कि “Whatsapp पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें“अगर आप भी Whatsapp पर Location Share करना नही जानते है.तो आज का पोस्ट आप जान सकते है कि Whatsapp पर लोकेशन कैसे भेजते है .Whatsapp Par Live Location Kaise Send Kare.
दोस्तों आज हर कोई Smartphone यूजर ,Whatsapp का इस्तेमाल करता है .जिसमे कुछ कमाल के फीचर्स है ,जिनका इस्तेमाल कैसे करना है .बहुत से लोग नही जानते है .जिसमे से एक Whatsapp पर लाइव लोकेशन कैसे सेंड करते है .इसके बारे में अभी बहुत से लोगो को नही पता है .जोकि बहुत ही कमाल का फीचर्स है .इसी के बारे में हम आज विस्तार से जानेंगे .
Whatsapp Par Live Location Kaise Send Kare
Whatsapp पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें:-Whatsapp पर लोकेशन भेजने की जरुरत हमे तब पड़ती है जब हमे किसी दोस्त,रिश्तेदार को लोकेशन भेजना कि आप कहाँ पर है ,इस लोकेशन की मदद से कोई भी आराम से आपके पास पहुच सकता है .
इन सबके आलावा हम जब कहीं पर जाना चाहते है ,जैसे किसी दोस्त के घर ,रिश्तेदार के यहाँ और पहली बार जा रहे है तो आप इस Whatsapp Location का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से दोस्त या रिश्तेदार के घर पहुच सकते है .
इसके अलावा किसी ऐसे एरिया में फंस गए है तब भी किसी मदद के लिए अपने फॅमिली को अपना लोकेशन सेंड कर सकते है .ताकि वो आप तक आसानी से पहुच जाए .
इसे भी जाने :-
- किसी का Whatsapp Hack Kaise Kare -हमेशा के लिए
- कॉल करते समय नंबर कैसे छुपाये ?
- गर्लफ्रेंड का Whatsapp अपने मोबाइल में कैसे चलाये
Whatsapp पर Location शेयर करने के फायदे
Whatsapp पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें :- आज मोबाइल की वजह से बहुत से काम बहुत आसान हो गये है ,और ये काम आसान करते है ,इस्तेमाल किये जाने वाले एप्लीकेशन .जैसे कि Whatsapp ,Google Map …इत्यादि .
Whatsapp के बारे में आप तो जानते ही होंगे कि इसका इस्तेमाल लोग बातचीत,डॉक्यूमेंट शेयर करने में करते है .यानि की सोशल मीडिया के तौर पर करते है .लेकिन इसके अलावा Whatsapp पर आप बहुत कुछ शेयर कर सकते है .जैसे कि Whatsapp पर लोकेशन कैसे भेजते है .और उसके फायदे क्या है
- अगर आप कहीं पर गए है या फंस गए तो आप अपने दोस्त को रिश्तेदार को अपना लाइव लोकेशन भेज सकते है .
- जिससे आसानी से कोई भी आप के लोकेशन पर पहुच सकता है
- और इन सबके आलावा अगर आप कहीं जा रहे है तो अपने दोस्त या रिश्तेदार से लोकेशन भेजने को बोल सकते है .जिससे आप उस लोकेशन पर आसानी से पहुच सकते है .
- इस तरह से आप Whatsapp पर लोकेशन शेयर करके आसानी से किसी भी जगह पर पहुच सकते है .
व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें
अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हमारे स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Whatsapp पर लोकेशन शेयर करने से पहले अपने फोन का जीपीएस (लोकेशन) ऑन कर लें।
- Whatsapp चैट पर जाएं
- लोकेशन ऑन करने के बाद अपना व्हाट्सएप खोलें और उसमें चैट टैब पर जाएं।
- ओपन फ्रेंड चै
- जिसको location सेंड करनी है उसकी चैट पर क्लिक करे ।
- अटैचमेंट पर क्लिक करें
- नोट :- चैट ओपन करने के बाद जहां आप मैसेज टाइप करते हैं, उसके राइट साइड में आपको अटैचमेंट पिन आइकॉन शो दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप अटैचमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो कई ऑप्शन दिखाई देंगे, लोकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- L ocation setting On करने को बोले तो उसे On कर दो
- लोकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको उसका ऑप्शन दिखाई देगा,
- यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आप यहां अपनी 2 तरह की लोकेशन भेज सकते हैं।
- एक Live Location दूसरा Current location .
- लाइव लोकेशन का मतलब है आप जहा जहा जायेंगे उसका सटीक लोकेशन
- और Current Location का मतलब है .आप अभी जहाँ पर है ठीक उसी स्थान का location ,उसके 8 से 10 मीटर का एरिया
- इस तरह से आप को जो भी लोकेशन सेंड करना है अपने दोस्त या रिश्तेदार के पास भेज सकते है .