WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Usb Condom Kya hai

USB Condom क्या है,USB कंडोम का इस्तेमाल कैसे करे

USB Condom क्या है-How To Use Usb Condom

Usb Condom क्या है :मोबाइल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आज बहुत तेजी से विकास हो रहा है , रोजाना नए नए Device लांच हो रहे है ,अभी हाल में एक USB Condom नाम का नया Device लांच हुआ, नाम पर मत जाईये यूएसबी कंडोम का इस्तेमाल स्मार्टफोन की सेफ्टी और डाटा सिक्योरिटी के लिए किया जाता है. जिस तरह से कंडोम सुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाते है ठीक उसी तरह Usb Condom का काम Mobile Data को Safe रखने  के लिए इस्तेमाल किये जाते है .

Usb Condom Kya hai
Usb Condom Kya hai

Usb Condom क्या है  ,इसका इस्तेमाल कब करे ?

लोग इन्टरनेट पर USB Condom के बारे पर बड़ी तेजी से सर्च कर रहे है ,क्योकि बहुत ही कम लोगो को पता है यूएसबी कंडोम क्या होता है ,यूएसबी कंडोम का  इस्तेमाल कैसे करे ,हो सकता है आपने यूएसबी कंडोम का  नाम पहली बार सुना हो लेकिन  इन्टरनेट पर  लोग USB  Condom  के बारे में जानने की कोशिश कर रहे ,लोग इन्टरनेट पर Usb Condom से रिलेटेड कुछ इस तरह से सवाल कर रहे है –  USB Condom Kya Hai,USB Condom का इस्तेमाल कैसे करे ,Usb Condom से क्या लाभ है  .तो आज के पोस्ट में आपको यूएसबी कंडोम क्या है ,इसका इस्तेमाल कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी .

इसे भी जाने :-

USB Condom क्या है ,इसके क्या लाभ है 

USB Condom को  को आम भाषा में USB Data Blocker भी कहा जाता है। ये एक ऐसा डिवाइस है जो Smartphone,Computer,अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में स्टेशन ,होटल या किसी भी पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। ये यूजर के डेटा को जूस जैकिंग से बचाता है। ये देखने में आपको पेन ड्राइव के जैसा ही नजर आते हैं।

जूस जैकिंग एक तरह का साइबर या वायरस अटैक होता है। जिसमे हैकर पब्लिक प्लेस में लगने वाले चार्जिंग पोर्ट के माध्यम से लोगो का डाटा चुराकर उनका गलत इस्तेमाल करते है .अगर आप भी पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग का इस्तेमाल करते है तो आपको सावधान होने की जरुरत है . साइबर क्रिमिनल पब्लिक प्लेस पर इस्तेमाल होने वाले यूएसबी पोर्ट के जरिए आपके फोन, टैबलेट या अन्य डिवाइस में मालवेयर इंस्टॉल करके डेटा चुरा लेते हैं। इसी प्रक्रिया को जूस जैकिंग कहा जाता है।यूएसबी कंडोम के इस्तेमाल से कोई भी हैकर आपकी मोबाइल की डाटा को चुरा नही पायेगा .

USB कंडोम का  इस्तेमाल कैसे करे – How To Use Usb Condom Device

USB कंडोम  को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल होता है ,यह एक USB एडॉप्टर के जैसा होता है। इसमें इनपुट और आउटपुट के दो अलग सोर्स होते हैं.चार्जिंग और मोबाइल के बीच एक सुरक्षित परत की तरह काम करता है ,इससे आपके मोबाइल का डाटा सुरक्षित रहता है .

USB कंडोम की Price कितनी होती है?

बाजार में कई अलग क्वालिटी वाले USB कंडोम आ रहे हैं। बिल्ट क्वालिटी के हिसाब से इनकी कीमत में अंतर आ जाता है। इनकी कीमत 500 से 1000 रुपए के बीच में होती है।

Usb Condom कैसे और कहाँ से ख़रीदे ?

Usb Condom आप ऑनलाइन Amazon ,flipkart आदि साईट से खरीद सकते है ?

USB Condom सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल डाटा को सुरक्षित रखने का एक अच्छा विकल्प है ,आप इसे मोबाइल सेफ्टी के लिए इस्तेमाल कर सकते है ,दोस्तों आपने जाना कि Usb Condom क्या है ,इसका इस्तेमाल कब और कैसे करे ,आशा है आपको पोस्ट पसंद आई हो ,अगर पोस्ट या इन्टरनेट से जुदा कोई सवाल या सुझाव हो कमेंट करके जरुर बताये ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.