WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
UP Board Scrutiny Form 2020

UP Board Scrutiny Form 2020 कैसे भरे -UP Board Compartment Form 2020

UP Board Scrutiny Form 2020 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे 

UP Board Scrutiny Form 2020 Online Apply :आज हम इस पोस्ट से  जानेंगे कि Scrutiny Form क्या होता है ?UP Board Scrutiny Form 2020 कैसे भरे,UP Board Compartment Form 2020 Online Apply कैसे करे, कितने विषय में फेल छात्र UP Board Scrutiny Form अप्लाई कर सकते है ,UP Board Scrutiny Form अप्लाई करने के नियम क्या है ?

UP Board Scrutiny Form 2020
UP Board Scrutiny Form 2020

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है पिछले 27 जून को Up Board 10th & 12th का रिजल्ट निकल चुका है ,हर साल की अपेक्षा इस साल फेल छात्रो की संख्या ज्यादा है,ऐसे में इस साल जो फेल हुए है इनके लिए एक और मौका है Up Board Exam में पास होने का,जिसे हमे UP Board Scrutiny Form या UP Board Compartment Form 2020 के नाम से जानते है .

तो चलिए जानते है  कि Scrutiny Form क्या होता है ?UP Board Scrutiny Form 2020 Online Apply कैसे करे

Also Read :-

Scrutiny Form क्या होता है -Scrutiny Form या Compartment Form कब भरे जाते है ?

ऐसे छात्र जो बोर्ड परीक्षा 10 वी व 12 वी के एग्जाम में फेल हो जाते है या जिन्हें लगता है कि उनकी कॉपी की जांच सही तरीके से नही की गयी है ,या ऐसे  छात्र जिन्हें लगता है कि उनका रिजल्ट और भी अच्छा आना चाहिए था,कुल मिलकर जो अपनी रिजल्ट के नतीजो से संतुष्ट नही है वो Scrutiny Form या Compartment Form के ज़रिये दोबारा बोर्ड की परीक्षाएं दे सकते है .

लेकिन दोस्तों Scrutiny Form या Compartment Form  अप्लाई करने के कुछ नियम है ,जिसे आपको पता होना चाहिए ,तो चलिए उन नियमो को भी जान लेते है

यूपी बोर्ड स्क्रूटनी के नियम: Rule of UP Board scrutiny exam

यूपी बोर्ड 12वीं प्राप्त अंकों से अगर कोई छात्र संतुष्ट नहीं है तो वे सभी विषयों की स्क्रूटनी (scrutiny) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 100 रुपए शुल्क देना पड़ेगा. हालांकि इसमें सिर्फ मिले नंबरों को ही जोड़ा जाएगा. कॉपी की रि-चेकिंग नहीं की जाएगी.

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के नियम: Rule of UP Board compartment 

यूपी बोर्ड के नियम के मुताबिक कंपार्टमेंट (compartment) की परीक्षा 12वीं के वही छात्र दे सकते हैं, जो हिंदी को छोड़कर 2 विषय में फेल हुए हैं. इसके लिए उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करना पड़ेगा. अगर कोई छात्र हिंदी में फेल है तो उसे फेल ही माना जाएगा. ऐसे छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.

UP Board Scrutiny Form 2020 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे -UP Board Compartment Form 2020

  • दोस्तों UP Board Scrutiny Form 2020 या UP Board Compartment Form 2020 भरने से पहले आप यूपी बोर्ड द्वारा जारी नोटिस को ध्यान पूर्वक पढ़ ले -फिर उसके बाद ही ऑनलाइन अप्लाई करे
  • UP Board Scrutiny Form 2020 नोटिस डाउनलोड करे 
  • अगर आप यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी के नियम जान लिए तो अब अप्लाई कर सकते है तो चलिए जानते है UP Board Scrutiny Form 2020 ऑनलाइन कैसे भरे या UP Board Compartment Form 2020 कैसे भरे 
UP Board Compartment Form या Scrutiny Form 2020 कैसे भरे 
UP Board Scrutiny Form 2020 को क्षेत्रीय कार्यालय में करायें जमा

छात्रों को हाई स्कूल या इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच के लिए भरे गये यूपी बोर्ड ऑनलाइन स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 और राजकीय कोषागार में चालान के माध्यम से भरे गये शुल्क की रशीद को अपने क्षेत्र (जनपद/जिला) से सम्बन्धित यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में पंजीकृत डाक के जरिये भेजना होगा। बोर्ड के नियमों के अनुसार, सामान्य डाक या कोरियर से भेजे गये यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 को अस्वीकृत कर दिया जाएगा। इसलिए छात्रों अपना यूपी बोर्ड ऑनलाइन स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 रजिस्टर्ड डाक से भी भेजना चाहिए।

Up Board scrutiny Form 2020
Up Board scrutiny Form 2020

UP Board Scrutiny Form 2020 Last date

यूपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 आगामी 22 जुलाई तक स्वीकार किये जाएंगे। सभी आवेदनों की प्राप्ति के बाद परिषद द्वारा कक्षा और विषय के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके पूरा होने के बाद छात्रों को स्क्रूटिनी के नतीजे बताए जाएंगे।

दोस्तों इस तरह से UP Board Compartment Form या Scrutiny Form 2020 ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ,मैंने इस पोस्ट में आपको UP Board Compartment Form या Scrutiny Form 2020 से रिलेटेड सभी जानकारी देने का प्रयास किया है जैसे -Scrutiny Form या कम्पार्टमेंट पेपर क्या होता है ?UP Board कम्पार्टमेंट फार्म कैसे भरे, कितने विषय में फेल छात्र UP Board कम्पार्टमेंट फार्म में अप्लाई कर सकते है ,UP Board Scrutiny Form अप्लाई करने के नियम क्या है ?

उम्मीद है आपको उपरोक्त दी गयी जानकारी पसंद आई होगी,फिर भी अगर आपका Up Board Scrutiny Form या Compartment Form से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद …….!

इसे भी जाने

2 thoughts on “UP Board Scrutiny Form 2020 कैसे भरे -UP Board Compartment Form 2020

  1. सर इंटर में दो विषय में फेल हूं कंपार्टमेंट फॉर्म भर जाएगा क्या
    और कब से पढ़ना स्टार्ट होंगे

    1. प्रशांत जी मैंने पोस्ट में यूपी बोर्ड द्वारा जारी नोटिस का लिंक दिया है ,आप उसे डाउनलोड करके सारी जानकारी ले सकते है ,अगर आप 2 विषय में फेल है तो आप कम्पार्टमेंट फार्म डाल सकते है,लेकिन हिंदी सब्जेक्ट को छोड़कर .comment के लिए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.