UC Drive क्या है ,Uc Dive का Use कैसे करे
क्या आप जानते है अभी हाल में ही चर्चित ब्राउज़र Uc Browser ने अपने सभी यूजर को 20GB की फ्री स्टोरेज देने की सुविधा प्रदान की.जिसे Uc Drive का नाम दिया गया है ,अगर आप भी अपने फ़ोन के डाटा -Video,Images,Photo,Mp3 को save रखना चाहते है तो आपके लिए Uc Drive Cloud Storage एक अच्छा विकल्प हो सकता है,आज भी बहुत लोग है जिनके पास ज्यादा स्टोरेज वाली फ़ोन उपलब्ध नही है ,ऐसे में उनके लिए Uc Drive बेहतर आप्शन है ,इसमें आप डाटा अपलोड करने के बाद इसका इस्तेमाल ऑफलाइन भी कर सकते है ,है न कमाल की बात तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Uc Drive क्या है ,Uc Drive का इस्तेमाल कैसे करे या Uc Drive में फोटो ,विडियो ,Songs कैसे अपलोड करे .
विषय -सूची
Uc Drive Kya Hai -What Is Uc Drive
Uc Drive ऑनलाइन 20 GB स्टोरेज करने की फ्री सर्विस प्रदान करता है ,यहाँ पर मात्र एक अकाउंट बनाकर आप बड़ी आसानी से मोबाइल के सभी डाटा को Upload कर सकते है ,UC Browser ने भारतीय यूज़र्स के लिए इन-ऐप क्लाउड स्टोरेज के ज़रिए 20GB फ्री स्टोरेज पेश किया है ,Alibaba कम्पनी ने इसे UC Drive नाम दिया है। UC Browser दरअसल Alibaba Digital Media और Entertainment Group का हिस्सा है। UC Drive पर पिक्चर, सोंग्स, विडियो और डाउनलेडेबल कन्टेन्ट को स्टोर किया जा सकता है और यह डिवाइस का इंटरनल स्टोरेज भी उपयोग नहीं करता है।
Uc Drive की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप डाटा अपलोड करने के बाद इसे ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है ,जैसे आप मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते है ठीक उसी तरह से इसको भी इस्तेमाल कर सकते है
Uc Drive की सुविधा आपको Uc Broser में ही मिल जायेगा ,आपको अलग से कोई Apps डाउनलोड करने की जरुरत नही है ,Uc Drive ,Google Drive और Amazon Drive की ही तरह काम करता है ,लेकिन ये आपको सबसे अधिक स्टोरेज 20 GB की सुविधा प्रदान करता है .
कुछ और काम की बाते :-
- Jio Wifi Calling Kya Hai ,Jio WiFi Calling Kaise Kare
- जय किसान ऋण माफ़ी योजना मध्यप्रदेश की लिस्ट कैसे देखे
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देखे
- पीएम किसान योजना की चौथी क़िस्त ट्रान्सफर -ऐसे करे चेक
UC Drive के क्या फायदे है .
- UC Drive स्टोर के बहुत सारे फायदे है ,लेकिन मै आपको यहाँ पर मुख्य मुख्य फायदों के बारे में बता रहा हु .
- UC Drive में स्टोर किया जाने वाला डाटा कभी भी आपने आप delete नही होगा ,अगर फिर भी कभी गलती से आपके UC Drive डाटा डिलीट भी हो जाता है तो उसे आप आसानी से Recover कर सकते है .
- UC Drive पर डाटा को रखना भी आसान है
- UC Drive के लिए कोई अलग से aaplication नही इंस्टाल करना है ,बस आपके मोबाइल में Uc Browser होना जरुरी है
- फोटो व विडियोअपलोड करने की स्पीड भी काफी तेज होती है ,आप बस कुछ ही मिनटों में कोई 500 MB का फोल्डर UC Drive पर अपलोड कर सकते है .
- UC Drive को एक्सेस करना भी बहुत आसान है ,आप चाहे जहाँ से किसी भी डिवाइस में अपना अपलोड किया हुआ डाटा देख सकते है
- Uc Drive से अब कोई भी डॉक्यूमेंट या फोटोज खोने का डर नहीं है .
UC Drive पर Photo,Video कैसे अपलोड करे
अब चलिए जानते है Uc Drive का इस्तेमाल कैसे करे या Uc Drive पर फाइल अपलोड कैसे करे,
- इसके लिए आपको Uc Browser का लेटेस्ट वर्शन इंस्टाल करना होगा
- अगर आपके मोबाइल Uc Browser इंस्टाल नही है तो Google Play Store से इंस्टाल कर ले ,अगर पहले से ही इंस्टाल है तो प्ले स्टोर से अपडेट कर ले ,क्योकि Uc Drive का आप्शन Uc browser के लेटेस्ट वर्शन में ही मिलता है .
- आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके इंस्टाल कर ले .
- Uc Browser को Open करके बीच में स्थित थ्री लाइन पर क्लिक करे
- अब आपको उसमे Uc Drive का एक आप्शन दिखेगा
- उस पर क्लिक करे
- Uc Drive में डाटा उपलोड करने के लिए आपको अपने जीमेल से लॉग इन करना होगा
- लॉग इन करने के बाद डाटा उपलोड करने के लिए आप सबसे ऊपर दाए कोने में प्लस आइकॉन पर क्लिक करे
- प्लस (+) आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको जो भी अपलोड करना हो उसका चुनाव करे ,यहाँ पर मैं मानता हु कि आपको इमेज अपलोड करना है ,इमेज वाले आइकॉन पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही आपके फ़ोन में स्थित सभी इमेज स्क्रीन पा जायेंगे
- अब जिस भी फोटो को अआप्को अपलोड करना है ,उस पर टिक करके Uplaod के आप्शन पर क्लिक करे
- uplaod पर क्लिक करने के बाद कुछ समय सेलेक्ट की हुई फाइल Uc Drive पर Save हो जायेगी
- दोस्तों इस तरह से आप Uc Drive में अपने फोटो ,विडियो ,गाना को Uplaod कर सकते है .
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में UC Drive Kya Hai ,UC Drive Ka Use Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने की कोशिस की है ,अगर आपको ये जानकरी पसंद आती हैतो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ,साथ ही अगर आपका Uc Drive से रिलेटेड कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !