Stree Swabhiman Yojana क्या है, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Stree Swabhiman Yojana क्या है :आज पूरे देश में महिलाओ के लिए केंद्र सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं का सञ्चालंन कर रही है ,लेकिन शायद ही सभी महिलाओ को इन योजनाओ के बारे में जानकारी रहती है ,ठीक इसी तरह पिछले साल केंद्र सरकार ने महिलाओ के लिए Stree Swabhiman Yojana लांच की थी ,आज हम इसी योजना के बारे में बात करेंगे कि स्त्री स्वाभिमान योजना क्या है ,स्त्री स्वाभिमान योजना 2020 के क्या लाभ है ,स्त्री स्वाभिमान योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे .
विषय -सूची
कुछ लोग स्त्री स्वाभिमान योजना को नारी स्वाभिमान योजना के नाम से जानते है तो इसको लेकर भ्रम में न रहे ,तो चलिए जानते है Stree Swabhiman Yojana क्या है ?
Stree Swabhimaan Yojana क्या है ?
स्त्री स्वाभिमान योजना महिलाओ को रोजगार और उनके जीवन को नयी दिशा देने के लिए लांच किया गया है , स्त्री स्वाभिमान योजना (Stree Swabhiman Yojana) केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया है
जिसका उद्देश्य देश भर में ग्रामीण ऑर दूर के क्षेत्रों में महिलाओं ऑर लड़कियों को सैनिटेरी पैड (Sanitary Pads )को पहुचाना हैं। साथ ही महिलाओ को सेनेटरी पैड और उनके इस्तेमाल के बारे में जागरूक करना है . आज भी पूरे देश भर में ज्यादातर महिलाये माहवारी के दिनों में गन्दा कपड़े का इस्तेमाल करती है ,जिनकी वजह से उन्हें कई बीमारियाँ व समस्याओं का सामना करना पड़ता है ,हाल में किये गए एक सर्वे के दौरान पता चला कि माहवारी के दिनों में गन्दा कपडा इस्तेंमाल करने की वजह हर साल 18% महिलाये मौत का शिकार हो जाती है .
सरकार Stree Swabhimaan Yojana के अंतर्गत देश में सेनेटरी पैड के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। सरकार चाहती है कि देश की अधिक से अधिक महिलाएं सेनेटरी पैड का इस्तेमाल महावारी के दिनों में करें जिससे उनका स्वास्थ्य बना रहे और किसी प्रकार की बीमारी ना हो.
इसे भी जाने :-
- Uc Drive क्या है,Uc Drive का इस्तेमाल कैसे करे
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देखे
- वन नेशन वन राशन कार्ड योजना क्या है ,पूरी जानकारी
स्त्री स्वाभिमान योजना की पूरी जानकारी
नारी स्वाभिमान योजना CSC (Common Service Centre) की मदद से लागू की गई है। Common Service Centre में करीब 35000 महिला उद्यमी काम कर रही है। इन केंद्रों को गांव का डिजिटल केंद्र भी कहा जाता है।स्त्री या नारी स्वाभिमान योजना की शुरुआत केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने 27 जनवरी 2018 को शुरू किया था .
नारी स्वाभिमान योजना के अंतर्गत CSC सेनेटरी पैड निर्माण इकाई की स्थापना की जाएगी। Common Service Centre में 5 से 7 महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।
Common Service Centre महिलाओं के लिए सिर्फ सेनेटरी पैड का निर्माण ही नहीं करेगा, बल्कि उन्हें माहवारी से होने वाली बीमारियों और उनसे बचने के उपाय के भी बारे में बतायेगा ,नारी स्वाभिमान योजना के अंतर्गत सेनेटरी पैड के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा.
स्त्री स्वाभिमान योजना 2020 में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
- स्त्री स्वाभिमान योजना में आवेदन करने के लिए आपको https://register.csc.gov.in/register पर क्लिक करना होगा
- फिर आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा भरकर Submit का बटन दबाएं।
- दोस्तों इस प्रकार इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- स्त्री स्वाभिमान योजना की वेबसाइट Official website-http://streeswabhiman.in/
- स्त्री स्वाभिमान योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार होने के बाद आपको Csc खोलने का मौका दिया जाएगा
- आपको नारी स्वाभिमान योजना के अंतर्गत आपको सेनेटरी पैड बानाने वाली मशीन,मटेरियल,ट्रेनिंग उपलब्ध कराया जाएगा
- जिसमे आपको 5 से 7 महिलाए काम करेगी ,जिसमें आपको सेनेटरी पैड के निर्माण करना होगा ,और उसे महिलाओ को पहुचाने के साथ उसके उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करनी होगी .