राशन के साथ कार्डधारकों को मिलेंगा 10 किलो का झोला
राशन कैरी बैग : अगर आप राशन कार्ड धारक है तो आप ये खबर आपके काम आ सकती है ,अब आपको फ्री राशन के साथ मोदी सरकार 10 किलोग्राम क्षमता वाला बैग भी प्रदान करने जा रहा है .इससे आप इस बैग में अपना राशन आसानी से अपने घर ला सकेंगे.आपको बता दे ये सुविधा जल्द ही सरकार आपको अपने राज्य में मुहैया कराएगी .
मुफ्त थैला वितरण पहले सरकार का चेहरा चमकाने का जरिया बन गया है। थैले पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो लगाई गई है।
आपको बताते जैसा कि आप जानते हैं कि देश में जल्द ही लोकसभा का चुनाव होने वाला है ,शायद सरकार इसी वजह से फ्री राशन कार्ड के साथ अब 10 किलो का कैरी बैग भी वितरण करेगी जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो होगा .सरकार इस बैग का वितरण आचार संहिता लागू होने से पहले करेगी .
फ्री राशन के साथ अब कार्डधारकों को मिलेगा 10 किलो का थैला भी
गौरतलब होगी पिछले बार की लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह का बैग वितरण किया गया था ,इसी तरह इस बार भी मोदी सरकार राशन कार्ड धारको को ये सुविधा प्रदान करने जा रही है .ये बैग पर छपे चित्र अलग अलग राज्य के अलग अलग हो सकते है .
आपको बता दे इस बैग की भार क्षमता 10 किलो को होगी, आपको बता दे फ्री राशन कार्ड वितरण की समय सीमा अब आप 5 साल कर दी गई है .अब आपको राशन पाने के लिए 5 साल तक कोई पैसा देने की जरुरत नही है
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बाटें जायेंगे 10KG का कैरी बैग
आपको बता दे आपको राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत प्रदान किया जाता है .इसी योजना के तहत आपको राशन ले जाने कैरी बैग (झोला) दिया जाएगा। राशन कैरी बैग वितरण की जिम्मेदारी भारतीय खाद्य निगम यानी कि एफसीआई की होगी राशन कार्ड बैग इसी माह से बैक का वितरण किया जाएगा
आपको बता दे अगर आप लखनऊ से है तो जहां पर डीएसओ बीएसएफ प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ में लगभग 8 लाख कार्ड धारक है जो कि एफसीआई से अभी तक सिर्फ 3 लाख बैग मिले हैं जल्द ही ये बैग कोटेदार को सप्लाई किया जाएगा . जैसे-जैसे बैग मिलते जाएंगे वैसे वैसे ये लोगो को वितरण किये जायेंगे
राशन कार्ड कैरी बैग पाने के लिए कोटेदार रजिस्टर कार्ड धारक का नाम राशन कार्ड संख्या मोबाइल नंबर दर्शन के साथ ही हस्ताक्षर हुआ अंगूठा भी लगाएंगे विभाग द्वारा बैंक मित्र के रेंडम जांच भी की जा सकती है