पीएम प्रॉपर्टी कार्ड कैसे बनवाये ?
PM Property Card क्या है,PM Property Card कैसे बनवाये,PM Property Card कैसे बनेगा,पीएम स्वामित्व योजना क्या है,पीएम स्वामित्व योजना कार्ड कैसे बनवाये,पीएम स्वामित्व योजना कार्ड से लोन कैसे मिलेगा,पीएम संपत्ति कार्ड कैसे बनवाये
विषय -सूची
PM Property Card योजना क्या है ?
केंद्र सरकार की पीएम स्वामित्व योजना या पीएम प्रॉपर्टी कार्ड (PM Property Card) की यह योजना राष्ट्रीय पंचायती दिवस 24 अप्रैल2020 को ही लॉन्च की थी .पंचायती राज मंत्रालय ही इस योजना को लागू कराने वाला नोडल मंत्रालय है। राज्यों में योजना के लिए राजस्व/भूलेख विभाग नोडल विभाग हैं। ड्रोन्स के जरिए प्रॉपर्टी के सर्वे के लिए सर्वे ऑफ इंडिया नोडल एजेंसी है। योजना का मकसद है कि ग्रामीण इलाकों की जमीनों का सीमांकन ड्रोन सर्वे टेक्नोलॉजी के जरिए हो। इससे ग्रामीण इलाकों मे मौजूद घरों के मालिकों के मालिकाना हक का एक रिकॉर्ड बनेगा। वह इसका इस्तेमाल बैंकों से कर्ज लेने के अलावा अन्य कामों में भी कर सकते हैं।
पीएम प्रॉपर्टी योजना की जरूरत क्यों पड़ी
देश की 60% आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है। लेकिन अधिकतर ग्रामीणों के पास अपने घरों के मालिकाना हक के कागजात नहीं हैं। अंग्रेजों के समय से ही गांवों की खेतिहर जमीन का रिकॉर्ड तो रखा गया, लेकिन घरों पर ध्यान नहीं दिया गया। कई राज्यों में गांवों के रिहाइशी इलाकों का सर्वे और मैपिंग संपत्ति के सत्यापन के लिहाज से नहीं हुआ। नतीजा ये हुआ कि कई घरों के संपत्ति के कागजात मौजूद नहीं हैं। इसी कमी को दूर करने के लिए ‘स्वामित्व’ योजना लाई गई।
- अपने गाँव की पीएम आवास योजना सूची कैसे देखे
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट देखे
- पीएम किसान की सातवी क़िस्त कब तक आएगी
PM Property Card कैसे बनेगा
‘स्वामित्व’ योजना के तहत गांवों की आवासीय भूमि की पैमाइश ड्रोन के जरिए होगी। ड्रोन से गांवों की सीमा के भीतर आने वाली हर प्रॉपर्टी का एक डिजिटल नक्शा तैयार होगा। साथ ही हर रेवेन्यू ब्लॉक की सीमा भी तय होगी। यानी कौन सा घर कितने एरिया में है, यह ड्रोन टेक्नोलॉजी से सटीकता से मापा जा सकेगा। गांव के हर घर का प्रॉपर्टी कार्ड राज्य सरकारें बनाएंगी।
PM Property Card से क्या फायदा मिलेगा
- प्रॉपर्टी के मालिक को उसका मालिकाना हक आसानी से मिलेगा।
- एक बार प्रॉपर्टी कितनी है तय होने पर उसके दाम भी आसानी से तय हो पाएंगे।
- प्रॉपर्टी कार्ड का इस्तेमाल कर्ज लेने में किया जा सकेगा।
- पंचायती स्तर पर टैक्स व्यवस्था में सुधार होगा।
- ग्रामीण भारत में वित्तीय स्थिरता लाने की कोशिश।
- प्लानिंग के लिए सटीक लैंड रिकॉर्ड्स उपलब्ध होंगे।
- प्रॉपर्टी टैक्स तय करने में मदद मिलेगी।
- सर्वे इन्फ्रास्ट्रक्सर और GIS मैप्स तैयार होंगे जो कोई भी विभाग यूज कर पाएगा।
- ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने में मदद होगी।
- प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद और कानूनी मामले कम होंगे।
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में PM Property Card Kya Hai,PM Property Card कैसे बनवाये .पीएम प्रॉपर्टी कार्ड के फायदे क्या है ,इन सेबल बारे में विस्तार से बताने की कोशिस की है आशा है आपको पसंद आई होगी ,फिर भी PM Property card से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप पोस्ट पर कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद……!