पीएम किसान का 2000 कब आएंगे 2021 2022
किसानों के खाते में ₹ 2000 कब आएंगे 2022,किसानों के खाते में ₹ 2000 कब आएंगे 2021,पीएम किसान का पैसा कब आएगा,पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करे,2000 कब मिलेगे,पीएम किसान 11 क़िस्त कब आएगी
विषय -सूची
नमस्कार दोस्तों अगर आप भी पीएम किसान योजना की 2000 क़िस्त का इन्तजार कर रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए है,क्योकि आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि किसानों के खाते में ₹ 2000 कब आएंगे 2021 मतलब किसानों के खाते में ₹ दसवीं क़िस्त के 2000 कब आएंगे 2021 या पीएम किसान की अगली क़िस्त कब आएगी .
किसानों के खाते में ₹ 2000 कब आएंगे 2022 :-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कल्याण के लिए एक योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों की आय में सुधार करना है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फंड किसानों को फसल की पैदावर बढ़ाने के लिए उचित इनपुट में निवेस करने में मदद करेगा। यह योजना दिसंबर 2019 को शुरू की गई थी। इस योजना में फसल चक्र के प्रत्येक छोर की शुरूआत में धनराशि जारी की जाती है।
पीएम किसानों के खाते में ₹ 2000 रूपये की अगली क़िस्त कब आएगी
पीएम किसान का पैसा कब आएगा 2022
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के लिए 12.50 करोड़ किसान इंतजार कर रहे है। मई के पहले सप्ताह में सरकार इसे जारी कर सकती है। आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि में हर फाइनेंशियल ईयर में सरकार किसानों को खाद और बीज खरीदने के लिए 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद करती है।
ई-केवाईसी अनिवार्य किया – पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है। इसके लिए आपको नजदीकी सेवा केंद्र पर जाना होगा। जहां बायोमैट्रिक तरीके से ई-केवाईसी की जाएगी। अगर किसी वजह से ई-केवाईसी नहीं होती तो आपके अकाउंट में पीएम किसान की 11वीं किस्त नही आएगी .
पीएम किसान 11 क़िस्त कब आएगी -11 क़िस्त कब आएगी
पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करे -पीएम किसान स्टेटस 2022
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें ,पीएम किसान योजना Payment Status कैसे देखे दोनों एक ही बात है ,तो चलिए स्टेप By स्टेप सीख लेते है कि पीएम किसान योजना का पैसा कैसे चेक करे ,
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana का पैसा चेक करने या PM Kisan Yojana Payment Satatus Check करने के लिए सबसे पहले आपको PM Kisan Yojana Portal-https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा
-
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana का पैसा चेक करने या PM Kisan Yojana Payment Satatus Check करने के लिए सबसे पहले आपको PM Kisan Yojana Portal-https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा
- फिर आपको वहां पर दायें साइड पर आपको Former Corner वाले आप्शन में Beneficiary Status को पर क्लिक करना होगा
- आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्टली जा कर चेक कर सकते है (लेकिन जाने से पहले से पूरा पढ़ ले वेबसाइट पर जाने के बाद कैसे क्या करना है )
- Pm Kisan List Beneficiary Status पर जाने के बाद एक नया वेबपेज खोला जाएगा।
- किस्त की स्थिति की जांच करने के लिए आप को आधार नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक को चुनना होगा .
- आप Account Number से चेक करे तो ज्यादा अच्छा होगा
अगर उससे आपको डाटा नही मिल रहा है तो दूसरा आप्शन सेलेक्ट करके चेक कर सकते है - विवरण दर्ज करने के बाद, “Get Data” बटन पर क्लिक करें।
- अब, कुछ सेकंड के लिए प्रतीक्षा करें। आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस 2020 को आप मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर चेक कर पायेंगे (स्क्रीनशॉट देखे )
- आप देखेंगे अगर आपके खाते में कितनी क़िस्त पहुची है इसके साथ उसकी पूरी डिटेल्स दी रहेगी ,जैसे कि Credit Date,UTR No.साथ ही लिखा रहेगा
- यहाँ पर इनको पांच किस्त मिल चुकी है