PM Kisan FPO Yojana Kya Hai ?
अगर आप एक किसान है तो आपको पीएम किसान एफपीओ योजना क्या है,पीएम किसान एफपीओ योजना का लाभ कैसे उठाये के बारे में पता होना जरुरी है ?आपको बता दे अभी हाल में ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने किसानो के लिए PM Kisan FPO Yojana की शुरुआत की है ,तो आज के इस पोस्ट में हम पीएम किसान एफपीओ योजना 2020 क्या है-PM Kisan FPO का मतलब क्या होता है,पीएम किसान एफपीओ की शुरुआत कैसे करे,पीएम किसान FPO योजना के लिए आवेदन कैसे करे तो चलिए सबसे पहले जानते है कि पीएम किसान एफपीओ योजना क्या है ?
विषय -सूची
पीएम किसान एफपीओ योजना क्या है -What is PM Kisan FPO Yojana
एफपीओ-Farmer Producer Organization यानी किसानी उत्पादक संगठन (कृषक उत्पादक कंपनी) किसानों का एक समूह होगा, जो कृषि उत्पादन कार्य में लगा हो और कृषि से जुड़ी व्यावसायिक गतिविधियां चलाएगा। एक समूह बनाकर आप कंपनी एक्ट में रजिस्टर्ड करवा सकते हैं।
किसानों की हालत सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने PM Kisan FPO Yojana 2020 की शुरुआत की है। इस स्कीम में किसानों को 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस योजना का मकसद ये है कि खेती से भी वैसा ही मुनाफा हासिल किया जा सके, जैसा किसी उद्योग में मिलता है।PM Kisan FPO Yojna के तहत किसान अपने संगठन बना कर योजना का लाभ ले सकेंगे। FPO का मतलब है फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन यानी किसान उत्पादक संगठन (Farmer Producer Organisation)। यह संगठन कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होगा और सरकार किसानों के इन संगठनों को 15-15 लाख रुपए की सहायता देगी।
- पीएम स्वनिधि योजना क्या है-पीएम स्वनिधि योजना लोन कैसे पाए
- CSC Digital Cadet योजना क्या है-CSC Digital Cadet योजना की पूरी जानकारी
- किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कब तक आएगा
पीएम किसान एफपीओ योजना का मुख्य उद्देश्य
हाल ही में शुरू की गई पीएम किसान एफपीओ योजना किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। इस योजना का मकसद किसी उद्योग के बराबर ही खेती से मुनाफा हासिल करना है। देश में कृषि का विस्तार होगा और किसानों के आर्थिक हालात भी बेहतर होंगे। इससे किसानों की प्रोडक्टिविटी में काफी बढ़ोतरी होने की भी उम्मीद है। योजना के माध्यम से किसानों को दिया जाने वाला पैसा नकद दिया जाएगा। योजना में छोटे और सीमांत किसानों के समूह बनेंगे, जिससे उन्हें लाभ मिलेगा।
PM Kisan FPO Yojana से किसानो को होने वाले लाभ
पीएम किसान एफपीओ योजना के तहत किसानों के संगठन यानी FPO को किसी कंपनी की तरह सारे फायदे मिलेंगे। इससे किसानों की प्रोडक्टिविटी काफी बढ़ जाएगी। लेकिन फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO) पर कॉपरेटिव एक्ट लागू नहीं होगा।
सभी किसानों को क्या होगा फायदा
PM Kisan FPO Yojana में छोटे और सीमांत किसानों का समूह बनाया जाएगा। इस समूह से जुड़े किसानों को उनकी उपज के लिए बाजार मुहैया करवाया जाएगा। यही नहीं, एक संगठन से जुड़े होने के कारण उनके लिए खाद, बीज, दवाइयां और कृषि उपकरण भी खरीदना आसान होगा।
बिचौलियों से मिलेगी मुक्ति
PM Kisan FPO Yojana से जुड़े किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए बिचौलियों का सहारा नहीं लेना होगा। वे अपने संगठन के जरिए ही बाजार में अपने उत्पाद बेच सकेंगे। इससे उन्हें बिचौलियों के मकड़जाल में छुटकारा मिल जाएगा। एफपीओ से जुड़ कर किसान अपने उत्पादों की अच्छी कीमत पा सकते हैं .केंद्र सरकार शुरुआत में इस योजना पर 4,496 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। इस राशि से किसानों के उत्पादक संगठन को, जो कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होगा, नकद सहायता दी जाएगी।
कितने किसान मिलकर बना सकते हैं FPO-Farmer Producer Organization
PM Kisan FPO Yojna के तहत कम से कम 11 किसान मिल कर अपना ऑर्गनाइजेशन बना सकते हैं। इसे एग्रीकल्चरल कंपनी कहा जा सकता है। केंद्र सरकार FPO का कामकाज देख कर 3 साल में 15 लाख रुपए देगी।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार की मंजूरी मिल जाने के बाद 10 हजार किसान उत्पादक संगठन (FPO-Farmer Producer Organisation) बनेंगे। इन्हें वही सारे फायदे मिलेंगे जो किसी कंपनी को मिलते हैं, क्योंकि इनका रजिस्ट्रेशन कंपनी एक्ट के तहत ही होगा।
किसानो को कैसे मिलेगा पीएम FPO योजना का लाभ
किसान जो FPO या एग्रीकल्चर कंपनी बनाएंगे, उससे कम से कम 300 किसान जुड़े होने चाहिए। यह संख्या मैदानी क्षेत्र के लिए है। पहाड़ी क्षेत्र में इनकी संख्या 100 हो सकती है। नाबार्ड कन्सल्टेंसी सर्विसेस ऑर्गनाइजेशन यानी FPO का काम देख कर उसकी रेटिंग करेगी। इसके अलावा भी कुछ शर्तें हैं, जिनके बारे में इस योजना से जु़ड़े अधिकारी जानकारी दे सकते हैं।
पीएम किसान एफपीओ बनाकर पैसा पाने की शर्त
- अगर संगठन मैदानी क्षेत्र में काम कर रहा है तो कम से कम 300 किसान उससे जुड़े होने चाहिए। यानी एक बोर्ड मेंबर पर कम से कम 30 लोग सामान्य सदस्य हों। पहले 1000 था।
- पहाड़ी क्षेत्र में एक कंपनी के साथ 100 किसानों का जुड़ना जरूरी है। उन्हें कंपनी का फायदा मिल रहा हो।
- नाबार्ड कंस्ल्टेंसी सर्विसेज आपकी कंपनी का काम देखकर रेटिंग करेगी, उसके आधार पर ही ग्रांट मिलेगी।
- बिजनेस प्लान देखा जाएगा कि कंपनी किस किसानों को फायदा दे पा रही है। वो किसानों के उत्पाद का मार्केट उपलब्ध करवा पा रही है या नहीं।
- कंपनी का गवर्नेंस कैसा है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कागजी हैं या वो काम कर रहे हैं। वो किसानों की बाजार में पहुंच आसान बनाने के लिए काम कर रहा है या नहीं।
- अगर कोई कंपनी अपने से जुड़े किसानों की जरूरत की चीजें जैसे बीज, खाद और दवाईयों आदि की कलेक्टिव खरीद कर रही है तो उसकी रेटिंग अच्छी हो सकती है। क्योंकि ऐसा करने पर किसान को सस्ता सामान मिलेगा।
पीएम किसान योजना एफपीओ ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
दोस्तों अगर आप पीएम किसान योजना एफपीओ ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे यदि आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको थोडा इन्तजार करना होगा .ऑनलाइन आवेदन के लिए अभी केंद्र सरकार की तरह से कोई ऑनलाइन पोर्टल लांच नही किया गया .फिलहाल जैसे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, वैसे ही हम आपको इसी पोस्ट में पीएम किसान योजना एफपीओ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के संबंध में अपडेट कराएंगे। तब तक आप हमारी वेबसाइट के इस पोस्ट से जुड़े रहे.
अभी कितनी किसान कंपनियां-
एफपीओ का गठन और बढ़ावा देने के लिए अभी लघु कृषक कृषि व्यापार संघ और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक काम कर रहे हैं। दोनों संस्थाओं के मिलाकर करीब पांच हजार एफपीओ रजिस्टर्ड हैं। मोदी सरकार इसे और बढ़ाना चाहती है। इसलिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) को भी इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है।