हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

CSC Digital Cadet योजना क्या है-CSC Digital Cadet योजना की पूरी जानकारी

CSC Digital Cadet Service क्या है -CSC Cadet Service ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे 

CSC Digital Cadet योजना क्या है:CSC केन्द्रों पर होगी Csc Digital Cadet की भर्ती ,बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है सरकार जल्द ही सीएससी केंद्रों पर 20 लाख डिजिटल कैडेट्स की भर्ती करने जा रही है ,जल्द ही सरकार छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में CSC Digital Cadet की भर्ती शुरू करेगी .तो आज के इस पोस्ट में सरकार द्वारा लांच CSC Digital Cadet Yojana के बारे में जानकारी देने वाले है जैसे कि -CSC Digital Cadet Service Bharti क्या है ,CSC Digital Cadet से कैसे मिलेगा रोजगार .हम सबसे पहले जान लेते है Csc क्या है ,CSC Center के कार्य

Csc Digital Cadet Service क्या है
                                 Csc Digital Cadet Service क्या है

CSC- कॉमन सर्विस सेंटर्स  क्या होते है

कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) स्कीम डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत शुरू किया गया है. सीएससी भारत के गांवों में जी2सी, शिक्षा, स्वास्थ्य रक्षा, कृषि और वित्तीय सेवाओं की ई-डिलीवरी के लिये एक्सेस पॉइंट्स हैं. इस प्रकार यह डिजिटल और वित्तीय रूप से समावेशी समाज में योगदान दे रहे हैं. सीएससी ग्रामीण भारत में सर्विस डिलीवरी पॉइंट्स से कहीं बढ़कर हैं. वे बदलाव के दूत हैं, ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देते हैं और ग्रामीण क्षमता तथा आजीविका का निर्माण करते हैं. यह एक भारतव्यापी नेटवर्क है, जो देश की क्षेत्रीय, भौगोलिक, भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को सेवा प्रदान करता है और सामाजिक, वित्तीय तथा डिजिटली समावेशी समाज बनाने के सरकार के प्रयास का हिस्सा है.

CSC Digital Cadet योजना क्या है,ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

अभी हाल में CSC दिवस पर दिनेश त्यागी ने  CSC Digital Cadet Platform Service Launched की भारत सरकार के आईटी विभाग के अंतर्गत कार्यरत सी एस सी – कामन सर्विस सेण्टर के CEO श्री दिनेश त्यागी द्वारा 11 वें csc स्थापना दिवस के मौके पर CSC Digital Cadet Platform की Launching की घोषणा की!

सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज लि. के CEO दिनेश त्यागी के मुताबिक देशभर में CSC की संख्या 4 लाख है. ये केंद्र छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में कई सरकारी और दूसरी सेवाएं देने में लोगों की मदद करते हैं. हमारी योजना हरेक CSC में 5 डिजिटल कैडेट की नियुक्ति करने की है. ये कैडेट लोगों को उनके घर के दरवाजे पर सभी सेवाएं देंगे.

इसके अलावा ये ग्रामीण ई-स्टोर (E Store) और किसान ई-मार्ट (Kisan E mart) के लिए डिलिवरी एजेंट के रूप में काम करेंगे और CSC को सरकार और अन्य एजेंसियों के लिए विभिन्न सर्वे करने में मदद करेंगे.

Digital Cadet CSC के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैठे CSC Vle द्वारा अपने ग्राम पंचायत में लगे CSC Center पर कम से कम 5 Digital Cadets की नियुक्ति करेंगे ,इस तरह से पूरे देश भर में करीब  20 लाख बेरोजगार लोगो को CSC Digital Cadet के अन्तर्गत रोजगार दिया जायेगा! जो गाँव में घर घर जाकर लोगो को सरकार की योजनाओ के बारे जानकारी देंगे साथ साथ सरकार द्वारा चलाये जाने सभी योजनाओ का लाभ दिलाने का काम करेंगे!

CSC Digital Cadet योजना के लाभ

सरकारी ई-गवर्नेंस सेवा सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) 20 लाख डिजिटल कैडेट भर्ती करने की योजना बना रहा है। यह भर्ती प्रक्रिया इसी साल पूरी कर ली जाएगी। पूरे देश में करीब 4 लाख सीएससी केंद्र हैं जो छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की सरकारी और एंटरप्राइजेज सेवाएं देते हैं।

बयान में कहा गया है कि यह डिजिटल कैडेट सीएससी की बी2सी सेवाओं के अलावा सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की डोर-टू-डोर जानकारी पहुंचाएंगे। यह कैडेट नागरिकों को कोविड-19 के दौरान सरकार की ओर से घोषित की गई लाभकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। यह कैडेट सरकारी और सरकार समर्थित योजनाओं का लाभ लेने में भी आम नागरिकों और एमएसएमई की सहायता करेंगे। डिजिटल कैडेट्स लोगों की क्रेडिट प्रोफाइल तैयार करने और औपचारिक बैंकिंग चैनल से क्रेडिट दिलाने में मदद करेंगे।

CSC Digital Cadet के कार्य

सीएससी के सीईओ दिनेश त्यागी ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक सीएससी पर 5 डिजिटल कैडेट की भर्ती होगी। यह डिजिटल कैडेट नागरिकों को विभिन्न प्रकार की डोरस्टेप सेवाएं प्रदान करेंगे। यह कैडेट ग्रामीण ई-स्टोर्स, किसान ई-मार्ट के डिलिवरी एजेंट और सीएससी के जरिए विभिन्न प्रकार के सरकारी व अन्य एजेंसियों के सर्वे का कार्य करेंगे। त्यागी ने कहा कि योग्य कैडेट्स के पंजीकरण की प्रक्रिया एक महीने में पूरी कर ली जाएगी और वैरिफिकेशन के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। इन कैडेट्स को काम के अनुसार भुगतान होगा।

CSC Digital Cadet योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे |CSC Digital Cadet ऑनलाइन पंजीकरण

सीएससी में डिजिटल कैडेट के तौर पर काम करने के लिए योग्य आवेदक अपने नजदीकी सीएससी वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्राइजेज) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन सीएससी आईडी के माध्यम से होंगे। शैक्षिक और अन्य योग्यता के संबंध में सीएससी वीएलई की ओर से जानकारी ली जा सकती है।

सीएससी डिजिटल कैडेट’ को कितनी मिलेगी सैलरी

दिनेश त्यागी ने बताया कि इन कैडेट्स को सीएससी में उनके काम के आधार पर भुगतान किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि डिजिटल कैडेट घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देंगे. इसके अलावा वे अन्य बी2सी सेवाओं और सीएससी की डिलिवरी करेंगे.

CSC Digital Cadet को मिलेगी मफत ट्रेंनिंग व टी शर्ट

सीएससी वीएलई की ओर से नियुक्त किए जाने वाले डिजिटल कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग और स्किल डवलपमेंट का पूरा खर्च सीएससी की ओर से वहन किया जाएगा। पूरे देश के डिजिटल कैडेट्स की सीएससी की ओर से टी-शर्ट और कैप मुफ्त में दी जाएगी।

 

 

 

 

 

 

2 thoughts on “CSC Digital Cadet योजना क्या है-CSC Digital Cadet योजना की पूरी जानकारी”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.