किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाये
फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए,किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले,जियो फोन में फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए,फोटो के पीछे का बैकग्राउंड,फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें,फोटो का बैकग्राउंड बदलना,जियो फोन में फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले,फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें
विषय -सूची
फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाते है :नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सभी को किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए के बारे में जानकरी देने वाले है .आज के इस पोस्ट से आप अपने Moblie में उपस्थित किसी भी Photos का Background Remove बहुत ही आसानी से कर सकते है .फोटो का Background हटाने के लिए न ही आपको कोई Apps डाउनलोड करना होगा न ही कुछ और करना होगा .आप इस पोस्ट से बहुत ही सिंपल तरीके से किसी भी फोटो का Background Remove कर सकते है.
फोटो का Background हटाने कि जरुरत क्यों पड़ती है
आज हर कोई DSLR कैमरे से फोटो शूट करने का शौकीन है .DSLR कैमरे से आप फोटो खीचते समय background को धुधला या remove कर सकते है .आज Present Time में DSLR कैमरे कि मांग बहुत तेजी से बढ़ी हुई जिसके चलते मोबाइल कंपनियों में चार चार कैमरे वाला फोन को Lanch किया है .जिससे आप बहुत ही अच्छी क्वालिटी का DSLR फोटो शूट कर सकते है .आज Dslr photo के चलते सभी लोग अपनी फोटो का Background हटाना चाहते है अगर आप भी अपने फोटो का background Remove करना चाहते है तो तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े .
इसे भी जाने :
- बिना पासवर्ड जाने किसी भी मोबाइल की फोटो कैसे देखे
- 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये-Instant PAN through Aadhaar
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देखे
आप सभी जानते है कि अभी हाल में ही whatsapp ने स्टीकर का फीचर जोड़ा है .जहा पर आपको किसी भी फोटो को स्टीकर बनाने के लिए आपको फोटो का background हटाने कि जरुरत होती है .ऐसे में इस पोस्ट में बताया गया तरीके से किसी भी फोटो का आसानी से स्टीकर बना सकते है .
फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे
आज के इस पोस्ट में आपको ऐसी वेब साईट के बारे में जानकरी देने वाले है जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन किसी भी Photo Ka Background हटा सकते है .तो चलिए सीखते है कि Kisi Bhi Image Ka Background Kaise Remove Kare
किसी भी Photo Ka Background Kaise Change Kare
- Photo का Background हटाने के लिए आपको सबसे पहले remove.bg वेबसाइट पर जाना होगा .
- आप चाहे तो यहाँ से उस वेबसाइट पर डायरेक्टली जा सकते है .या फिर गूगल में सर्च करे .
- ध्यान रखे जिस भी फोटो का Background हटाना चाहते है उस आप अपने मोबाइल सर्च कर ले वह किस फोल्डर में सेव है .जिससे आपको फोटो को ढूढने में दिक्कत न आये.
- होमपेज आपको ऊपर दी गयी इमेज की तरह दिखाई देगा.
- अब आपको उस वेबसाइट पर दिए गए Upload Image पर क्लिक करना होगा .अगर आप चाहे तो इन्टरनेट पर स्थित फोटो का background हटाना चाहते है तो उस पेज पर उसका यूआरएल दे सकते है .
- जैसे ही आप अपनी मोबाइल कि किसी भी फोटो को सेलेक्ट करके अपलोड करेंगे वह वेबसाइट तुरंत ही आपके फोटो का बैकग्राउंड हटा देगा. इस पेज पर आप अपना Original Photo और Image without background दिखाई देंगी.
- उसके बाद अगर आप Photo के background को बदलना चाहते है तो निचे EDIT आप्शन पर क्लिक करे
- आप सामने बैकग्राउंड इमेज बदलने के कई इमेज दिखाई देंगे ,आप जिस टाइप का बैकग्राउंड लगाना चाहते है उस पर क्लिक करके बैकग्राउंड लगा सकते है (आप चाहे तो स्क्रीन शॉट देख सकते है )
दोस्तों इस तरह से आप Remove.bg वेबसाइट की मदद से बड़ी आसानी से किसी भी Photo का Background कुछ ही सेकंड में हटा सकते हैं. .जिसके लिए आपको किसी अप्प को डाउनलोड करने कि जरुरत नही है .
तो दोस्तों आशा करता हु आज के इस पोस्ट में दी गयी जानकारी किसी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाये,या Kisi Bhi Photo Ka Background Kaise Change Kare आपको पसंद आई होगी .वास्तव में अगर आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये .साथ ही इस पोस्ट Photo Ka Background Kaise Hatyae से रिलेटेड आपके कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है .हम जल्द ही आपको सवालो कला जवाब देंगे ,धन्यवाद
Nice post
Thanks Vishal Ji
Bohot Achha article likha hai aapne sir thank you
Duare Sarkar (Image Background ko Remove Kaise Kare)