हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

OTP के जरिये SBI ATM से पैसे कैसे निकाले

SBI ATM से 10000 से ज्यादा पैसा निकालने पर देनी होगी OTP की जानकारी

OTP के जरिये SBI ATM से पैसे कैसे निकाले :-अगर आप SBI-State Bank Of India के ग्राहक है तो आपके लिए बहुत ही जरुरी खबर है .आपको बता दे  देश के सबसे बड़े सार्वजानिक बैंक SBI Bank ने 18 सितम्बर से 10000 से अधिक राशि निकालने पर OTP अनिवार्य कर दिया है ,अब आपको एटीएम से 10000 का कैश निकालने के लिए मोबाइल पर आये OTP का इस्तेमाल करना होगा ,बैंक ने दावा किया इससे बैंक में होने वाले धोखाधड़ी को कम किया जा सकेगा .

OTP के जरिये SBI ATM से पैसे कैसे निकाले
पैसे निकलते वक्त देना होगा OTP

देश के सबसे बड़े बैंक SBI की देशभर में 22 हजार से ज्यादा ब्रांच हैं। एसबीआई की सेवा 30 से ज्यादा देशों में है। SBI के 6.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मोबाइल बैंकिंग और ATM की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं।आये दिन बैंक खातो से जुड़े धोखा धडी के मामले सामने आते रहते है .इसलिए बैंक ने इस नियम को लागू किया है

SBI ग्राहक OTP के इस्तेमाल से 10000 से ज्यादा पैसे कैसे निकाले 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 1 जनवरी, 2020 से SBI एटीएम के माध्यम से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 10,000 रुपये निकालने के लिए OTP आधारित नकद निकासी की शुरुआत की थी। बैंक ने यह कदम एटीएम सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया था। अब बैंक ने इसमें विस्तार किया है और 18 सितंबर, 2020 से अब देशभर में SBI के ग्राहकों को 10,000 और इससे ज्यादा निकासी के लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, जिसे वह हर बार अपने डेबिट कार्ड पिन के साथ दर्ज करेंगे।

SBI एटीएम से 10000 से ज्यादा निकासी पर OTP से होने वाले फायदे

24×7 ओटीपी-आधारित नकदी निकासी सुविधा की शुरुआत के साथ एसबीआई ने एटीएम नकदी निकासी में सुरक्षा स्तर को और मजबूत किया है। दिन भर इस सुविधा को लागू करने से एसबीआई डेबिट कार्डधारकों को धोखेबाजों, अनधिकृत निकासी, कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग से बचने में मदद मिलेगी।बिना मोबाइल के एटीएम कार्ड से नही निकल सकेंगे 10000 से ज्यादा रूपये

OTP के जरिये SBI ATM से पैसे कैसे निकाले
OTP के जरिये SBI ATM से पैसे कैसे निकाले
एटीएम से पैसे निकालने के लिए OTP का इस्तेमाल कैसे करे 

जैसा कि मैंने बताया कि अब SBI ग्राहकों को 10000 से ज्यादा पैसे निकलने के लिए OTP देना होगा ,तो चलिए जानते है मोबाइल के OTP का इस्तेमाल करके पैसे कैसे निकाले

  • आप किसी भी बैंक एटीएम जाए,मशीन में एटीएम कार्ड को डाले
  • उसके बाद भाषा का चुनाव करे
  • उसके बाद पैसे की राशि भरे (कि कितना पैसा आप निकालने चाहते है )
  • अगर 10000 से ऊपर की राशि है तो तुरंत आपके बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा .
  • OTP पाने के लिए आपके बैंक खाते से आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना आवश्यक है 
  • उस OTP को आपको एटीएम मशीन में डालना होगा .
  • फिर लास्ट में एटीएम पिन डालकर प्रक्रिया को पूरा कर लेना है
  • इस तरह से आप OTP का इस्तेमाल करके  SBI से दस हजार की अधिक राशि निकाल सकते है.
अगर बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर नही तो क्या करे 

आपको बता दे अगर आपके बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है या कोई दूसरा मोबाइल नंबर रजिस्टर है जो खो गया है तो उसे बैंक शाखा जाकर अपडेट करा ले ,अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है .

  • आप मोबाइल नंबर बदलने के लिए एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते है
  • आप ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से भी Mobile Number Update कर सकते है
  • आप बैंक में लिखित एप्लीकेशन देकर नया मोबाइल नंबर जोड़ सकते है .

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.