किसी दुसरे का Whatsapp Status Download कैसे करे
Whatsapp Status Download Kaise Kare :- इसलिए आज का यह टॉपिक Whatsapp Status के बारे में है ,Whatsapp Status क्या होता है ,Whatsapp Status लगाते कैसे है ,इसके बारे में आप तो पहले से जानते ही होंगे ,लेकिन आज के इस पोस्ट हम बात करेंगे Whatsapp Status Download करने के बारे में .वो भी दुसरे का Whatsapp Status डाउनलोड करने के बारे में ,
विषय -सूची
क्योकि कई बार मेरे दोस्तों ने यह सवाल पुछा है कि Dusre Ka Whatsapp Status Download Kaise Kare, Whatsapp Status Download कैसे करते है,बिना किसी अप्प केWhatsapp Status Download Kaise Kare तो आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बतायेंगे कि किसी दुसरे का Whatsapp Status Download कैसे करे
दुसरे फ़ोन का Whatsapp Status डाउनलोड कैसे करे
आज लगभग सभी लोग अपने मोबाइल Whatsapp Messenger का इस्तेमाल करते है ,और लगभग सभी लोग अपने Whatsapp Messenger पर Whatsapp Status भी लगाते है .इसी दौरान हम दुसरे दोस्तों का भी Whatsapp Status देखते है कि कौन व्यक्ति कौन सा Whatsapp Status अपने मोबाइल में लगाया है ,कभी कभी ऐसा हो जाता है कि किसी दुसरे का Whatsapp Status हमे बहुत पसंद आ जाता है ,और उसे डाउनलोड करने की तीव्र इच्छा होती है ,लेकिन हम चाहकर भी उसे डाउनलोड नही कर पाते .
क्योकि Whatsapp Messenger में Whatsapp Status Download करने की कोई सुविधा नही दे रखी है ,लेकिन मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जो बहुत ही आसान है.आप किसी का भी Whatsapp Status डाउनलोड करके खुद का Whatsapp Status लगा सकते है .
- फ्री में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखे -Live IPL Match 2020
- IPL Highlight Video Kaise Dekhe-आईपीएल हाई लाइट विडियो 2020
- नंबर छुपाकर कॉल कैसे करे-Private Number से Call Kaise Kare
- बिना पासवर्ड जाने किसी भी मोबाइल की फोटो कैसे देखे
- स्मार्ट बल्ब क्या होता है-स्मार्ट बल्ब फीचर्स
किसी का भी Whatsapp Status Download कैसे करे
दोस्तों अगर मैं Whatsapp Status Download करने की बात करू तो जायदातर लोग Whatsapp Status Download करने के लिए किसी न किसी थर्ड मोबाइल अप्प का इस्तेमाल करते है ,लेकिन मैं आपको बहुत ही सिम्पल तरीका बताऊंगा ,जिससे आप बड़ी आसानी से किसी भी एप्लीकेशन के बिना आप दुसरे का व्हात्सप्प स्टेटस डाउनलोड कर सकते है .तो चलिए सीख लेते है किसी का भी Whatsapp Status Download कैसे करे
- सबसे पहले तो आपको फोन के File Manager में जाना होगा।
- इसके बाद वहां पर आपको Whatsapp Folder ढूढना होगा
- Whatsapp Folder पर क्लिक करे
- इसके बाद Media File पर क्लिक करे
- अब आपको सबसे ऊपर Statuses फोल्डर दिखाई देगा।
- अगर आपको यहाँ पर Statuses फोल्डर नही दिखाई दे रहा है तो ऊपर दिए गए थ्री डॉट के आप्शन पर क्लिक करके Show Hidden file सेलेक्ट करे,जिससे आपको यह फोल्डर दिखाई देने लग जाएगा
- .ये Statuses वो फोल्डर है जहां आपको आपके द्वारा देखे गये Whatsapp Status मिल जायेंगे
- ध्यान दे आपको इस फोल्डर में वही Whatsapp Status जो आपने Whatsapp चलाते वक्त देखा होगा .