बिना नंबर दिखाए कॉल कैसे करे -Private Calling Kaise करे
नंबर छुपाकर कॉल कैसे करे:नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत हमारे इस ब्लॉग पर जिसका नाम है Techutips.com दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है कि किसी को बिना नंबर दिखाए कॉल कैसे करें,इन्टरनेट से फ्री कॉल कैसे करे,मोबाइल नंबर छुपाकर कॉल कैसे करे,Private Number से Call Kaise Kare,Unknown Number से कॉल कैसे करे तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे .
इंटरनेट से नंबर छुपाकर कॉल करके आप अपने दोस्तों के साथ मजाक कर सकते है,आपका नंबर नहीं दिखेगा ,या कभी आपके मोबाइल में बैलेंस न हो तो आप इस ट्रिक इस्तेमाल कर अपने सगे संबंधी से आसानी से बात कर सकते है .जब हमे कभी ऐसी जगह कॉल करना चाहते है जहा पर आपको कोई पहचान न हो सके तो आप पोस्ट में बताये गए ट्रिक का इश्तेमाल कर सकते है .
नंबर छुपाकर कॉल कैसे करे -Call Number Hide Kaise Kare
- मैंने इस पोस्ट में नंबर छुपाकर कॉल करने का एक बेहतरीन तरीका बताया है ,जहाँ पर आपको बस कुछ स्टेप Fallow करने है आप इन्टरनेट से किसी को भी बिना नंबर दिखाये कॉल कर सकते है
- आज के इस पोस्ट में न आपको कोई application install करना है न ही कुछ और करना है लेकिन हाँ अगर आप एप्लीकेशन के द्वारा नंबर छुपाकर कॉल करना चाहते है तो आप Google Play Store पर जाकर Call India नाम की मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टाल कर ले
- आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके भी नंबर छुपाकर कॉल करने मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टाल कर सकते है
- फ़िलहाल इस पोस्ट में नंबर छुपाकर कॉल करने के लिए आपको कोई Mobile Application Install करने की जरुरत नही है .
- तो चलिए सीखते है नंबर छुपाकर कालिंग कैसे करे
- बस आपको Spytox.com नाम की वेबसाइट पर जाना है .
-
-
- वहा पर दिखाये जाने फ़ोन वाले चित्रके अनुसार आपको Call का आप्शन चुनना है .
- उसके बाद अपने देश का Code जैसे India का +91 चुनना है .उसके बाद नंबर डायल करना है .
- बस आपको एक आप्शन आएगा जिसे Mice को allow कर देना है .उसके बाद कॉल जाने लगेगी .
- आप देखेंगे की जिस नंबर से कॉल जायेगी वह इंटरनेशनल नंबर से जायेगी .
- बस ध्यान रहे आपके पास 3G या 4G नेटवर्क होना चाहिए.
- इस तरह से आप किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते है आपका नंबर कभी भी नहीं दिखेगा .
- ठीक यही प्रक्रिया आपको एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी कर सकते है .
-
- FaceApp क्या है,FaceApp से बूढ़ा दिखने वाली फोटो कैसे बनाये
- मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देखे