मीटर नंबर से बिजली अकाउंट नंबर कैसे निकाले
आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि मीटर नंबर से बिजली अकाउंट नंबर कैसे पता करे ,दोस्तों आप तो जानते ही होंगे कि Online Bijli Bill Check करने के लिए हमे बिजली अकाउंट नंबर की जरुरत पड़ती है ,जिसकी जानकारी होना बहुत जरुरी है ,तभी आप ऑनलाइन बिजली बिल चेक व जमा कर सकते है .तो आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप बिजली अकाउंट नंबर कैसे पता करे .
विषय -सूची
बिजली अकाउंट नंबर क्या होता है जाने विस्तार से
दोस्तों आपको बता दे, आज जिसके भी बिजली कनेक्शन है .उन सभी को ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए या फिर जमा करने के लिए एक यूनिक नंबर दिया जाता है जोकि 12 अंको का होता है ,जिसे हम बिजली अकाउंट नंबर के नाम से जानते है अगर आप घर बैठे Online बिजली बिल चेक करना चाहते है या फिर जमा करना चाहते है तो आपको अपना बिजली अकाउंट नंबर पता होना जरुरी है .तभी आप घर बैठे Online Electricity Bill निकाल सकते है .इसके लिए आपको हर महीने Power House जाने की जरुरत नही है .तो चलिए सबसे पहले जानते है कि Bijli Account Number Kaise Pata Kare या Consumer Number Kaise Pata Kare.
- पोस्ट ऑफिस का खाता कैसे चेक करें- Post Office Balance Check
- एक फोन में दो नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाएं
- बिना सिम कार्ड के कॉल कैसे करे,किसी भी नंबर पर
- किसान सम्मान निधि का पैसा चेक करना है-इस तरह करे चेक
- किसी का Whatsapp Hack Kaise Kare-हमेशा के लिए
बिजली अकाउंट नंबर पता करने के तरीके
बिजली अकाउंट नंबर पता करने के कई सारे तरीके है ,जैसे कि मीटर नंबर अकाउंट नंबर पता करना,बिजली घर जाकर बिजली अकाउंट नंबर पता करना ,1912 कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके बिजली अकाउंट नंबर पता करना .
अगर आपके पास पुराना बिल है तो आप उसे लेकर नजदीकी बिजली केंद्र पर जाइये वहां से अपना अकाउंट नंबर पता कर लीजिये,या फिर हो सकता है कि आपके घर पर कोई व्यक्ति बिजली बिल निकाल कर जाता हो तो उस बिल में आपको आपका अकाउंट नंबर मिल सकता है .इस तरह से भी आप अपना बिजली अकाउंट नंबर की जानकारी ले सकते है .अब चलिए जानते है बिजली मीटर से Account Number कैसे पता करे
मीटर नंबर से बिजली अकाउंट नंबर पता करना
मीटर नंबर से बिजली अकाउंट नंबर पता करना बेहद आसान है ,इसके लिए बस आपको अपने घर में लगे मीटर नंबर की जानकारी लेकर बिजली विभाग की टोल फ्री नंबर 1912 डायल करना है ,फिर आपको कस्टमर केयर से बात करके उससे Account Number के बारे में पूछना है,जिसके बाद वो आप से आपका मीटर नंबर और मोबाइल नंबर की जानकारी लेगा , इसके अलावा कुछ और जानकारी मांग सकता है .आपको वो जानकारी उपलब्ध कराना है .जिसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपको बिजली अकाउंट नंबर की जानकारी दे देगा .
इस तरह से आपको आपका बिजली अकाउंट नंबर मिल जायेगा .आप चाहे तो 1912 पर अपना बिजली बिल भी चेक कर सकते है .
मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करे
आशा करता हु आपको बिजली अकाउंट नंबर मिल गया है ,अब बारी है बिजली बिल चेक करने की .तो चलिए स्टेप By स्टेप जानते है कि बिजली बिल कैसे चेक करे .
- ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल डाउनलोड चेक करने के लिए आपको UPPCL की ऑफिसियल साईट पर जाना होगा
- आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके डायरेक्टली site पर जा सकते है .
- Uppcl की site पर जाने के बाद बस आपको अपना 12 अंको का बिजली Account no.लिखना हैं .और निचे वाले खाली बॉक्स में कैप्चा कोड टाइप करना है
- इसके बाद Submit पर क्लिक कर देना है ,submit पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल आ जायेगा
- जिसमे आपको अपना नाम ,पता बकाया बिजली बिल सब कुछ दिया रहेगा .आप चाहे तोVIEW/PRINT BILL पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है .
- इस तरह से आप अपना बकाया बिजली की जानकारी निकाल सकते है .
आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी ,फिर भी आपको इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद ….!