WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Kapil Sharma Show Ticket Price Kya Hai

Kapil Sharma Show Ticket Price Kya Hai

कपिल शर्मा शो टिकट प्राइस कितना है ?

Kapil Sharma Show Ticket Price Kya Hai,Kapil Sharma Show Ticket  Book Kaise Kare,कपिल शर्मा शो टिकट रेट,कपिल शर्मा शो का टिकट कितने का है,कपिल शर्मा शो टिकट प्राइस,कपिल शर्मा शो टिकट्स प्राइस इन मुम्बई,कपिल शर्मा शो टिकट्स प्राइस लिस्ट,कपिल शर्मा शो टिकट्स प्राइस 2021

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Kapil Sharma Show में कैसे जाए और Kapil Sharma Show Ticket Price Kya Hai या Kapil Sharma Show Ticket Price कितना है,अगर आप भी कपिल शर्मा के फैन है और Live Kapil Sharma Show देखना चाहते है तो आज के इस पोस्ट में आपको इन्ही सब चीजो के बारे में जानकारी दी जायेगी .

Kapil Sharma Show Ticket Price Kya Hai
Kapil Sharma Show Ticket Price Kya Hai

दोस्तों आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो कपिल शर्मा और उनके शो के बारे में नही जानता होगा .कपिल का नाम आज बड़ी बड़ी हस्तियों में गिना जाता हैं .इंडिया के बाहर से भी उनके फैन उनका Kapil Shrma Live Show देखने के लिए आते है .तो ऐसे में कह सकते है कि कपिल शर्मा का The Kapil Shrma Show केवल इंडिया में ही नही बल्कि इंडिया के बाहर भी बहुत Popoular है .आपको ये भी बता दे बहुत से लोग है जो The Kapil Sharma Show live देखना चाहते है लेकिन शायद ही सभी की ये इच्छा पूरी हो पाती है ,क्योकि शायद उनको नही पता होता है कि आखिर कपिल शर्मा शो में कैसे जाए ,Kapil Sharma Show Ticket Price Kya Hai ?

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि कपिल शर्मा शो में कैसे जाए ,Kapil Sharma Show Ticket Price Kya Hai,और भी बहुत कुछ जो आपको  The Kapil Sharma Show के बारे में जानना है .

कपिल शर्मा शो Live कैसे देखे ?

दोस्तों आपको बता दे Live Kapil Sharma Show का हिस्सा बनने के लिए आपको कपिल शर्मा शो स्टूडियो का एंट्री पास होना जरुरी है तभी आपको कपिल शर्मा शो में इंट्री मिलेगी अन्यथा नही .जिसे में हम टिकट भी कह सकते है .अब बात आती है कपिल शर्मा शो टिकट प्राइस कितना है तो चलिए उसके बारे में आपको जानकारी दे देते है

Kapil Sharma Show में कैसे जाए (How to Go in The Kapil Sharma Show)

द कपिल शर्मा शो के मेकर्स ऑडियंस को बिना कोई चार्ज लिए हिस्सा बनने देते हैं। शो में एंट्री के लिए केवल एक पास की जरूरत होती है। हालांकि कई मौकों पर पास नहीं मिल पाता है क्योंकि तकरीबन 2000 से ज्यादा लोग शो देखने के लिए पास की लाइन में लगे होते हैं।

कपिल शर्मा शो टिकट प्राइस कितना है ?

दोस्तों आपको बता दे The Kapil Shrama Show का टिकट प्राइस जीरो है .यानि कपिल शर्मा शो देखने का कोई भी पैसा नही लगता है ..इसके लिए बस आपको एक Free Pass की जरूरत होती है .आपको बता दे इस बात का खुलासा खुद कपिल शर्मा ने Live सवाल जवाब शो में किया था और इसके लिए ट्विटर पर ट्विट किया .ताकि लोगो को या कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने के लिए किसी अनजान व्यक्ति को पैसा न देना पड़े . क्योकि बहुत से लोग है जो कपिल शर्मा शो का टिकट दिलाने के नाम पर लोगो को बेवकूफ बनांते है और उनसे अच्छी खासी मोटी रकम लेते है .तो अगर आप से भी कोई व्यक्ति कपिल शर्मा शो टिकट दिलाने के नाम पर पैसे की मांग करता है तो आप उसके बिलकुल भी पैसा न दे .तो चलिए जानते है कि आपको मुंबई उनके स्टूडियो ही जाकर आपको मिल सकता हैं .

Kapil Sharma Show टिकट बुकिंग कैसे करे 

  • दोस्तों आपको बता दे कपिल शर्मा की कोई टिकट बुकिंग नही होती है ,इसके लिए आपको कपिल शर्मा स्टूडियो ही जाना पड़ेगा
  •  शो में शामिल हो चुके एक शख्स के मुताबिक Kapil Sharma Show  Free Entry Pass पाने के लिए आपको एक दिन पहले  Kapil Sharma Show  के स्टूडियो जाना  होगा .
  • जहा आपको Kapil Sharma Show Free pass मिलेगा
  • यह शो हर हफ्ते फिल्म सिटी में आयोजित किया जाता है।
  • शो के लिए एंट्री पास पाने के लिए..एक संभव तरीका यह है कि सीधे फिल्म सिटी में जाएं और संबंधित व्यक्ति से मिलें जो मुफ्त पास की व्यवस्था करता है।
  • दूसरा तरीका यह है कि सोनी टीवी चैनल के डायरेक्टर या शो के निर्माता को  Tweet करके फ्री पास की मांग की जाए।
  • आप उन्हें या तो ऑनलाइन उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या ऑफ़लाइन एक पत्र लिखकर लिख सकते हैं और फिर इसे पोस्ट कर सकते हैं या व्यक्तिगत रूप से उन्हें सौंप सकते हैं।
  • यदि आप चयनित होते है , तो आपको उनसे एक उत्तर प्राप्त होगा जिसमें दिनांक और शो के बारे में अन्य विवरण का  उल्लेख किया जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि आपसे टिकट के लिए कुछ भी शुल्क नहीं  लिया जाएगा .
कपिल शर्मा शो की शूटिंग कहाँ होती है (Kapil Sharma Show Address )
  1. Kapil Sharma Show’ सीजन 2 की शूटिंग स्टूडियो नंबर 7 फिल्म सिटी, गोरेगांव, मुंबई में होती है।
  2.  कपिल शर्मा के शो नए सीजन के निर्माता सलमान खान हैं।

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.