झारखंड बिजली बिल कैसे देखे
Jharkhand Bijli Bill Kaise Check Kare,झारखण्ड बिजली बिल कैसे देखे,झारखण्ड बिजली बिल कैसे चेक करे,रांची बिजली बिल कैसे चेक करे,झारखण्ड इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक करे ,झारखंड बिजली बिल
विषय -सूची
झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करे:नमस्कार दोस्तों Techutips.com ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है,आज के इस पोस्ट में हम झारखण्ड बिजली बिल के बारे में जानकारी देंगे,आज के इस पोस्ट में हम झारखण्ड बिजली बिल से सम्बन्धित सभी पहलुओ पर बात करेंगे जैसे कि Jharkhand Bijli Bill Kaise Check Kare,झारखण्ड बिजली बिल देखना,JBVNL -Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited का बिजली बिल कैसे देखे,झारखण्ड इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कैसे करे .www.jbvnl.co.in bill check,www jbvnl co in online bill check
झारखण्ड बिजली बिल देखना -Jharkhand Bijli Bill Check Kaise Kare
आज वर्तमान समय में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है ,कि हमे मासिक बजट में सभी बिल के साथ बिजली बिल का भी ध्यान देना जरुरी होता है ,ऐसे में हर महीने बिजली बिल की जानकारी भी होनी जरुरी है ,क्योकि अगर अपने बिजली बिल के बारे में जानकारी नही होगी ,तो कुछ समय बाद बिजली बिल इतना बढ़ जाएगा कि बिजली बिल का पेमेंट का करना बहुत ही मुश्किल होगा ,ऐसे में आपके घर का बजट बिगड़ सकता है ,ऐसे में जरुरी है की आपको समय समय पर बिजली बिल का पेमेंट कर देना चाहिए ,
आज भी बहुत से ऐसे लोग है जो बिजली बिल जमा तो करना चाहते है लेकिन उन्हें बकाया बिजली बिल की सही जानकरी न मिलने की वजह से बिजली बिल जमा नही कर पाते है ,ऐसे में आज का इस पोस्ट जिसमे मैंने घर बैठे Jharkhand Bijli Bill Check करना और ऑनलाइन पेमेंट करना बताया है ,उम्मीद करता हु आपको पसंद आएगी तो चलिए आगे बढ़ते है .जानते है Jharkhand Bijli Bill Kaise Check Kare
Also Read :-
- झारखंड राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देखे
- CA Number Kya Hota Hai-बिजली बिल चेक करने के लिए क्यों है जरुरी
- MX TakaTak App से पैसे कैसे कमाए-पूरी जानकारी
- किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कब तक आएगा
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देखे
झारखंड बिजली बिल 2021 कैसे चेक करें मोबाइल से
दोस्तों झारखण्ड बिजली बिल चेक करने के बहुत सारे तरीके है ,जैसे की बिजली बिल अप्प्स के द्वारा बिजली बिल चेक करना ,अगर आप Phone Pe,Google Pay,Paytm app है तो इससे भी आप बड़ी आसानी से बिजली बिल चेक कर सकते है और ऑनलाइन जमा भी कर सकते है .
लेकिन मैं यहाँ पर आपको JBVNL -Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited की Offcial Site से कैसे बिजली बिल चेक करते है ,उसके बारे में मै यहाँ पर स्टेप By स्टेप जानकरी दूंगा .तो चलिए जानते है Jharkhand Bijli Bill Kaise Check Kare
- झारखण्ड बिजली बिल चेक करने व जमा करने के लिए आपको Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited की offcial Site –https://jbvnl.co.in पर जाना होगा
- फिर उसके बाद निचे दिए गए आप्शन Pay bill पर क्लिक करे
- Pay Bill के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- जहाँ पर आपको Consumer No. या Bill No में से किसी एक सेलेक्ट करना है (आपके पास Consumer No. या Bill No में से जो भी उपलब्ध हो उन दोनों से बिजली बिल चेक कर सकते है )
- निचे वाले कालम में Consumer No. या Bill No टाइप करके आप जिस भी एरिया से है उसका चुनाव करे उसके बाद सबमिट कर दे
- सबमिट करते है ही आपका बकाया बिजली बिल की जानकारी मिल जायेगी .
- अब आप चाहे तो payment के आप्शन पर क्लिक करके बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते है .
दोस्तों इस तरह से आप Jharkhand Bijli Bill Check कर सकते है ,अगर आपको झारखण्ड बिजली बिल देखने या झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करने में व जमा करने में कोई समस्या आती है तो कमेंट करके पूछ सकते है,हमे आपकी सहायता करके अत्यंत ख़ुशी होगी ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !
बिजली बिल जमा करना है
भाई आप पोस्ट के अनुसार या फिर Paytm,google pay,phone pe,के माध्यम से भी बिजली बिल जमा कर सकते है।
बस आपको अप्प खोलके इलेक्ट्रिसिटी के ऑप्शन में जाकर
अपना राज्य और फिर कंपनी इत्यादि चुनकर बिजली बिल जमा कर सकते है।