हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

High Security Number Plate Online Apply Kaise Kare

High Security Number Plate Online Apply Kaise Kare

HSRP Number Plate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

High Security Number Plate Online Apply Kaise Kare,High Security Number Plate Online Apply,Book My HSRP Number Plate,High Security Number Plate Online Apply Delhi,High Security Number Plate Online Apply UP 

सरकार की नई गाइडलाइन के बाद वाहनों में अब हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (High Security Registration Plate- HSRP) लगवाना अनिवार्य हो गया है. सरकार के इस फैसले के बाद से वाहन मालिकों की परेशानियां बढ़ गई हैं. ऐसे में लोगो को High Security Number Plate के बारे में जानकारी रखना जरुरी हो गया है कि आखिर ये High Security Number Plate क्या है ,High Security Number Plate के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे .

तो दोस्तों आज के पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि High Security Number Plate (HSRP ) क्या है ,इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे.तो चलिए जानते है कि High Security Number Plate Online Apply Kaise Kare ,High Security Number Plate के लिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे

High Security Number Plate Online Apply Kaise Kare

High Security Number Plate Online Apply Kaise Kare

आपको बता दे ज्यादातर राज्य सरकारे अपने राज्य में सभी गाडियों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट  (HSRP )लगाने के आदेश दे दिए है .दिल्ली ,उत्तर प्रदेश राज्य सरकारे वाहनों में High Security Number Plate (HSRP ) लगाने के निर्देश जारी किये है .

HRSP-High Security Number Plate क्या है ?

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) एक होलोग्राम स्टीकर टाइप का प्लेट होता है, जिस पर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर होते हैं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है. यह नंबर प्रेशर मशीन से लिखा जाता है. प्लेट पर एक तरह का पिन होगा जो आपके वाहन से जोड़ेगा. यह पिन एक बार आपके वाहन से प्लेट को पकड़ लेगा तो यह दोनों ही तरफ से लॉक होगा और किसी से नहीं खुलेगा.

High Security Registration Plate: दिल्ली में गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (High Security Registration Plates) और कलर कोड स्टीकर लगाने का काम तेजी से चल रहा है. खास बात ये है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होम डिलीवरी (HSRP home delivery) भी हो रही है.

हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट के क्या फायदे है ?

  • High Security Number Plates से चोरी की हुई गाड़ी का आसानी से पता लगाया जा सकेगा .
  • अगर किस दुर्घटना में वाहना जला जाता है तो उस number प्लेट को कुछ नही होगा .जिसकी सहायता से वाहन के मालिक ,चेसिस number,ragistration number का आसानी से पता लगया जा सकेगा .
  • किसी वारदात में इस्तेमाल हुए वाहनों का आसानी से पता लगाया जा सकेगा .
  • High Security Number Plates परिवहन विभाग द्वारा जारी एक एल्‍मुनियम का नंबर प्‍लेट होगा
  • इस नंबर प्‍लेट पर एक होलोग्राम लगा होगा जिसपर एक चक्र बना होगा
  • इस number प्लेट पर IND लिखा होगा , साथ ही एल्‍मुनियम प्लेटेड नंबर और इंबॉस होने की वजह से नंबर प्लेट को रात के वक्त भी वाहनों पर कैमरे के जरिये नजर रखना संभव होगा। 
  • इसएक होलोग्राम बना होगा जिसमे वाहन के इंजन और चेसिस नंबर की जानकारी उपलब्ध होगी 
  • इन सबके अलावा  7 अंकों का एक यूनीक लेजर कोड होगा जो कि हर एक गाड़ी का अलग अलग होगा .
  • इस नंबर प्‍लेट पर जो भी number अंकित होंगे वो उभरे हुए होंगे 
  • इस नंबर प्‍लेट को आपके वाहन से अलग कर पाना मुश्किल होगा . परिवहन विभाग इसे  स्‍नैप लॉक की सहायता से जोड़ता है .
उत्तर प्रदेश,दिल्ली HSRP नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे 

तो चलिए बात कर लेते है कि उत्तर प्रदेश,दिल्ली.हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्यों के लिए HSRP Number Plate -High Security Number Plate ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे .

  • दोस्तों HSRP Number Plate Booking के लिए आपको वेबसाइट Bookmyhsrp.com पर जाकर क्लिक करें.
  • यहां HSRP और कलर कोड स्टीकर के ऑप्शन में से किसी एक को चुनें.

High Security Number Plate Online Apply Kaise Kare

  • उसके बाद एक नया फ़ार्म खुला जहाँ पर आपको अपने वाहन से सम्बन्धित जानकारी भरनी होगी जैसे कि अपने राज्य की जानकारी ,Registration Number ,चेसिस नंबर,इंजन नंबर ,इत्यादि

High Security Number Plate Online Apply Kaise Kare

  • उसके बाद click Here पर क्लिक करके आगे की सभी प्रक्रिया को पूरा कर लीजिये
  • निजी वाहन और सार्वजनिक वाहन में से किसी एक का ऑप्शन को चुनें.
  • अब वाहन के पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक व्हीकल का ऑप्शन चुनना होगा.
  • वाहनों की कैटगरी खुलेगी जैसे- स्कूटर, बाइक, गाड़ी, ऑटो, भारी वाहन में से किसी एक को चुनें.
  • अब आपको वाहन की कंपनी के बारे में जानकारी देनी होगी.
  • बुकिंग के बाद एसएमएस के जरिए अपडेट मिलता रहेगा.
  • बुकिंग तारीख से कम से कम दो दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा.
  • आप चाहे तो वेबसाइट पर आवेदक होम डिलीवरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

जानकारी के लियेव बता दें कि दिल्ली समेत सभी राज्यों में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी हो गया है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना अब गाड़ी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाएगा. बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों का ट्रैफिक पुलिस चालान काट रही है.

COMMENTS