हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

Signal App क्या है,इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

Signal Private Masseging App क्या है ? जाने विस्तार से 

Signal App क्या है,Signal App का इस्तेमाल कैसे करे ,Signal App पर अकाउंट कैसे बनाये,सिग्नल अप्प डाउनलोड कैसे करे,Signal App Kaise Use Kare,How to Use Signal App in Hindi,Signal किस देश का अप्प है 

आज हम जानेंगे कि Signal App क्या है Signal App का इस्तेमाल कैसे करे ,दोस्तों आपको बता दे ,अभी हाल में Whatsapp ने अपनी Privacy  Policy में बड़ा बदलाव किया है ,जिसकी वजह से लोग अब Whatsapp इस्तेमाल करने से डर रहे है ,क्योकि Whatsapp Massenger के इस Privacy  Policy के बदलाव करने से अब Whatsapp  सभी यूजर का डाटा किसी भी कंपनी के साथ साझा कर सकता है

Whatspp के इस बदलाव से लोग अब Whatsapp छोड़ कर Signal App की तरफ जाने लगे है ,क्योकि Signal App भी एक Massenger अप्प है तो चलिए सबसे पहले जानते है कि Signal App क्या है,Signal App का इस्तेमाल कैसे करे 

Signal App क्या है
Signal App क्या है

Signal App का इस्तेमाल कैसे करे 

Whatsapp की नई पॉलिसी की घोषणा के बाद Signal Massenger App को ग्रीन सिग्नल मिल गया है। Signal App को इतने लोग अचानक से इस्तेमाल करने लगे हैं कि उसका सर्वर ही डाउन हो गया है। इसके बारे में खुद सिग्नल ने ट्वीट करके कहा है कि अधिक यूजर्स होने के कारण वेरिफिकेशन कोड में दिक्कत आ रही है, हालांकि इसके लिए टीम काम कर रही है। Signal App एप एपल के एप स्टोर पर टॉप फ्री एप की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गया है। Signal App को व्हाट्सएप के सबसे बड़े विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि Whatsapp के विकल्प के तौर पर टेलीग्राम का भी नाम आ रहा है लेकिन सिक्योरिटी और परमिशन के मामले में Signal ने सबसे पीछे छोड़ दिया है।

Signal App किस देश का अप्प है ,इसके मालिक कौन है 

Signal Massenger App भी WhatsApp की तरह एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप है जिसे आप विंडोज, आईओएस, मैक और एंड्रॉयड डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। सिग्नल एप का स्वामित्व सिग्नल फाउंडेशन (Signal Foundation) और सिग्नल मैसेंजर एलएलसी (Signal Messenger LLC) के पास है और एक यह नॉन प्रॉफिट कंपनी है। एप को अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर मॉक्सी मार्लिनस्पाइक (Moxie Marlinspike) ने तैयार किया है और यही फिलहाल Signal मैसेंजर एप के सीईओ हैं। सिग्नल एप की टैगलाइन ‘Say Hello to Privacy’ है। सिग्नल अप्प को अमेरिका में तैयार किया है.

सिग्नल एप भी व्हाट्सएप की तरह ही है और इसके जरिए आप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं, फोटो-वीडियो आदि शेयर कर सकते हैं। ग्रुप भी बना सकते हैं लेकिन ग्रुप में सिर्फ 150 लोगों को ही जोड़ा जा सकता है। सिग्नल एप के साथ एक दिक्कत है यह है कि इसका डाटा गूगल ड्राइव या किसी अन्य क्लाउड पर स्टोर नहीं होता। ऐसे में यदि आपका फोन खो गया तो आप चैट का बैकअप नहीं ले पाएंगे। सिग्नल एप में ग्रुप बनाकर आप सीधे तौर पर किसी को उसमें एड नहीं कर सकते। जिन्हें आप एड करना चाहते हैं, उनके पास पहले नोटिफिकेशन जाएगा, उसके बाद वे चाहेंगे तब ही आप उन्हें ग्रुप में एड कर पाएंगे। इसमें भी Delete for Everyone भी फीचर है।

क्या Signal App ,Whatsapp से ज्यादा सुरक्षित अप्प है 

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है ,सिग्नल अप्प का पूरा नाम Signal Private Massenger App है ,सिग्नल एप की सिक्योरिटी की तारीफ व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन भी कर चुके हैं। ब्रायन एक्टन 2017 में व्हाट्सएप को अलविदा बोल दिया था और उसी दौरान Signal में 59 मिलियन डॉलर की फंडिंग दी थी। अमेरिका की खुफिया सूचनाएं लीक करने वाले और जाने-माने व्हिसलब्लोवर एडवर्ड स्नोडेन ने भी सिग्नल एप को बेहतर बताया है।

Signal, व्हाट्सएप के मुकाबले इसलिए भी अधिक सुरक्षित है, क्योंकि व्हाट्सएप के सिर्फ मैसेज और कॉल ही एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होते हैं, जबकि Signal का मेटा डाटा भी एंड टू एंड एंक्रिप्टेड है। एप स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक सिग्नल एप अपने यूजर्स का कोई भी डाटा स्टोर नहीं करता है। सिग्नल एप सिर्फ कॉन्टेक्ट नंबर यानी आपका मोबाइल नंबर लेता है, क्योंकि इसी के जरिए आपका सिग्नल अकाउंट ओपन होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप यूजर्स से 16 तरह की जानकारी लेता है।

Signal Private Massenger App Download कैसे करे

Signal Private Massenger को डाउनलोड करना बेहद आसान है ,बस आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Signal App लिखकर सर्च करना है ,आपके सामने Signal Private Massenger के नामे से एक App आएगा उसे इंस्टाल कर लेना है .आप चाहे तो यहाँ पर भी क्लिक करके अप्प को डाउनलोड कर सकते है .

Signal App पर अकाउंट कैसे बनाये

Signal Private Massenger पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है ,आप जैसे Whatsapp पर पहली बार अपना अकाउंट नंबर बनाये थे ,ठीक उसी प्रकार से Signal Private Massenger पर आप अकाउंट बना सकते है ,तो चलिए सीख लेते है कि सिग्नल अप्प पर अकाउंट कैसे बनाये या सिग्नल अप्प का इस्तेमाल कैसे करे 

  • सबसे पहले Google Play Store पर जाकर Signal Private Massenger को इंस्टाल कर ले
  • आप चाहे यहाँ पर भी क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते है
  • इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे
  • ओपन करने के बाद continue के आप्शन पर क्लिक करे
  • अब आपको अपने Mobile Number को वेरीफाई करना होगा
  • मोबाइल नंबर टाइप करके Next बटन पर क्लिक करे
  • जिसके बाद आप के मोबाइल पर 6 अंक का एक कोड जाएगा ,जिसे आपको डालकर वेरीफाई करना है
  • अब आपको अपना प्रोफाइल सेट करना है ,नाम,फोटो इत्यादि सेलेक्ट करके अपना प्रोफाइल बनाये
  • उसके बाद आपको 4 अंको का Pin सेट करना होगा ,जो आपके एप्लीकेशन का पासवर्ड होगा
  • बस आपका signal app का अकाउंट बनकर तैयार है .
  • अब जिसका भी सिग्नल अप्प पर अकाउंट बना हो ,उसे आप कोई भी इमेज,विडियो कालिंग,Chat कर सकते है .

दोस्तों आशा करता हु आपको आज का ये आर्टिकल अच्छा लगा हो ,कि Signal App क्या है ,Signal App पर अकाउंट कैसे बनाये,सिग्नल अप्प का इस्तेमाल कैसे करे .अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द आपके सवालो का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद .

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.