Google Pay Stamps Offer 2020 Kya Hai
Google Pay Stamps Offer 2020:आये दिन Google Pay नए नए ऑफर लेकर आता रहता है .हो सकता है आपको पता है Google Pay ने दिवाली पर एक Rangoli Offer दिया था ,जिसमे आप Google Pay के द्वारा रंगोली कलेक्ट करके 251 रूपये जीत सकते थे ठीक इसी प्रकार एक बार फिर गूगल का पेमेंट ऐप Google Pay नए साल के उपलक्ष्य में पैसे जीतने का मौका ले आया है। इस बार गूगल पे ने 2020 Stamps नाम का ऑफर लाया है। इसमें यूजर को Google Pay के ज़रिये स्टैंप्स (Stamps) इकट्ठा करने होंगे, जिससे वह 2020 रुपये तक का रिवॉर्ड जीत सकते हैं।
विषय -सूची
तो आज हम इस पोस्ट में आपको Google Pay 2020 Stamps offer के बारे में जानकारी देने वाले है कि Google pay Stamps 2020 क्या है ,Google pay Stamps 2020 Kaise collect करे ,और इससे 2020 रूपये कैसे जीत सकते है .
इसे भी जाने :-
- Google Pay Customer Care Toll Free Number | गूगल पे हेल्पलाइन नंबर की जानकारी
- PhonePe Customer Care Number,PhonePe Helpline Number
- Bolo App Kya hai ,Bolo App Download Kaise Kare
- फास्टैग(Fastag)क्या है ,फास्टैग ऑनलाइन कैसे ख़रीदे
Google Pay 2020 Stamps Offer क्या है ?
Google Pay 2020 Stamps Offer नए साल के उपलक्ष्य में शुरू किया गया है ,Google Pay Stamps Offer 23 दिसंबर को शुरू हुआ है। और 31 दिसंबर तक चलेगा।इसके लिए यूजर्स को Google Pay ऐप के Rewards सेक्शन में जाना होगा।
गूगल पे स्टाम्प ऑफर को पाने के लिए को ऐप के जरिए बलून, डीजे, सनग्लासेस, डिस्को, टॉफी, सेल्फी और पिज्जा जैसे स्टैंप्स इकट्ठा करने होंगे। ये स्टैंप्स तीन लेयर में दिए गए हैं, जो मिलकर एक पूरा केक बन जाता है। यह कुल 7 तरह के स्टैंप्स हैं, जिन्हें पाने के बाद यूजर्स 2020 रुपये तक की राशि जीत सकते हैं। इसके अलावा केक की हर लेयर को पूरा करने पर भी बोनस रिवॉर्ड मिलेगा।
Google Pay 2020 Stamps Kaise Collect Kare
- Google Pay Stamps को कलेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पे को अपडेट करना होगा ,अगर आपके पास पहले से ही गूगल पे अपडेट है तो अपडेट करने की कोई जरुरत नही है .
- गूगल पे अपडेट करने के बाद app को ओपन करके Reward आप्शन में जाए
- यहाँ पर आप देखेंगे कि Google Pay Stamps offer को Collect करने के लिए इसमें अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं।
- हर ऑप्शन से एक दिन में अधिकतम 5 स्टैंप्स हासिल कर सकते हैं।
- नीचे बताए गए हर स्टेप के जरिए आप एक-एक स्टैंप प्राप्त कर सकते हैं।
1. किसी बिजनस या गूगल पे यूजर को 98 या उससे ज्यादा रूपये Pay करने पर
2. कम से कम ₹300 का बिल जमा करने या ₹98 रुपये का मोबाइल रिचार्ज करने पर
3. दोस्त को गूगल पे पर इनवाइट करने पर जब वह अपना पहला पेमेंट करे
4. किसी दोस्त को एक स्टैंप गिफ्ट करें और जब वह उसे स्वीकार करलें
5. 2020 लिखे नंबर को स्कैन करने पर
6. टीवी या यूट्यूब पर गूगल पे विज्ञापन को सुनें
दोस्तों रिवार्ड्स में दिए गए आप्शन से आप Google Pay Stamps 202p Collect करके 2020 रूपये तक जीत सकते है ,मैंने इस पोस्ट में Google Pay Stamp 2020 offer के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिस की है ,फिर भी अगर आपको google pay Stamps 2020 से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट कर सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !