WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharat Gas Booking Kaise Kare

Bharat Gas Online Booking Kaise Kare-भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग

Bharat Gas Online Booking Kaise Kare

Bharat Gas Online Booking Kaise Kare :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उज्ज्वला योजना से आज लगभग सभी परिवारों में एलपीजी गैस कनेक्शन है ,सभी परिवार हर महीने गैस भी भरवाते है ,आप सभी जानते है हमे Gas Reffil लेने के लिए आपको Lpg Gas Booking भी करनी पड़ती है ,वो चाहे Online Gas Bookingकीजिये या फिर मोबाइल फ़ोन से ,बिना  Gas Booking के आपको आपकी सब्सिडी भी नही मिलेगी .

Bharat Gas Booking Kaise Kare
Bharat Gas Booking Kaise Kare

तो आज के इस पोस्ट में  ऑनलाइन  Bharat Gas Online Booking Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा ,आपको इस पोस्ट गैस बुकिंग करने के 3 तरीके बताऊंगा ,आपको जो भी अच्छा लगे उसका इस्तेमाल Bharat Gas Online Booking करने और ऑनलाइन पेमेंट करने में कर सकते है इस पोस्ट में मैं आपको Online Bharat Gas Booking करने का.

Bharat Gas Booking Number से गैस बुक करने और Bharat gas app के माध्यम से भी गैस बुक करने का तरीका बताऊंगा ,जिसमे से ज्यादातर IVRS के माध्यम से गैस बुकिंग करते है ,लेकिन कभी कभी मुश्किल आ जाती है ,जब हमारा मोबाइल नंबर  रजिस्टर्ड नही बताता है ,तब हमे Online Bharat gas Booking करने की जरुरत पड़ती है , तो चलिए सीखते  ऑनलाइन भारत गैस बुकिंग कैसे करते है .

भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग करने का तरीका  -Bharat Gas Online Booking 

पहला तरीका – भारत गैस वेबसाइट से  Bharat Gas Cylinder Book कैसे करे 

Bharat Gas हो या फिर Hp Gas हो या Indane Gas आप सभी  गैसों की बुकिंग उसके  Official वेबसाइट से आसानी से book कर सकते है. फिलहाल मैं यहाँ पर Bharat Gas Cylinder Booking Kaise Kare उसके बारे में बताने वाला हु .तो मैं भारत गैस बुकिंग की बात करूँगा ,Online Bharat gas Booking के लिए आपको इसके Offcial Site पर जाकर रजिस्टर करना होगा ,उसके बाद आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक कर सकते है चलिए इसे स्टेप By स्टेप सीखते है .

  • सबसे पहले  अपने फ़ोन / कंप्यूटर में https://my.ebharatgas.com/ website को ओपन करे
  • अब सबसे ऊपर right side में New User पर क्लिक करे.
  • New User पर क्लिक करने के बाद  आपको Consumer number और registered Mobile number करना होगा
  • Consumer number – यह आपको गैस book में लिखा हुआ मिल जाएगा.
  • Mobile Number – अगर आपने अपना mobile number register नहीं किया है तो भारत गैस agency में जा कर अपना number register करवा ले.
register on bharat gas website
  • Continue पर क्लिक करने के बाद  अपना Login ID तय करे और अपने पसंद का password दर्ज करे.
  • अब आप भारत गैस की Offcial वेबसाइट पर रजिस्टर हो चुके है ,
  • अब Login बटन पर क्लिक करके  अपना Login ID / password दर्ज कर के वेबसाइट में लॉग इन कर ले.
  • लॉग इन करने के Book Cylinder का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
Bharat Gas booking
Bharat Gas booking
  • अगले स्टेप में  Book Now बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपका गैस बुक हो गया
  • अब आप चाहे तो ऑनलाइन पेमेंट के आप्शन पर क्लिक करके भारत गैस ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है ,या फिर गैस एजेंसी भी जाकर पेमेंट कर सकते है

इसे भी जाने :

दूसरा तरीका : Bharat Gas Mobile App से गैस बुकिंग कैसे करे?
  • इसके लिए आपको फ़ोन में bharat gas का App डाउनलोड करना होगा

भारत गैस एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे -Download Bharat Gas App for Android

  •  अब App को ओपन करे और अपने LPG ID / mobile number और OTP से register कर ले.
  •  successfully रजिस्टर्ड करने के बाद आपको  Quick Book and Pay आप्शन पर क्लिक करे

Bharat Gas booking
Bharat Gas booking
  • अगले स्कीन पर से अपनी डिटेल्स confirm करके  Submit Request बटन पर क्लिक करे.
  • अब आप चाहे तो debit card,क्रेडिट कार्ड से  या internet banking से Bharat Gas Quick Payment कर दे.
  • दोस्तों आपने देखा कि ऑनलाइन Gas Booking करना बहुत ही आसान है .
 तीसरा तरीका :- IVRS के माध्यम से भारत गैस बूकिंग कैसे करे या मोबाइल फ़ोन के माध्यम से गैस बुकिंग कैसे करे 

IVRS के माध्यम से गैस बुक करने के लिए आपको अपने एजेंसी जाकर गैस बुक करने का नंबर पता करना होता ,ये आपको ऑनलाइन भी मिल जायेंगे ,लेकिन दुसरे तीसरे महीने ये नंबर बदलते रहते है ,इसलिए इसे अपने एजेंसी से पता करे तो बेहतर होगा .जब आपको IVRS नंबर मिल जाए तो उस पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके निर्देशों का पालन करके गैस सिलेंडर बुक कर ले .

अगर भारत गैस बुकिंग नंबर की बात करू तो मेरे यहाँ फ़ोन के द्वारा 9457456789 पर कॉल करके गैस बुक किया जाता है इस तरह से मेरे यहाँ का Bharat Gas Booking Number-9457456789 है 

 

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में Bharat Gas Online Booking Kaise Kare,ऑनलाइन भारत गैस बुकिंग करने का तरीका,Bharat Gas Booking Number क्या है ,सभी के बारे में विस्तार से बताने की कोशिस की है ,अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आये तो कमेंट करके जरुर बताये ,साथ ही अगर आपका कोई सवाल हो तो भी कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए शुक्रिया …..!

 

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.