व्हाट्सएप हैक हो जाए तो क्या करें
मेरा व्हाट्सएप हैक हो गया है कैसे पता करें : नमस्कार दोस्तों ,आज हम जानेंगे कि अगर Whatsapp Hack हो जाए तो क्या करे ,Whatsapp Account को हैक होने से कैसे बचाए और कैसे पता करे कि आपका Whatsapp Hack हुआ या नही .तो आज के इस इस पोस्ट में हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे.
विषय -सूची
जैसा आप सभी जानते है आज वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Massenger App है ,शायद ही कोई ऐसा SmartPhone होगा जिसमे Whatsapp App न इनस्टॉल हो .
मेरा नंबर हैक हो गया है क्या करे :Whatsapp का इस्तेमाल हम सभी अपनी फैमिली ,दोस्त से Chat,Video Calling ,फोटो शेयरिंग आदि के लिए करते है .इस ऐप का इस्तेमाल पर्सनल और ऑफिस दोनों तरह के कामों में होता है. ऐसे में अगर कोई आपका WhatsApp Account हैक कर लेता है तो आप मुश्किल में आ सकते है .
क्योकि हर कोई Whatsapp पर प्राइवेट बाते भी करता है. ऐसा बहुत से लोगो के साथ हुआ है.जब हैकर ने Whatsapp Account हैक करके व्यक्ति को बहुत नुकसान किया है .ऐसे में समझने की जरुरत है कि व्हाट्सएप हैक हो जाए तो क्या करें,व्हाट्सएप हैक कैसे होता है और कैसे जाने कि मेरा Whatsapp Account हैक हुआ है
जाने Whatsapp Hack कैसे होता है ?
Whatsapp हैक होने से कैसे बचाए से पहले हम जानते है कि आखिर Whatsapp Hack कैसे होता है ,तो दोस्तों आपको बता दू Whatsapp Hack करने के बहुत सारे तरीके है .
#1 मोबाइल पर OTP भेजकर
इस पर हैकर आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजता है .फिर आपके मोबाइल का OTP किसी तरह हासिल करके आपका Whatsapp Account हैक कर लेता है .
#2 Whatsapp Web के द्वारा Whatsapp Account हैक करना
इसके द्वारा कोई भी व्यक्ति आपका Whatsapp बड़ी आसानी से हैक कर सकता है ,बस Hacker अपने मोबाइल में Web.Whatsapp.com वेबसाइट को ओपन करता है ,जहा एक QR Code होता है .फिर आपका Whatsapp ओपन करके से Link Device पर क्लिक करके उस QR कोड को स्कैन कर देता है ,बस आपका Whatsapp अब Hacker के पास भी ओपन हो गया .आपको बता दे इस ट्रिक का इस्तेमाल बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड का WhatsApp चैट देखने के लिए करते है ,
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे – जाने आपनी GF का Whatsapp Chat अपनी मोबाइल पर कैसे पढ़े .
#3 आपके मोबाइल पर कोई मैलवेयर या एप्लीकेशन इनस्टॉल करके :
इसमें हैकर आपके मोबाइल पर चोरी ‘से कोई मैलवेयर या फिर आपकी ट्रेकिंग करने वाला कोई एप्लीकेशन इनस्टॉल कर देता है ,जिसके बाद ये एप्लीकेशन धीरे धीरे आपका सारा डाटा हैकर के पास भेजता रहता है .जिसके बाद हैकर आपका Whatsapp ही नही आपका सब कुछ डिटेल्स देख सकता है .
कैसे पता करे कि आपका Whatsapp हैक हुआ या नही
दोस्तों अब चलिए जानते है कि Whatsapp हैक कैसे पता करे ,मेरा व्हाट्सएप हैक हो गया है कैसे पता करें | Whatsapp हैक या नही पता करने बहुत ही आसान तरीका है ,इसके लिए आपको आपको ज्यादा कुछ नही निचे दिए गए बातो का fallow करना है
- Whatsapp हैक या नही यह जांचने के लिए सबसे पहले अपना Whatsapp open करे
- उसके बाद ऊपर दिए गए थ्री डॉट (Three Dot ) पर क्लिक करके Link Device पर जाए
- Link Device का आप्शन खुलते ही आपके सामने कुछ इस तरह से दिखाई देगा
- जहा पर पर आपको Google Chrome (Window ) Last active at 12:25 ऐसा कुछ दिखाई दे .
- तो समझ जाइए आपका Whatsapp account कहीं और भी लॉग इन है .
- आपको वहा पर Last Active 8 January 10.22 Am कुछ इस तरह लिखा दिखाई देता है तो समझ लीजिये आपका Whatsapp Account कहीं न कही जरुर लॉग इन हुआ है .
- ऐसा तब होता है जब कोई आपका Whatsapp कहीं और भी इस्तेमाल कर रहा हो
- अब Whatsapp Account को Hack से बचाने के लिए आपको निचे लिखे Google Chrome (Window ) Last active at 12:25 पर क्लिक करके उसे लॉगआउट कर दे
जाने Whatsapp Account को हैक होने से कैसे बचाए
दोस्तों अब चलिए जानते है कि Whatsapp Hack होने से कैसे बचाए ,मैंने Whatsapp Account को हैक से बचाने के लिए निचे कुछ जानकारी प्रदान की है ,उसे अपनाकर आप अपना Whatsapp Account हैक होने से बचा सकते है
Two Step Verification लगाकर Whatsapp Hack होने से बचाए
Two Step Verification लगाकर Whatsapp को हैक होने से बचा सकते है ,Two Step Verification लगाने के लिए आपको WhatsApp के सेटिंग में जाना है फिर Account के आप्शन पर क्लिक करना है ,उसके बाद Two Step Verification के आप्शन का चुनाव करके से उसे लागू करना है ,इस तरह से आप अपने Whatsapp अकाउंट में Two Step Verification लगाकर भी Whatsapp हैक होने से बचा सकते है .
Whatsapp App पर Finger Print Lock लगाए
Whatsapp पर फिंगरप्रिंट लगाने से आप Whatsapp को हैक होने से बचा सकते है ,फिंगरप्रिंट लॉक लगाने से आपके अलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके Whatsapp Account को Open नही कर पायेगा ,इससे आपके Whatsapp Account के साथ आपकी Privacy भी Safe रहेगी .विस्तार से जानने के लिए इसे पढ़े –
दोस्तों आशा करता हु ,आपको ये पोस्ट अगर Whatsapp Hack हो जाए तो क्या करे ? या Whatsapp Hack होने से बचाए पसंद आई होगी ,लेकिन अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके जरुर पूछे,हम आपके सवालो का जवाब जरुर देंगे ब्लॉग आर आने के लिए धन्यवाद् …..!