WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Aadhar Card Address Change Kaise Kare

Aadhar Card Address Change Kaise Kare

Aadhar Address Update Kaise Kare

Aadhaar Card Address Change Kaise Kare  :आज आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन चूका है .आज कई ऐसे काम है जो बिना Aadhar Card  के नही हो सकते है .लेकिन सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से Aadhar Card  की अनिवार्यता को खत्म  कर दिया है .लेकिन फिर भी आधार card आज एक Most Important डाक्यूमेंट्स है .आज अपने देश में पत्येक व्यक्ति का अपना 12 अंको  एक विशिष्ट पहचान Number जिसे हम आधार कार्ड नंबर कहते है.

Aadhar Card Address Change Kaise Kare
Aadhar Card Address Change Kaise Kare

Aadhar Card Update करने की जरुरत क्यों पड़ती है 

आज बहुत से लोग ऐसे है , जनके आधार कार्ड में नाम ,पिता का नाम या फिर जन्मतिथि गलत छपा हु है ,कुछ ऐसे भी लोग जो अपना घर स्थान  बदल चुके है और युवतिया जिनकी शादी हो चुकी है या फिर ऐसे व्यक्ति जिनके Aadhaar Card बनवाते  Address में गलती हो गयी है तो ऐसे में उन्हें अपने आधार कार्ड में छपे गलत नाम ,पता, जन्म तिथि बदलना बहुत जरुरी है .जो कि अब  बहुत आसान भी है .आप घर बैठे मिनटों में अपना  Aadhaar Card Address Change/Update कर सकते है .तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के जरिये आपको ऑनलाइन Aadhaar Card Update कैसे करे ,How To Correction In Aadhar card  के बारे में पूरी जानकारी देंगे .जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में गलतिया सुधार कर सकते है .इस पोस्ट में आप सभी को आधार कार्ड सुधार (update) से सम्बंधित पूरी जानकरी दी जायेगी .तो चलिए आगे बढ़ते है .

इसे भी जाने :

आधार कार्ड में ऑनलाइन क्या क्या सुधार हो सकता है ?

दोस्तों मैं आपको बताना चाहूँगा पहले आप घर बैठे ,अपनी आधार कार्ड  की फोटो ,एड्रेस,माता -पिता का नाम ,जन्मतिथि सभी चीजे आसानी से सुधार  सकते थे लेकिन अब आप केवल ऑनलाइन घर बैठे केवल Aadhaar Card पता ही Update कर सकते है .अगर आपको अपना Date Of BIrth,Photo,Mother Name  अपडेट कराना हो तो आप नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर में जाकर ये सभी गलतियां सुधार कर सकते है. फिलहाल मैं यहा पर Online  Aadhaar Card Address ही Change करने के बारे में बता रहा हु. तो चलिए जानते है कि आधार कार्ड पता में बदलाव कैसे करे 

आधार कार्ड फोटो, नाम, पता ,जन्मतिथि कैसे सुधार करे?
दोस्तों जैसा की मैंने पहले ही बताया कि आधार कार्ड नाम पता फोटो अपडेट करने के लिए आपको नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा .वहा पर आपको आधार upadate कराने का एक फॉर्म भरना होगा .और जरुरी डॉक्यूमेंट पेश करने होंगे और फिर कुछ प्रोसेसिंग फीस जमा करने के बाद आपके द्वारा बताये गये सभी गलतिया सुधार जायेगी .आधार फोटो ,नाम,पता जन्मतिथि में सुधार करने की सुविधा केवल ऑफलाइन ही उपलब्ध है .ऑनलाइन सिर्फ एड्रेस में ही सुधार किया जा सकता है .तो चलिए जानते है कि Online Aadhar card Change Kaise Kare ?
Aadhar Card Changeकरने के लिए क्या क्या दस्तावेज जरुरी है ?
  • इसमें पहली चीज  आती है मोबाइल नम्बर  जो आपने आधार कार्ड  बनवाते समय दिया था क्योकि  Aadhaar Card Address change करते समय  समय आपके उसी मोबाइल नम्बर एक OTP जायेगा जिसे आपको वहा पर वेरीफाई करना होगा तभी आपका आधार कार्ड पता बदल पायेगा .

अगर आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है आपके पास, तो क्या करे 

  • अगर आपके पास वह मोबाइल number नही है .जिसे आपने आधार कार्ड बनवाते  समय दिया था .तो आप नजदीकी एनरोलमेंट केंद्र जाकर अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट करा ले .ताकि आधार कार्ड की किसी सुधार या डाउनलोड करने के लिए बार बार एनरोलमेंट केंद्र न जाना पड़े .
  • दूसरी चीज आती है एक एड्रेस प्रूफ डाक्यूमेंट्स की स्कैन और Self Atested कॉपी जैसे कि निवास प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड  ,वोटर कार्ड  की स्कैन कॉपी ,बैंक पासबुक,बैंक डाक पासबुक इत्यादि
 Aadhaar Card Address Change कैसे करे ?
  • Aadhaar Card Update के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/पर जाना है।
  • फिर वहा पर आपको  Adhar Upadte वाले कालम से आपको Address Update Request पर क्लिक
  • आप चाहे तो यहाँ से उस पेज पर डायरेक्टली जा सकते है .
  •  इसके बाद नए पेज पर आपको Update Addressपर क्लिक करना होगा .
    Online Aadhar Card Kaise Update Kare
  •  नयी  विंडो मे आधार कार्ड नंबर और टेक्स्ट वेरिफिकेशन  डालकर Send OTP पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा।
  •  ओटीपी दर्ज कर पोर्टल पर जाएं।
  • पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करे
    Online Aadhar Card Kaise Update Kare
  • अब नाम / उपनाम क्षेत्र को बदलने या अपडेट करने का विकल्प चुनें।
  • इसके बाद, अपनी सही जानकारी को अंग्रेजी में और स्थानीय भाषा में भी भरें।
  • अब अपने सुधार के सबूत के लिए अपने दस्तावेज़ों की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें
  • अंत में, आपको एक पुष्टिकरण संदेश और एक यूआरएन नंबर मिलेगा।
  • इस यूआरएन द्वारा आप अपने आधार कार्ड अपडेट को ट्रैक कर सकते हैं।
Adhar Card Upadate Status Check कैसे करे 
अगर आपने Adhar Card Upadate के लिए Request कर दिया है .तो आप इस तरह से उसे ट्रैक कर सकते है कि आपके द्वारा किया गया ऑनलाइन सुधार Update हो गया है की अभी पेंडिंग में है .ज्यादातर सुधार किये सभी प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी कर ली जाती है .
  • आधार कार्ड अपडेट status चेक करने के लिए आप इस लिंक https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/check-status पर जाए और वहा पर अपना आधार card नम्बर और URN Number या SRN Number  डालना होगा .
  • उसके बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर Get Status पर क्लिक कर दे .URN Number या SRN Number आपको आपके ऑनलाइन अपडेट करते समय लास्ट में मिला होगा.
  •  इस तरह आपको आपके ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट की जानकरी मिल जायेगी .
दोस्तों ये थी आज की पोस्ट Aadhar Card Address Change Kaise Kare या आधार कार्ड में नाम पता जन्मतिथि कैसे बदले के बारे में जानकारी .आपको ये जानकारी कैसी लगी .कमेंट करके जरुर बताये साथ ही अगर आपको इस पोस्ट रिलेटेड कोई सवाल पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है .धन्यवाद !

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.