जाने RRB NTPC Exam कब होगा ?
RRB NTPC Exam कब होगा :आज लाखो स्टूडेंट रेलवे की तैयारी कर रहे है ,और 1 साल से लगातार सबका लगभग एक ही सवाल है ,RRB NTPC Exam कब होगा ? RRB NTPC Admit Card 2020 कब जारी होगा ,RRB NTPC Exam Date 2020 कब जारी होगा .लेकिन न कोई वेबसाइट और न ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ही इन सवालो का सटीक जवाब दे पाया है ,कि RRB NTPC Exam कब होगा ?
विषय -सूची
RRB स्टूडेंट के साथ मजाक कर रहा है ,आज पूरे देश बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है ,स्टूडेंट दिन रात Sarkari Result जैसे साईट पर टकटकी लगाये बैठे है कि RRB NTPC Exam कब होगा ,स्टूडेंट दिन रात एक करके 1 साल से RRB NTPC की तैयारी कर है ,लेकिन रेलवे बोर्ड की तरफ से अभी तक Rrb Ntpc Exam Date से रिलेटेड कोई भी Notification जारी नही की गयी है .
RRB ,NTPC Exam Date क्यों नही कर रहा जारी ?
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने करीब एक साल पहले नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (NTPC) पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 35,208 पदों को भरा जाना है। हालांकि अभी तक इन पदों के लिए एग्जाम डेट की तारीख भी तय नहीं हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कि ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक RRB Ntpc Exam का आयोजन जून-सितंबर 2019 में किया जाना था। लेकिन करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक NTPC Exam Date का कोई अता-पता नहीं है। RRB ने बताया रेलवे इस एग्जाम के लिए किसी कंपनी को नियुक्त करेगा,तभी रेलवे NTPC का एग्जाम हो पायेगा . अभी भी किसी एग्जाम लेने वाले कम्पनी का चुनाव नही हो पाया है रेलवे को 1.26 करोड़ आवेदन मिले हैं और इतनी बड़ी संख्या में आवेदकों का एग्जाम लेना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती है इसलिए रेलवे किसी एग्जाम आयोजित करने वाली एजेंसी की नियुक्ति की तैयारी में है।
RRB NTPC Admit Card 2020 कब होगा जारी ?
RRB-NTPC के आवेदक Exam Date और admit card download करने की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड ने पिछले साल Non-Technical Popular Categories (NTPC) के लिए 35,000 से ज्यादा भर्तियां करने का ऐलान किया था. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस साल मार्च 2020 में ये परीक्षाएं हो सकती हैं. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया है. रेलवे अधिकारियों की तरफ से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.
इन पदों पर होनी है भर्तियां
RRB-NTPC के तहत जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइमकीपर, ट्रेन्स क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइमकीपर समेत विभिन्न पदों पर आवेदन मंगवाए गए थे.
RRB-NTPC में कैसा पेपर होगा ?
परीक्षा दो चरणों में होगी. दोनों ही परीक्षाओं में प्रतिभागियों के जनरल अवेयरनेस, गणित, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग आदि का ज्ञान जांचा जाएगा. एक सवाल पर एक नंबर मिलेंगे, जबकि निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. सभी सवालों को करने के लिए प्रतिभागियों के पास 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे का वक्त होगा. स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट पदों को छोड़ दें तो प्रतिभागियों की टाइपिंग दक्षता की भी जांच की जाएगी. उन्हें इंग्लिश में प्रति मिनट 30 शब्द जबकि हिंदी में प्रति मिनट 25 शब्द टाइप करने होंगे.