बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करे-How To Find Account Number
Bijli Bill Account Number Kaise Pata Kare :आज लगभग सभी लोग अपना बिल ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है ,वो चाहे पानी का बिल हो ,गैस बिल या फिर बिजली बिल हो,ऑनलाइन बिल भरना बहुत ही आसान भी है बस आपको अपना Consumer Number पता होना चाहिए,ठीक इसी तरह आपको Online Electricity Bill Check करने व Payment करने के लिए बिजली बिल अकाउंट नंबर-Bijli Bill Account Number की जरुरत पड़ती है.
विषय -सूची
बिना Bijli Bill Account Number के आप न तो बिजली का बिल चेक कर सकते है और न ही जमा कर सकते है ,हमे हर हाल में बिजली बिल चेक करने Bijli Bill Account Number की जरुरत पड़ती है .
तो आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि Bijli Bill Account Number क्या है,Bijli Bill Account Number Kaise Pata Kare,बिजली बिल का अकाउंट नंबर की जानकारी,How To Find Account Number Of Electricity Bill.तो चलिए सबसे पहले जान लेते है ,बिजली बिल अकाउंट नंबर क्या होता है .
बिजली बिल अकाउंट नंबर क्या होता है
दोस्तों आप आप बिजली विभाग की साईट पर जाकर ऑनलाइन बिजली बिल चेक या फिर जमा करते है तो वहां पर बिजली बिल चेक करने व जमा करने के लिए आपको अपना Account Number डालना पड़ता है
Bijli Bill Account Number ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने व जमा करने के एक यूनिक नंबर होता है ,जिससे हमे ऑनलाइन बिजली बिल चेक व जमा करते है ,इसे अलग अलग राज्यों में अलग अलग नाम से जानते है ,जिसे उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में Bijli Bill Account Number और छत्तीसगढ़ में CA Number .कुल मिलकर नाम भले ही नाम अनेक है ,लेकिन सब का काम एक ही है , इसे और भी नाम से जानते है -जैसे कि – Consumer Number,Service Number,Consumer Id,K Number इत्यादि .
आप चाहे जिस राज्य से सम्बन्ध रखते हो आप चाहे Uppcl,Upcl,NBPDCL,महावितरण,Tata Power किसी का भी बिजली बिल चेक करना हो आपको CA Number,Consumer Number या उपभोक्ता नंबर की जरुरत पड़ती है तो चलिए जानते है Account Number, CA Number,Consumer Number या उपभोक्ता नंबर कैसे मिलेगा.
Also Read:-
- पीएम किसान की छठी क़िस्त आने वाली है,ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम
- Uppcl Bill Kaise Dekhe-Uppcl Bijli Bill Kaise Dekhe
- Delhi Electricity Bill कैसे चेक करे-दिल्ली बिजली बिल देखे
बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे जाने
दोस्तों बिजली अकाउंट पता करना बहुत ही आसान है ,आप बड़ी आसानी से निम्न स्टेप को अपनाकर Bijli Bill Account Number पता कर सकते है
- अगर आपके घर बिजली मीटर लगा है तो हो सकता है हर महीने कोई व्यक्ति बिजली मीटर से बिजली बिल निकालने आता होगा ,बिजली मीटर से बिजली बिल निकालने के बाद आपको जो रसीद देता है उसमे Bijli Bill Account Number की जानकारी दी रहती है ,आप उस रसीद में देख सकते है आपका Account Number क्या है .
- अगर आपके पास पुराना बिजली बिल है .उसमे Account Number दिया होगा ,अगर नही दिया होता है तो आप उस बिजली बिल को नजदीकी बिजली उपकेन्द्र पर जाकर अपना CA Number या Account Number या फिर consumer Id पता कर सकते है
- अगर आपके पास न कोई पुराना बिजली बिल और न ही और कोई कागज़ है तो आप अपने घर में लगे मीटर का मीटर नंबर नोट करके नजदीकी बिजली केंद्र पर जाकर अपना पूरा पता और डिटेल्स देकर उसे अपने घर में लगे Meter Number की जानकारी दीजिये ,वो अधिकारी आपको आपका CA Number, बिजली बिल Account Number या Consumer Id की जानकारी प्रदान कर देगा
- दोस्तों इस तरह से आप अपना Bijli Account Number पता कर सकते है .अब बात आती है कि अगर आपको Electricity Account Number मिल गया है तो ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करे
ऑनलाइन बिजली बिल चेक व जमा कैसे करे
अगर आपको CA Number,Account Number या फिर Consumer ID की जानकरी मिल जाती है तो ऑनलाइन अपना बिजली बिल कैसे निकले ,मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करे तो चलिए वो भी सीख लेते है
- ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने व जमा करने के लिए आपको अपने क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी की साईट पर जाना होगा
- जहाँ पर आपको Pay Bill का एक आप्शन मिलेगा ,जिस पर आपको क्लिक करना होगा
- Pay Bill पर क्लिक करते है आपको Account Number,Ca Number या Consumer Id भरना होगा ,फिर सबमिट करना होगा ,सबमिट करते ही आपकी मोबाइल स्क्रीन पर बकाया बिजली बिल की जानकरी मिल जायेगी दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे मोबाइल से ही Online Electricity Bill निकाल सकते है
- अगर आप Google Pay, Phone Pe या फिर Paytm Mobile Application का इस्तेमाल करते है तो भी आप इलेक्ट्रिसिटी के आप्शन पर क्लिक करके स्टेप By स्टेप अपनी बिजली बिल की जानकारी चेक कर सकते है ,साथ ही पेमेंट कर सकते है
- Google Pay या Phone Pe से बिजली बिल चेक व जमा कैसे करते है उसकी लिंक मैंने निचे दी रखी है ,उस पर क्लिक करके जान सकते है
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में Bijli Bill Account Number ,Electricity CA Number,Electricity Bill CA Number के बारे में जानकारी प्रदान करने की कोशिस की कि बिजली बिल में Bijli Bill Account Number Kya Hota Hai,CA Number या फिर Consumer ID Kya Hota Hai,CA Number कैसे पता करे,उपभोक्ता नंबर कैसे पता करे
अगर आपको ये जानकरी पसंद आई हो तो कमेंट करके जरुर बताये ,साथ ही अगर आपका Account Numberबिजली बिल चेक करने से रेलेरेड कोई भी परेशानी आती है तो भी कमेंट कर सकते है हम आपकी पूरी सहायता करेंगे .ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद …..!
Mira BIJLI KA meter 1 year SE ultra guard hai mere KO account no BHI NAHI pata name hi meter number please help me
आप किस राज्य से है।।।आप अपने मोबाइल से 1912 नंबर डायल करके भी एकाउंट नंबर और बिजलिबिल पता कर सकते है।
Bijli bill account number pta karna h
Yogesh…Ji अपना बिजली मीटर नम्बर् या कनेक्शन नंबर लेकर 1912 पर कॉल करे।।।उससे बिजली एकाउंट नंबर जानने की कोशिश करे ।अगर नही मिलता है।तो आप को एक बार इसके लिए नजदीकी बिजली केंद्र पर जाना ओढेगा
Bijli consumer number………………..?
Consumer Name-Ramesh Sharma
Vill+Post- Saidpur Dighwara (Saran)
Pin-841207
NBPDL
Bijli consumer number…………..????
Consumer name- Ramesh Sharma
Vill+Post- Saidpur Dighwara
Dist-Saran
Ward Number – 4
Pin code-841207
Please send………