WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पीएम किसान योजना की छठवी क़िस्त कब मिलेगी

पीएम किसान योजना की छठी क़िस्त कब आएगी-PM Kisan Yojana 6th Installment

जाने पीएम किसान की छठी किस्त कब आएगी

पीएम किसान योजना की छठी क़िस्त कब आएगी:पूरे देश भर में लगे 68 दिनों के लॉक डाउन के चलते मजदूर और गरीब जनता बहुत परेशान है ,लोगो को खाने पीने की वस्तुए खरीदने में बहुत परेशान हो उठानी पड़ रही है,क्योकि पूरे देश भर में काम ठप होने की वजह से लोगो के पास पैसे ही नही है,ऐसे में उन्हें इन्तजार रहता है पीएम किसान योजना की क़िस्त का ,लोगो के खाते में अप्रैल माह में पीएम किसान योजना की पांचवी क़िस्त डाली गयी थी ऐसे में अब लोगो को पीएम किसान योजना की छठवीं क़िस्त का इन्तजार है .तो आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे कि पीएम किसान योजना की 6th-छठवीं क़िस्त कब आएगी या पीएम किसान योजना की छठवीं क़िस्त कैसे चेक करे

"<yoastmark

पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त कब मिलेगी 

पिछले अप्रैल माह में किसानो के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की पांचवी क़िस्त क़िस्त भेजी गयी थी ,ऐसे में लोग अब इन्टरनेट पर बार बार इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे है कि पीएम किसान योजना की छठी क़िस्त कब आएगी या पीएम किसान योजना की छठवीं किस्त -6th Installment कब तक आएगी,PM Kisan Yojana 6th Kist कब मिलेगी,

तो मेरे दोस्तों आपको बता दे पीएम किसान योजना की छठवीं किस्त जुलाई  के लास्ट सप्ताह या अगस्त  के पहले सप्ताह में आने की सम्भावना है ,क्योकि पीएम गरीब कलयाण योजना के तहत प्रधानमंत्री जनधन खाते में 500-500 रूपये ट्रान्सफर कर दिए गए है ,जो मेरे मम्मी के अकाउंट 05/07/2020 को जमा हुए है.

इसके साथ ही लोगो के खाते में विधवा,वृद्धा,विकलांग पेंशन योजना का भी पैसा  भी ट्रान्सफर कर दिया गया है ,मैं अपने राज्य उत्तर प्रदेश की जानकारी बता रहा हु.हो सकता है आपके राज्य में भी ऐसा हुआ हो.

साथ ही सरकार ने उन किसानों से भी जल्द से जल्द आधार कार्ड या बैंक खातों में गलत नाम को सुधरवाने की अपील की है जिन्होंने अपने नाम की गलती के कारण पांचवी किस्त का लाभ नहीं ले पाए थे।

इसे भी जाने :-

पीएम किसान योजना की छठी क़िस्त-6th installment कैसे चेक करे

दोस्तों जैसा कि मैंने पीएम किसान योजना की छठवीं क़िस्त कब मिलेगी या कब मिलने की संभावना है के बारे में जानकारी प्रदान की है ,अब बात आती है कि अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 6 वीं क़िस्त मिल जाती है तो पीएम किसान योजना की Sixth Kist कैसे चेक करेंगे.

तो चलिए इसके बारे में भी बात कर लेते है कि पीएम किसान योजना की छठवीं क़िस्त कैसे चेक करे या PM Kisan Yojana 6th Installment Kaise Check Kare

  • दोस्तों पीएम किसान की 6th क़िस्त हो या फिर पहली ,दूसरी,तीसरी,चौथी,पांचवी कोई भी क़िस्त हो सब इस पोस्ट में बताये गए तरीके से चेक कर सकते है .तो चलिए जानते है PM Kisan Yojna Ki Chathvi Kist Kaise Check Kare
  • पीएम किसान योजना की 6th क़िस्त चेक करने के लिए आपको PM Kisan Samman Nidhi Yojana की Offcial Site- Pmkisan.gov.in पर  जाना होगा
  • Pmkisan.gov.in पर जाने के बाद  आपको Former Corner के आप्शन पर क्लिक करना होगा

  • Former Corner पर क्लिक करने के बाद आपको Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा
  • आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्टली जा कर चेक कर सकते है (लेकिन जाने से पहले से पूरा पढ़ ले वेबसाइट पर जाने के बाद कैसे क्या करना है )
  • Pm Kisan List Beneficiary Status  पर जाने के बाद एक नया वेबपेज खोला जाएगा।
  • किस्त की स्थिति की जांच करने के लिए आप को आधार नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक को चुनना होगा .
  • आप Aadhar Number से चेक करे तो ज्यादा अच्छा होगा 
  • अगर उससे आपको डाटा नही मिल रहा है तो दूसरा आप्शन सेलेक्ट करके चेक कर सकते है
  • विवरण दर्ज करने के बाद, “Get Data” बटन पर क्लिक करें।
  • अब, कुछ सेकंड के लिए प्रतीक्षा करें। आप पीएम किसान सम्मान निधि की स्थिति को आप मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर चेक कर पायेंगे (स्क्रीनशॉट देखे ) 
  •  आप देखेंगे आपके खाते में कितनी क़िस्त पहुची होगी तो लास्ट में उसकी पूरी डिटेल्स दी रहेगी ,जैसे कि Credit Date,UTR No.साथ ही लिखा रहेगा 

Pm Kisan 6th Installment

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठवीं किस्त ,पीएम किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त कैसे चेक करे  के बारे में जानकारी प्रदान करने की कोशिस की ,साथ ही मैंने ये भी बताया कि पीएम किसान योजना का पैसा कैसे चेक करे ,आशा है आपको पोस्ट पसंद आई होगी ,फिर अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !

 

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.