हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

UP Scholarship Kab Aayegi 2023-24: स्कालरशिप कब मिलेगा 2024

यूपी स्कालरशिप का पैसा कब तक आएगा खाते में 2023-24

UP Scholarship Kab Aayegi 2023-24,स्कालरशिप का पैसा कब तक आएगा 2023 24,छात्रवृत्ति कब तक आएगी,स्कालरशिप कैसे चेक करे 2024, UP Scholarship Status Kaise Check Kare 2024,मोबाइल से स्कालरशिप कैसे चेक करे 

UP Scholarship Kab Aayegi 2023 2024
UP Scholarship Kab Aayegi 2023-24

अगर आप भी एक स्टूडेंट है तो आप भी जरुर जानना चाहते होंगे कि UP Scholarship Kab Aayegi 2023-24 या उत्तर प्रदेश की छात्रवृत्ति कब आएगी या फिर UP Scholarship Kab Tak Aayega 2023 2024  तो  आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानकारी देंगे .आज के इस पोस्ट आप जान सकेंगे कि आपको इस बार की  यूपी स्कालरशिप आपके खाते में कब तक आएगी ,आपको बता दे इस पोस्ट में जो भी जानकारी दी जाए आपको UP Scholarship की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार ही दी जायेगी|तो चलिए दोस्तों जानते है कि UP Scholarship Kab Aayegi 2023 2024

UP Scholarship Kab Tak Aayega 2023-24

UP Scholarship Kab Aayegi 2023-24:-दोस्तों अगर आप भी छात्र है और छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है, और स्कालरशिप खाते में आने का इंतजार कर रहे हैं  कि अब इनके स्कॉलरशिप का पैसा कब आएगा, तो आप सभी को बता दें . तो जब आपका डेटा आपके समाज कल्याण विभाग और आपके कॉलेज से सत्यापित किया जाएगा ! उसके बाद सरकारी नियमानुसार आदेश के बाद ही समाज कल्याण विभाग की यूपी छात्रवृत्ति आपके खाते में ट्रांसफर की जाएगी |

दोस्तों कई दिनों से देख रहा हु लोग इन्टरनेट पर बस यही सवाल कर रहे है कि जो भी जिस क्लास की पढाई कर रहा है .उसी के अनुसार Google में Scholarship सम्बन्धित न्यूज़ पढ़ रहा है कि Bsc Ka Scholarship Kitna Aata hai |B.SC,B Ed,BA,11th,12th Ka Scholarship Kab Aayega,UP Scholarship Kab Tak Aayega 2022 2023 

समाज कल्याण छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का पैसा कब भेजेगा खाते में 

यूपी समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को आवेदनों की सही जांच कराने जाने वाले विद्यार्थियों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की राशि भेज दी जायेगी ! इससे पहले 2 अक्टूबर और 26 जनवरी को छात्रों के खाते में यह राशि भेजी गई थी ! इस बार आवेदन करने वाले छात्रों के आवेदनों का होगा सत्यापन ! शिक्षण संस्थानों से इनका सत्यापन किया जाएगा ! एवं सत्यापन उपरांत आवेदन सही पाये जाने पर 24 फरवरी को बैंक खातों में राशि भेज दी जायेगी ! इन अभ्यर्थियों के खाते में छात्रवृत्ति की राशि 24 फरवरी को जमा कर दी जायेगी |

देखे 11 वीं और 12 वीं का पैसा कब आएगा
देखे 11 वीं और 12 वीं का पैसा कब आएगा
देखे स्नातकोत्तर का पैसा कब आएगा
देखे स्नातकोत्तर का पैसा कब आएगा

यूपी स्कालरशिप कब आएगी 2024

UP Scholarship Kab Aayegi 2023-24:-यूपी के समाज कल्याण विभाग की ओर से कक्षा नौ व दस से संबंधित  पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के गरीब जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि मार्च के अंतिम सप्ताह में आवेदकों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय अधिकारी  के डिजिटल सिग्नेचर से लाक डाटा के आधार पर कोषागार के ई-पेमेण्ट  छात्र-छात्राओं के बचत बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित किये जाने के लिए  27 मार्च  तक निर्धारित है।

जिला छात्रवृत्ति समिति द्वारा सन्देहास्पद एवं शुद्ध डाटा के सम्बंध में निर्णय लिया जाना एवं पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृत करना तथा जिला  स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लाक किये जाने   जिला  स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लाक डाटा के आधार पर एन.आई.सी. की राज्य इकाई से मांग सृजित कराने के लिए मार्च की तारीख तय की गयी है।

और अगर हम स्नातक,परास्नातक  और इंटरमीडिएट यानि पोस्ट मेट्रिक  के स्कालरशिप की बात करे तो पिछली बार की तरह ही समाज कल्याण इस बार भी दो किश्तों में छात्रों को छात्रवृत्ति उनके खाते में भेजेगी.

आपको बता दे बहुत से स्टूडेंट का स्कालरशिप मिल भी चूका है ,जल्द ही आपके खाते में भी स्कालरशिप की धनराशि भेजी जायेगी .

इसे भी जाने :-

ऐसे जाने, आपको स्कालरशिप मिलेगी या नही

UP Scholarship Kab Aayegi 2023-24:-दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है कि इस बार की यूपी स्कालरशिप आपको मिलेगी या नही तो बड़ी आसानी से चेक कर सकते है ,इसके लिए आपको अपना  UP Scholarship Status 2023 2024 Check करना होगा .जो की बड़ा आसान है .

जानकारी के लिए आपको बता दे कि Up Scholarship आपको तभी मिलेगी, जब आपकी स्कालरशिप फ़ार्म जांच में पास हो जाए ,स्कालरशिप जांच करने के कई स्तर होते है ,जिसमे सबसे पहले आपको आवेदन करना होता है ,फिर आपके इंस्टिट्यूट या कालेज से आपके फ़ार्म को farword किया जाता है ,जिसके बाद समाज कल्याण अधिकारी द्वारा उसकी जांच की जाती है ,जिसके उपरान्त आपके खाते में स्कालरशिप और शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि आपके खाते में हस्तांतरित कर दी जाती है . अब बात आती कि Uttar Pradesh scholarship Status 2024 कैसे करे

UP Scholarship Status Kaise Check Kare 2023-24
    • UP Scholarship Status 2023-24  चेक करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश स्कालरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट –scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा
    • जहाँ पर आपको लॉग इन करना होगा
    • लॉग इन करने के लिए आपको Student वाले आप्शन पर क्लिक करके Fresh  login या Renual  Login का आप्शन चुने
    • अगर आपने Fresh आवेदन किया है तो Fresh Login और अगर आपने स्कालरशिप फार्म Renual कराया है तो Renual login का आप्शन चुने
    • मैंने यहाँ पर Fresh  Login का आप्शन चुना है ,Fresh Login चुनने के बाद अपना Claas चुने जैसे कि मैं बीएड कर रहा हु तो मैं Post Matric Other Than Inter के आप्शन पर चुनुँगा .
    • अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा ,जहाँ पर आपको अपना स्कालरशिप का आवेदन संख्या (Registration Number),जन्मतिथि,फिर आवेदन करते समय जो पासवर्ड बनाया था ,वो पासवर्ड डालना होगा ,और सबसे लास्ट में captcha कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा
    यूपी स्कालरशिप स्टेटस कैसे चेक करे 2023आपके सामने कुछ इस तरह से पेज खुलेगा
    यूपी स्कालरशिप स्टेटस कैसे देखें 2023
    यूपी स्कालरशिप स्टेटस कैसे देखें 2023
    • अब आपको स्कालरशिप का स्टेटस जानने के लिए Check Current Status पर क्लिक करना होगा
    • जिसके बाद आपको अगले पेज पर आपके आवेदन की सारी जानकारी दी रहेगी ,जिसमे आप चेक कर सकते है कि आपका स्कालरशिप फ़ार्म किस स्टेट तक पंहुचा हुआ है .
    यूपी स्कालरशिप स्टेटस कैसे देखें 2023
    यूपी स्कालरशिप स्टेटस कैसे देखें 2023
    • आपके कालेज से फारवर्ड किया गया है कि नही ,और आपके आवेदन में कोई गड़बड़ी तो नही है ,सभी जानकारी आप आसानी से चेक कर सकते है .
    • दोस्तों इस तरह अगर आपको आपने आवेदन पत्र में कोई त्रुटि है कि नही चेक कर सकते है ,जैसे आप मेरे आवेदन में देख सकते है यहाँ पर सब कुछ सही है ,अगर आपके आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी नही दिखाई देती है तो आपको समाज कल्याण द्वारा स्कालरशिप जरुर मिलेगी .
स्कालरशिप का पैसा कैसे चेक करे,खाते में पंहुचा कि नही 

UP Scholarship Kab Aayegi 2023 :- अगर आप चेक करना चाहते है कि स्कालरशिप का पैसा आपके खाते में पंहुचा कि नही तो आप इस तरीके से चेक कर सकते है .फिलहाल अगर आपके Bank Account में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो आपके मोबाइल पर maasage आ जाएगा कि आपके खाते में कितना रूपये क्रेडिट हुआ है ,लेकिन अगर आप किन्ही कारणों से बैंक नही जा सकते है और मोबाइल नंबर भी नही जुड़ा है तो आप इस पोस्ट में बतये गए तरीके से घर बैठे चेक कर सकते है कि आपको scholarship का पैसा मिला की नही .

  • इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश सरकार की PFMS Payment की साईट पर जाना होगा
  • PFMS Payment साईट पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
  • अब आपको वहां पहले अपना बैंक का नाम,फिर खाता संख्या उसके बाद दोबारा खाता संख्या टाइप करके ,Word Verifiaction Code लिखकर Search कर दे .
UP Scholarship Kab Tak Aayega 2022 2023
UP Scholarship Kab Tak Aayega 2022 2023
  • आप देखेंगे अगर आपके खाते में कोई पैसा क्रेडिट हुआ  है तो उसकी जानकारी आपकी स्क्रीन पर सबसे निचे दिखाई देगी .
  • आप नीचे स्क्रीन शॉट में देख सकते है

 

  • आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी ,फिर Uttar Pradesh scholarship से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे .ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद …!

आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी ,फिर UP Scholarship Kab Aayegi 2023-24 से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे .ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद …!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.