WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2020 कैसे देखे

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश-भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2020 कैसे देखे

    उत्तर प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी नकल 2020 कैसे देखे

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2020:नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं Up Bhulekh 2020 के बारे में Uttar Pradesh Khasra Khatouni ,Nakal कैसे देखे या किसके नाम कितनी जमीन है, भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2020 कैसे देखे  आप घर बैठे अपनी सारी प्रॉपर्टी जैसे खेत खलिहान जमीन जायदाद की खतौनी की नकल अपने  मोबाइल पर आसानी से देख सकते है .आप घर बैठे जान सकते है कि किसके नाम कितनी जमीन है ,घर बैठे भुलेख खसरा खतौनी देख सकते है

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2020 कैसे देखे
भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2020 कैसे देखे

भूलेख खसरा खतौनी उत्तर प्रदेश 2020 में अपना नाम कैसे देखे

उत्तर प्रदेश  सरकार ने आज सभी योजनाएं ऑनलाइन कर दिए हैं जिसे आज हम लोग घर बैठे अपना सभी काम आसानी से कर सकते हैं अब चाहे आपको ऑनलाइन FIR दर्ज कराना हो या फिर LPG Gas Subsidty Check करनी है या कुछ और या फिर Khasra khatouni की Nakal देखनी हो  ,चाहे  Online विधवा ,वृद्धा  पेंशन चेक करना हो आज घर बैठे  मोबाइल से  सब कुछ संभव है तो  फ़िलहाल दोस्तों आज हम इस पोस्ट में ऑनलाइन  उत्तर प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी खेत का नकल अपने मोबाइल में कैसे देखें  के बारे में जानकारी देने वाले है .
इसे भी जाने :

Bhulekh  Khatouni Uttar Pradesh 2020 Me Name Kaise Dekhe 

कुछ सालो पहले खेत की खतरा खतौनी के लिए हमें लेखपाल या फिर ब्लॉक तहसील में जाना पड़ता था जहां पर भीड़ होने की वजह से काफी समय लगता था और तो और जिनको  खसरा खतौनी इस बात की जानकारी नहीं होती थी  ऐसे लोगो को  खेतो व जमीन जायदाद कि खसरा खतौनी नक़ल निकालने में बड़ी दिक्कत होती थी लेकिन आज के समय सब कुछ online होने कि वजह से घर बैठे खसरा ,खतौनी खेत कि नक़ल भू नक्शा इत्यादि  अपने मोबाइल पर देख सकते है .

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2020 /Bhulekh khatouni Uttar Pradesh 2020 Kaise Dekhe

वर्तमान समय में धोखधड़ी से बचने के लिए  अपने सभी जमीन जायदाद कौन सा खेत किसके नाम पर है कौन सी जमीन किसके नाम पर है और आज इन सब बातो की जानकारी रखना हम सभी के लिए जरुरी हो गया है
अगर आपके पास है कि स्मार्टफोन है तो आप इन सब चीजों की जानकारी आसानी से अपने फोन पर पा सकते हैं
दोस्तों इस के लिए कुछ करना नहीं है बस आपको एक उत्तर प्रदेश सरकारी साइट Up.bhulekh.gov.in पर जाना है वहीं पर आपको अपने खेत खसरा खतौनी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी

यू पी भूलेख खतौनी नाम द्वारा कैसे देखे -स्टेप By स्टेप 
  • पहले Google  में  http://upbhulekh.gov.in  सर्च कीजिए आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • जहा पर आपको खतौनी अधिकार अभिलेख कि नक़ल देखे आप्शन को चुनना है
  • इस आप्शन को चुनने के बाद आपके सामने एक captcha कोड आएगा उसे खाली बॉक्स  में टाइप करके सबमिट कर देना  .
  • आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा .इन सब स्टेप से बचने के लिए आप चाहे  यहां से डायरेक्टली जा सकते हैं
  • सर्च करने के बाद देखेंगे आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस होगा
  • जहां पर आपको अपना जिला चुनना है 
  • जिला चुनने  के बाद  आपको अपना तहसील चुनना है .
  • तहसील चुनने के बाद अपना गाँव का  चुनना है .गाँव का नाम चुनने के लिए गाँव का पहला अक्षर टाइप कीजिये .जैसे मैंने स्क्रीनशॉट में चुना है .
     Khasra khatouni Kaise dekhe
  • देखेगे आप के सामने उस अक्षर के सारे गाँव कि लिस्ट आ जायेगी उसमे अपने गाँव का चुनाव करना है .
  • अपने गाँव को choose करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जिसका image कुछ इस तरह होगा .यह पर आप तीन तरीको से अपनी खतौनी चेक कर सकते है
  •  फ़िलहाल मै यहाँ पर मै आपको खातेदार के नाम द्वारा उसकी खतौनी कैसे चेक करे के बारे में बताऊंगा .यहां  पर मै मानता हु कि न आपको अपना खसरा संख्या मालूम है न ही खता  संख्या .तो हम यहाँ पर नाम द्वारा उस व्यक्ति का नाम सर्च करेंगे .
  • अब खातेदार के नाम द्वारा  खोजे आप्शन पर क्लिक करते है
  • अब जिस व्यक्ति का नाम का खतौनी निकलना है उस व्यक्ति के नाम ,का पहला अक्षर उस पर बने कीबोर्ड से टाइप करेंगे आप चाहे तो पूरा नाम लिख सकते है .
  • अब आप देखेंगे उस व्यक्ति के नाम कि लिस्ट.सामने आ जायेगी अब जिस व्यक्ति कि खतौनी देखनी देखनी है उस   उस पर क्लिक करे .क्लिक करने के बाद उद्धरण देखे पर क्लिक करे
    up bhulekh Khasra khatouni Kaise dekhe
  • अब आपके सामने उस व्यक्ति कि खतौनी सामने आ जाएगी  आप देख सकते है वह खतौनी  किसके किसके नाम पर है .उससे पहले किसके नाम पर था ,वहा किस तारीख़ में उस व्यक्ति करे नाम की गयी ,ये सभी डिटेल्स आप आसानी से देख सकते है .सबसे जरुरी बात यह पर सभी जमीनों कि डिटेल्स हेक्टेयर में होगी .

    up bhulekh Khasra khatouni Kaise dekhe

     

  • दोस्तों इस तरह आप किसी भी व्यक्ति के खसरा खतौनी इत्यादि देख सकते हैं

दोस्तों एक बात यहां और बता दे आप की कोई  प्रॉपर्टी/खेत किसी दूसरे गांव या स्थान से मैं है तो आप उस गाँव का नाम के हिसाब से जिला ,ब्लाक व् गाँव सेलेक्ट करें और इसी तरह उस गाँव या स्थान में आपकी प्रॉपर्टी किसके नाम पर पता चल जाएगी .

दोस्तों आज का यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताइए अगर   अच्छा लगा होतो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछे,हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब जरुर देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद …..!

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.