पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खुलवाये
सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खोले,सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खुलवाएं,सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर,सुकन्या समृद्धि योजना का बैलेंस कैसे चेक करें,पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स,सुकन्या समृद्धि योजना इंटरेस्ट रेट 2020
विषय -सूची
अगर आपके घर में भी कोई छोटी बच्ची है और आप उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है तो आपको केंद्र सरकार की पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पता होना जरुरी है .तो आज हम इस पोस्ट में केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना खाता के बारे जानकारी देंगे .आज हम आपको बतायेंगे कि पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खोले .
आप आपनी बेटी के भविष्य के लिए यानी पढ़ाई-शादी के वक्त एकमुश्त मदद पाने के लिए केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. 10 साल से कम उम्र की बच्ची के लिए उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना एक अच्छी निवेश योजना है. निवेश के इस बेहतरीन विकल्प में पैसे लगाने से आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है. जो लोग शेयर बाजार के जोखिम से दूर रहना चाहते हों और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में गिरते ब्याज दर से परेशान हों, सुकन्या समृद्धि योजना उनके लिए बेहतरीन कदम साबित हो सकती है.
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ,जाने विस्तार से
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी व बेहतरीन बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है. छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है. अभी एसएसवाई में 7.6% फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था जो इनकम टैक्स छूट के साथ है. इससे पहले इसमें 9.2 फीसदी तक कर मुक्त ब्याज भी मिला है. बहुत कम रकम के साथ खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना खाता दरअसल उन परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है जो छोटी-छोटी बचत के जरिये बच्चे की शादी या उच्च शिक्षा के लिए रकम जमा करना चाहते हैं.
जाने कैसे खुलेगा सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट
सबसे पहले आपको सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए डाकघर जाकर फॉर्म लेना होगा.आप चाहे तो बैंक भी जा सकते है ,आपको बता दे सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट डाकघर के अलावा देश के सभी राष्ट्रीयकृत बैंको में भी खुलवा सकते है
इसके लिए बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट होना जरूरी है.
पैरेंट्स के आईडी प्रूफ की भी जरूरत होगी. जिसमें पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट कोई भी डॉक्यूमेंट्स लगा सकते हैं.
अभिभावकों को एड्रस प्रूफ के लिए भी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे. इसमें भी ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल या फिर राशन कार्ड मान्य है.बैंक या पोस्ट ऑफिस से आपके डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा.
अकाउंट खुलने के बाद अकाउंट होल्डर को पासबुक भी दी जाती है.
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 कैसे देखे
- किसान सम्मान निधि का पैसा चेक करना है-इस तरह करे चेक
- आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले-DOB कैसे सही कराये
- बिना पासवर्ड जाने किसी भी मोबाइल की फोटो कैसे देखे
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021
सुकन्या समृद्धि योजना का बैलेंस कैसे चेक करें
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना है ,बस आपको अपने बैंक या डाकघर जाना है ,जहाँ पर आपने सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवाया था ,फिर आपको अपना पासबुक या खाता नंबर देना है ,जिसके बाद आपको
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के नियम
सुकन्या समृद्धि योजना खाता बच्ची के माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा गर्ल चाइल्ड के नाम से उसके 10 साल की उम्र से पहले खोला जा सकता है. इस नियम के मुताबिक एक बच्ची के लिए एक ही खाता खोला जा सकता है और उसमें पैसा जमा किया जा सकता है. एक बच्ची के लिए दो खाता नहीं खोला जा सकता.
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने में कितना पैसा लगेगा
सुकन्या समृद्धि योजना एकाउंट खोलने के लिए 250 रुपये काफी हैं, लेकिन बाद में 100 रुपये के गुणक में पैसे जमा कराये जा सकते हैं. किसी एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये जरूर जमा कराया जाना चाहिए. किसी एक वित्त वर्ष में SSY खाते में एक बार या कई बार में 1.5 लाख रुपये से अधिक जमा नहीं कराया जा सकता.
9 साल की किसी बच्ची के मा सुकन्या समृद्धि योजना खाते में रकम खाता खोलने के दिन से 15 साल तक जमा कराया जा सकता है. 9 साल की किसी बच्ची के मामले में जब वह 24 साल की हो जाये तब तक रकम जमा कराई जा सकती है. बच्ची के 24 से 30 साल के होने तक जब सुकन्या समृद्धि योजना खाता मैच्योर हो जाये, उसमें जमा रकम पर ब्याज मिलता रहेगा.
सुकन्या समृद्धि योजना खाता अकाउंट कब होगा मैच्योर
आपको बता दे बच्ची के 18 साल के होने से पहले आप खाते से पैसे नहीं निकाल सकते. उसके 21 वर्ष के होने पर सुकन्या समृद्धि खाता मैच्योर हो जाएगा. बच्ची के 18 वर्ष के हो जाने पर आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है. मतलब, बच्ची के 18 वर्ष के होने पर 50 फीसदी तक राशि निकाल सकते हैं. अगर दुर्भाग्यवश, बच्ची की मृत्यु हो जाती है तो खाता तुरंत बंद हो जाएगा और खाते में जमा रकम पैरेंट्स को सौंप दी जाएगी. इस अकाउंट का ट्रांसफर भारत में कहीं भी करवाया जा सकता है.
सुकन्या समृद्धि योजना खाते में कौन जमा करा सकता है पैसे
खाते में बच्ची के पैरेंट्स या कोई भी परिवार का सदस्य पैसे जमा करा सकता है. इस खाते पर मिलने वाला ब्याज सालाना जुड़ता है. मतलब, पहले साल मिला ब्याज मूलधन में जुड़ जाएगा और अगले साल ब्याज पर ब्याज यानी कंपाउंडिंग इंट्रस्ट का भी फायदा मिलेगा. जब तक बच्ची 10 साल की नहीं हो जाती तब तक उसके पैरेंट्स ही खाते को ऑपरेट करेंगे. उसके बाद वह खुद भी अकाउंट ऑपरेट कर सकती है. खाता खुलने पर एक पासबुक दी जाएगी, जो बैंक या पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करवाते समय या ब्याज चढ़वाते समय पेश करनी होगी. मैच्योरिटी के समय, खाता बंद करवाते समय भी पासबुक की जरूरत होगी.