हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

Snack Video क्या है,Snack Video से पैसे कैसे कमाये ?

Snack Video से पैसे कैसे कमाये ?

Snack Video क्या है,Snack Video से पैसे कैसे कमाये ? आज कल आपने Youtube,वेबसाइट इत्यादि जगहों पर Snack Video का ऐड जरुर देखा होगा ,आपको बता दे Snack Video एक Short video Creating app है जिसकी मदद से हम Tiktok जैसे video बनाकर उसे Snack Video प्लेटफार्म पर पब्लिश कर सकते है ,तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे कि Snack Video क्या है,Snack Video से पैसे कैसे कमाये ?

Snack Video App क्या है
Snack Video App क्या है

इसके साथ ही जानेंगे कि Snack Video कौन से देश का App है ,तो सबसे पहले जानते है कि Snack Video Kya Hai ?

Snack Video क्या है ,Snack Video से पैसे कमाने का तरीका 

आपने Tiktok,Vigo Video,Helo App,Kwai App,Vmate का नाम तो सुना ही होगा ,जिनकी मदद से लोग  15 सेकंड से लेकर 1 मिनट का Short Video बनाकर उसे पब्लिश करते है,लोग अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखाते है ,इससे Short Video Creater किसी प्रोडक्ट इत्यादि का प्रमोशन करके उन्हें कुछ पैसे भी कमाने का मौके मिल जाते थे .लेकिन हाल में ही सरकार ने हाल में रोक लगा दी है ,क्योकि इन पर भारतीय डाटा को चोरी करने का आरोप लगा था ,जिसके बाद Short Video Creater बहुत परेशान दिखने लगे ,

लेकिन 59 चीनी कंपनियों का App पर रोक लगाने के बाद भारतीय कंपनियां भी अपना खुद का Short Video App बनाना शुरू कर दिया ,जिनमे से एक Snack Video App भी है,Snack video से भी आप Tiktok जैसी Video बनाकर snack video app पर पब्लिश कर सकते है .snack video में भी आपको कई तरह के फ़िल्टर,म्यूजिक,एडिट करने का विकल्प मिल जाते है ,

Snack Video किस देश का App है ?

अब आते है जरुरी बात पर जो प्रत्येक भारतीय जानना चाहता है क्या Snack Video भारतीय App है या क्या Snack Video Indian App है ,Snack video को लेकर सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल यही है Snack Video किस देश का App है ,तो चलिए ये भी जान लेते है ,Snack Video Kwai App से जुड़ा है ,इसके आधार पर हम साफ तौर पर कह सकते है कि Snack video एक चाइना App है ,फ़िलहाल सरकार ने अभी तक इस पर कोई रोक नही लगायी है .न ही इसके ऊपर डाटा चोरी करने का कोई आरोप लगा है .अगर कभी भी कोई ऐसी खबर आती है तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी जायेगी .

Also Read :-

Snack Video पर अकाउंट कैसे बनाये ?

Snack  Video पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है ,आप अपने मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी,फेसबुक आईडी का इस्तेमाल करके Snack Video पर अकाउंट बना सकते है चलिए इसे स्टेप By स्टेप सीख लेते है .

  • Snack  Video पर Account Create करने के लिए सबसे पहले इसे डाउनलोड करना होगा
  • Snack Video Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे 
  • Snack Video Download करने के बाद उसे open करे
  • जहाँ पर आपसे अकाउंट क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा
  • आप अपनी Email Id,Facebook Id,या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके Snack Video पर अकाउंट क्रिएट कर सकते है
  • मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाते समय जब आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे तन आपके मोबाइल नंबर एक OTP जाएगा जिसे अगले स्टेप में डालकर उसे वेरीफाई कर ले इस तरह से  आप Snack Video पर अकाउंट बना सकते है
Snack Video पर Video Uplaod कैसे करे 

Snack Video पर अकाउंट बनाने के बाद ही आप स्नैक विडियो पर विडियो अपलोड कर सकते है ,इसीलिए मैंने पहले ही स्नैक विडियो पर अकाउंट बनाने का तरीका बता दिया है ,अगर आपने स्नैक विडियो पर अकाउंट बना लिया है तो आप बड़ी आसानी से snack विडियो पर video अपलोड कर सकते है .

  • video अपलोड करने के लिए snack video app को ओपन करे
  • फिर प्लस (+) icon पर क्लिक करे
  • उसके बाद आप से कुछ परमिशन मागेगा ,उसे Allow करे
  • अब आप देखेंगे आपका कैमरा चलने लगेगा आप ऊपर की तरफ कुछ फ़िल्टर व आप्शन देख सकते है ,जिसकी मदद से आप अपने video में मजेदार इफ़ेक्ट ,स्पीड और म्यूजिक लगा सकते है .
  • और अगर आपने पहले ही कोई विडियो बनाकर अपनी मोबाइल में रखा है तो Album के आप्शन पर क्लिक करके उस video का चुनाव कर सकते है .
  • फिर ऊपर बने Next बटन पर क्लिक करके उसमे इफ़ेक्ट डाल सकते है .उसकी स्पीड बदल सकते है .
  • दोस्तों इस तरह से आप Snack Video पर Video अपलोड कर सकते है .
Snack Video App से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों अब बारी आती है Snack video से पैसे कमाने की,तो आपको यहाँ पर बता दे Snack Video से आप डायरेक्टली पैसे नही कमा सकते है ,जिस तरह आप Vigo Video,V Mate या Helo App से कमाते थे .यहाँ पर पैसे तो कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास फैन Fallowing होना बहुत जरुरी है ,Snack Video App  से पैसे कमाने के कुछ तरीके है जो मैंने निचे बताये है

Contest Video में भाग लेकर :-Snack video पर समय समय पर कांटेस्ट चलते रहते है,जिनके कुछ नियम रहते है ,आप उन नियमो का Fallow करके विडियो बनाना होगा ,इस तरह से आप कांटेस्ट को जीतकर अच्छे खासे इनाम पा सकते है ,इनाम के रूप में मोबाइल,कार,नकद राशि कुछ भी हो सकती है .

Product का प्रमोशन करके :-जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि किसी भी प्लेट फार्म से पैसे कमाने के लिए आपके पास फैन fallowing होना बहुत जरुरी है ,अगर आपके पास अच्छे खासे Fan Fallowing है तो आप किसी भी Product का प्रमोशन करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है .फिलहाल अभी के लिए स्नैक video app से पैसे कमाने का यही सब तरीका है .

लेकिन Snack Video की पॉपुलैरिटी को देखकर कहा जा सकता है ,आने वाले समय ये Short Video App कमाई के बेहतरीन अवसर उपलब्ध जरुर कराएगा .

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में Snack Video Kya Hai,Snack Video Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने की कोशिस की,आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा ,फिर भी अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद …!

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.