हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

श्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करें-गलती कैसे सुधारे

ई-श्रम कार्ड में सुधार कैसे करे

श्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करें,ई श्रम कार्ड का मोबाइल नंबर,नाम,पता,जन्मतिथि, कैसे बदले या change करे ,E Shram Card Me Sudhar Kaise Kare,E Shram Card Correction Kaise Kare,E Shram Card edit Kaise kareश्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करें

श्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करें

दोस्तों अगर आपने भी ई-श्रम कार्ड आवेदन करते समय गलती कर दी है,और उसे सुधारना चाहते है,करेक्शन करना चाहते है तो आप अपनी गलती मोबाइल से ही घर बैठे सुधार सकते है ,तो आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे कि श्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करें,श्रम कार्ड में करेक्शन कैसे करे,श्रम कार्ड में बैंक अकाउंट नंबर कैसे बदले,श्रम कार्ड को एडिट कैसे करे ,सभी के बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी देंगे .

श्रमिक कार्ड में गलती सुधार कैसे करें.

अगर आपने अपने मोबाइल फ़ोन से ही अपने आप श्रम कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप बड़ी आसानी से गलती सुधार सकते है ,लेकिन अगर आपने किसी जन सेवा केंद्र CSC Center से आवेदन किया है तो थोडा मुश्किल हो सकता है ,लेकिन अगर आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके से आगे बढ़ेंगे तो बड़ी आसानी दे 5 मिनट के अन्दर अपना ई श्रम कार्ड सुधार सकते है .

ई श्रम कार्ड में बैंक अकाउंट नंबर कैसे बदले

दोस्तों अगर आप भी श्रम कार्ड में अपना अकाउंट नंबर नंबर बदलना .चाहते है ,तो बड़ी आसानी से बदल सकते है ,यहाँ तक आपको कोई भी गलत जानकारी जो भी आप को बदलना है ,सब कुछ बड़ी आसानी से बदल सकते है,श्रम कार्ड की सब गलतियां सुधार सकते है,जैसे कि पिता का नाम,पता,बैंक अकाउंट नंबर,सब कुछ .तो चलिए जानते है कि ई श्रम कार्ड में नाम,पता,बैंक अकाउंट नंबर कैसे change करे .

ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करे -नाम,पता,बैंक अकाउंट,जन्मदिन,मोबाइल नंबर

  • दोस्तों यहाँ पर मैं मानता हु आपका E Shram Card बन चूका है अब उसमे आप सुधार करना चाहते है .
  • तो इसके लिए सबसे पहले आपको E- Shram की Official Website –https://eshram.gov.in पर जाना होगा
  • उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह पेज Open होगा ,जहाँ पर आपको Register On e-Shram वाले सबसे ऊपरी कालम के Already  Registered के Update वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा(आप स्क्रीनशॉट देख सकते है )

E Shram Card Download Kaise Kare

 

  • Update के आप्शन पर क्लिक करते ही आपसे आपका Mobile Number माँगा जायेगा (आपको वही Mobile number डालना है जिसके इस्तेमाल से आपने E Shram कार्ड बनवाया था )
  • Mobile Number और Captcha Code डालकर Send OTP के आप्शन के क्लिक करे

E Shram Card Download Kaise Kare

  • Send OTP पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP जाएगा
  • जिसे अगले पेज पर OTP डालकर Verify करना है

E Shram Card Download Kaise Kare

  • अब आपके सामने एक नया पेज Open होगा जहाँ पर आपको अपना Aadhar Card Number डालकर OTP के आप्शन को सेलेक्ट करके Cpatcha Code भरना होता है फिर Submit बटन पर क्लिक करना होता है .
  • अब आपके मोबाइल पर पुनः एक OTP जाएगा जो आपके आधार कार्ड से लिंक होगा
  • उस OTP कोड को डालकर पुनः Verify कीजिये ,मतलब Validate के आप्शन पर क्लिक कीजिये
  • अब आपके सामने आपका आपके आधार कार्ड का फोटो और सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा,
  • आप निचे स्क्रॉल कीजिये और I Agree पर टिक करके Update e-Kyc Information पर क्लिक कीजिये.

E Shram Card Download Kaise Kare

  • लास्ट में आपके सामने दो ऑप्शन आएगा UPDATE PROFILE और DOWNLOAD UAN CARD
  • आपको Update Profile पर क्लिक करना है .

E Shram Card Download Kaise Kare

  • अब जैसे ही Update Profile पर क्लिक करेंगे ,आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर EDIT का आप्शन मिलेगा ,
  • अब आप जिस भी पार्ट में गलती सुधार करना चाहते है ,उसके ऊपर EDIT के बटन पर क्लिक करे ,उसके बाद उसे जो भी बदलना है बदल दे
  • फिर खाली बॉक्स पर टिक लगाकर सबमिट बटन पर क्लिक करे
  • आप देखेंगे आपकी गलती सुधर चुकी होगी
  • इस तरह से आप कोई भी गलती सुधार सकते है .
  • इसके बाद आप उसे Download भी कर सकते है .

आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी ,फिर भी आपका कोई सवाल जवाब है तो कमेंट कीजिये हम आपके सवालो का जवाब जरुर देंगे,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद…….!

 

 

COMMENTS